Bihar Top 10 News: नीतीश ने बिहार से तमिलनाडु भेजी विशेष टीम, नवादा में दो गांव भिड़े
Bihar Top 10 News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तमिलनाडु में बिहारियों से हिंसा के मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम भेजने का आदेश दिया है। बिहार से स्पेशल टीम शनिवार को तमिलनाडु रवाना होगी। नवादा जिले के रजौली में छेड़खानी का विरोध करने पर दो गांवों के बीच संघर्ष हो गया। फायरिंग में दो लोगों के घायल होने की खबर है। जातीय गणना की लिस्ट में 11 और जातियों को जोड़ा गया है। होली के मौके पर हुड़दंगियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस मुख्यालय ने सभी थानों को अलर्ट जारी किया है। शनिवार 4 मार्च को बिहार की 10 बड़ी खबरें यहां पढ़ें-
आज बिहार से तमिलनाडु जाएगी विशेष टीम, नीतीश ने दिए आदेश
तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ हिंसा मामले पर नीतीश सरकार ने एक स्पेशल टीम वहां भेजने का फैसला लिया है। दो आईएएस और एक आईपीएस अधिकारियों की एक टीम शनिवार को तमिलनाडु जाएगी और वहां प्रभावित इलाकों में फंसे मजदूरों से बात करके उन्हें सुरक्षित वापस लाने की कार्यवाही करेगी। साथ ही तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ बुरा बर्ताव हो रहा है या नहीं, इसकी भी जांच की जाएगी। पूरी खबर पढ़ें।
जातीय गणना की लिस्ट में 11 और जातियों के नाम शामिल
बिहार में अब 215 जातियों के आधार पर जाति आधारित गणना होगी। पहले चरण में 204 जातियों की सूची के आधार पर गणना की गई थी लेकिन दूसरे चरण की गणना शुरू होने के पहले कुछ जातियों ने सूची में नाम शामिल नहीं होने पर आपत्ति दर्ज कराई थी, इसलिए 11 और जातियों का नाम भी सूची में शामिल कर लिया गया है। नई सूची में जिन जातियों को शामिल किया गया है, उनमें बंगाली, खत्री, धरामी, सुतिहर, नवेसूद, भूमिज, माड़वाडी, बहेलिया, रस्तोगी और केवानी दर्जी (हिंदू) उप नाम श्रीवास्तव, या लाला या लाल शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ें।
नवादा में छेड़छाड़ के बाद दो गांवों के बीच झड़प, जमकर फायरिंग में दो घायल
नवादा जिले के रजौली में दो गांवों के लोगों के बीच संघर्ष देखने को मिला है। रजौली थाना इलाके की अमवां पंचायत में बड़हर गांव की युवतियों और महिलाओं से कुछ युवकों ने छेड़छाड़ की। जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो वे भड़क गए। इसके बाद दोनों गुटों में झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि जमकर गोलीबारी हुई है, जिसमें दो लोग जख्मी हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शराब माफिया के ठिकानों पर बिहार समेत 5 राज्यों में छापे, ईडी को मिले अहम सुराग
ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की विशेष टीम ने राष्ट्रीय स्तर के शराब माफिया सुनील भारद्वाज और दोरजी फुंसो खेरमे के साथ इनके मुख्य गुर्गों के बिहार समेत पांच राज्यों में आठ ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हिमाचल और अरुणाचल प्रदेश में छापेमारी हुई। इनके ठिकानों से विदेश में फ्लैट, मकान, वित्तीय लेनदेन से जुड़े सैकड़ों सुराग मिले हैं। सुनील और दोरजी को पिछले साल मद्य निषेध इकाई ने गिरफ्तार किया था। पूरी खबर पढ़ें।
Holi 2023: होली पर हुड़दंग किया तो खैर नहीं! बिहार पुलिस का सभी थानों को अलर्ट
बिहार में होली के मौके पर सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। सभी थानों को अलर्ट करने के साथ ही तमाम रैंक के पुलिस कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। यह जानकारी एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार ने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि होली के पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर सभी जिलों को निर्देश दे दिए गए हैं। सभी थानों को शांति समिति की बैठक करने के लिए कहा गया है। सभी जिलों को खासतौर से निर्देश दिया गया कि किसी संवेदनशील या विवादित स्थल पर होलिका दहन का आयोजन नहीं हो। पूरी खबर पढ़ें।
बिहार में अलग-अलग रंग दिखा रहा मौसम
बिहार में मार्च महीना शुरू होते ही मौसम अलग-अलग रंग दिखा रहा है। राज्य के दक्षिणी हिस्सों में तापमान में बढ़ोतरी से तेज गर्मी का एहसास होने लगा है। वहीं उत्तरी भागों के कुछ जिलों में तापमान में गिरावट आई है। राज्य में फिलहाल बारिश का कोई अलर्ट नहीं है। होली के दौरान प्रदेश में मौसम साफ और सामान्य रहने के आसार हैं। पूरी खबर पढ़ें।
पटना: NMC के डॉक्टर संजय कुमार अब भी लापता, नहीं लगा कोई सुराग
पटना पुलिस अभी तक नालंदा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर संजय कुमार का पता नहीं लगा पाई है, जो बुधवार रात से लापता हो गए थे और गुरुवार को पटना में महात्मा गांधी सेतु से दो सेल फोन और एक डायरी के साथ उनकी कार बरामद की गई थी। पुलिस के मुताबिक, संस्थान में फार्माकोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉक्टर संजय कुमार कॉलेज का निरीक्षण करने के लिए जा रहे थे, इसी दौरान वो लापता हो गए। पूरी खबर पढ़ें।
पटना के नए SSP बने राजीव मिश्रा, DIG मानवजीत ढिल्लो को नई पोस्टिंग
पटना के पुलिस प्रशासन में बड़ा बदलाव हुआ है। 2010 बैच के IPS राजीव मिश्रा को पटना का नया एसएसपी बनाया गया है। पटना के वर्तमान एसएसपी मानवजीत सिंह ढ़िल्लो का प्रमोशन हो चुका है। वे डीआईजी बन चुके हैं लेकिन अभी भी पटना एसएसपी के ही प्रभार में थे। पूरी खबर पढ़ें।
स्पाइसजेट की दिल्ली-पटना फ्लाइट में गड़बड़ी, वाराणसी में आपात लैंडिंग
दिल्ली से उड़ान भरने के बाद हवा में ही ब्रेक में गड़बड़ी होने की वजह से स्पाइसजेट की दिल्ली-पटना- दिल्ली उड़ान वाराणसी डायवर्ट हो गई। फ्लाइट एसजी 8721 शुक्रवार सुबह करीब 8.30 बजे पटना लैंड करने वाली थी। विमान दिल्ली से उड़ान भरने के बाद आरा तक आ चुकी थी। एटीसी ने भी रनवे पर उतरने की अनुमति दे दी थी। लेकिन इसी बीच पायलट को ब्रेक में कुछ तकनीकी खराबी का एहसास हुआ। पटना का रनवे छोटा होने की वजह से पायलट ने निर्णय बदला और फ्लाइट को वाराणसी ले जाने का निश्चय किया। पूरी खबर पढ़ें।