Bihar Top 10 News: नीतीश कैबिनेट की 24 एजेंडों पर मुहर, शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी

12
Bihar Top 10 News: नीतीश कैबिनेट की 24 एजेंडों पर मुहर, शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी

Bihar Top 10 News: नीतीश कैबिनेट की 24 एजेंडों पर मुहर, शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी

Bihar Top 10 News: सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंगलवार को 24 एजेंडों पर मुहर लगाई गई है। बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है, 15 जून से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। नवादा में दो बदमाशों ने पेट्रोल पंप संचालक से 10 लाख रुपये लूट लिए। मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया और मधुबनी में अलग-अलग सड़क हादसों में मंगलवार को पांच लोगों की जान चली गई। बीपीएससी शिक्षक बहाली का विज्ञापन कभी भी जारी कर सकता है। पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी देने वालाे शख्स को सहरसा से गिरफ्तार कर लिया गया है। पूर्णिया में लग्जरी गाड़ी से बकरी चुराने का मामला सामने आया है। सीतामढ़ी में एक सिरफिरे आशिक ने लड़की पर चाकू से हमला कर दिया। 30 मई 2023 की 10 बड़ी खबरें यहां पढ़िए-

BPSC शिक्षक बहाली का विज्ञापन जारी, 15 जून से ऑनलाइन आवेदन

बिहार में सरकारी शिक्षक बनने का सपना संजोए लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने सातवें चरण की शिक्षक बहाली का विज्ञापन जारी कर दिया है। मंगलवार 30 जून को जारी हुए नोटिफिकेशन के मुताबिक बिहार के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से 12 तक शिक्षकों के कुल 1 लाख 70 हजार 461 पदों पर भर्ती की जाएगी। शिक्षक बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 जून 2023 से शुरू होगी। पूरी खबर पढ़ें।

नीतीश कैबिनेट की बैठक में 24 एजेंडों को मिली मंजूरी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 24 एजेंडों पर मुहर लगाई गई। राज्य में शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन कराने के लिए 1218 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जेलों को सुदृढ़ बनाने के लिए 238 अतिरिक्त लिपिक भर्ती किए जाएंगे। साथ ही एएनएम का कैडर अब राज्य स्तरीय होगा, नर्सों की बहाली लिखित परीक्षा के आधार पर की जाएगी।

नवादा में पेट्रोल पंप संचालक से 10 लाख की लूट

नवादा में पेट्रोल पंप संचालक से बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। बाइक पर आए दो हथियारबंद बदमाशों ने कादिरगंज-रोह रोड पर पीड़ित से 10 लाख रुपये लूट लिए। कादिरगंज पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। लुटेरों की तलाश जारी है।

सिरफिरे आशिक ने लड़की को चाकू से गोदा; शरीर पर 12 जख्म

सीतामढ़ी जिले के बथनाहा प्रखंड क्षेत्र की दिग्घी पंचायत के हरिबेला गांव के सिरफिरे चंदन ने शादी से इनकार करने पर लड़की को चाकू से गोदकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। हमले के दौरान आरोपी चंदन उसे शादी से इनकार करने पर सजा देने की बात कहता रहा। आरोपी लड़की के गांव का ही है। लड़की के चिल्लाने पर सिरफिरा वहां से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि छटपटा रही लड़की की मदद को कोई आगे नहीं आया। लोग खड़े होकर मूकदर्शक बने रहे। पीड़िता की हालत गंभीर है। पूरी खबर पढ़ें।

अलग-अलग सड़क हादसे में इंजीनियर समेत 5 की मौत

मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया और मधुबनी में अलग-अलग सड़क हादसों में मंगलवार को एक इंजीनियर समेत पांच लोगों की मौत हो गई। मुजफ्फरपुर में ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर पर मझौली चौक के पास ट्रक ने बाइक को रौंद दिया, दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। मोतिहारी में ट्रैक्टर की टक्कर के बाद बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। बेतिया-बगहा हाइवे पर बस ने बाइक को चपेट में ले लिया, जिससे एक की मौत हो गई। मधुबनी के घोघरडीहा में गाड़ी के डिवाइडर से टकरा कर खाई में गिरने से इंजीनियर की मौत हो गई।

जून में जमेगा रंग, विपक्षी मीटिंग के बाद BJP की 4 रैली, एक में PM मोदी भी

बिहार में जून में राजनीति का रंग जमेगा। पहले 12 जून को पटना में जेडीयू के सर्वोच्च नेता नीतीश कुमार की मेजबानी में देश भर के भाजपा विरोधी दल 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकता पर मंथन करेंगे। फिर नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बिहार बीजेपी राज्य में चार बड़ी रैलियां करेगी जिसमें एक रैली प्रधानमंत्री मोदी की होगी। बाकी तीन रैलियों में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत अन्य बड़े नेता हिस्सा लेंगे और एक तरफ मोदी सरकार के 9 साल के काम का हिसाब देंगे तो दूसरी तरफ नीतीश और महागठबंधन पर हमला बोलेंगे। पूरी खबर पढ़ें।

शिक्षक बहाली का विज्ञापन कभी भी हो सकता है जारी, सिलेबस को लेकर आई बड़ी खबर

बिहार में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है। शिक्षक बहाली 2023 का विज्ञापन आज-कल में कभी भी जारी हो सकता है। विज्ञापन जारी होने के 15 दिनों के बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। शिक्षक भर्ती के सिलेबस को लेकर भी बड़ी खबर आई है। बताया जा रहा है कि शिक्षक बहाली परीक्षा के सिलेबस में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है। पुराने सिलेबस के आधार पर ही परीक्षा ली जाएगी। पूरी खबर पढ़ें।

लग्जरी गाड़ी से बकरियों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

बिहार में लग्जरी गाड़ी से बकरियां चोरी करने का मामला सामने आया है। पूर्णिया जिले में बकरी चोर गिरोह सक्रिय होने से लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है। बकरी चोर देर रात अंधेरे में स्कॉर्पियो जैसी लग्जरी गाड़ी और बाइक से आते हैं और बकरियां चुराकर फरार हो जाते थे। धमदाहा प्रखंड के हरिन पोल तारोनी मुस्लिम टोला में पिछले हफ्ते ऐसी ही एक वारदात हुई, जो कि सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज देखकर लोग हैरान हैं। फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। पूरी खबर पढ़ें।

पटना जंक्शन को उड़ाने की धमकी देने वाला सहरसा से गिरफ्तार

पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को सहरसा जिले के बैजनाथपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। धमकी मिलने के बाद पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया था। टीम ने लोकेशन ट्रेस कर आरोपी का पता लगाया और मंगलवार देर रात ही गिरफ्तार कर पटना ले जाया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी पूर्व सैनिक है, उसके पिता भी सीआरपीएफ में काम कर चुके हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

अमृतसर से वैष्णो देवी जा रही बस खाई में गिरी, बिहार के 10 की मौत; सीएम नीतीश ने जताया दुख

जम्मू कश्मीर में एक भीषण सड़क हादसे में बिहार के 10 लोगों की मौत हो गई। हालांकि जम्मू प्रशासन की ओर से अभी तक 8 मौत की पुष्टि की गई है। बस अमृतसर से कटरा जा रही थी। जम्मू में  नेशनल हाइवे पर झज्जर कोटली के पास यह बस एक पुल के नीचे खाई में गिर गई। गहरी खाई में गिरने से बस के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 10 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कई लोग घायल हैं जिन्हें स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जम्मू प्रशासन और सीआरपीएफ की टीम की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। अब पूरी खबर पढ़ें।

कहां छिपे हैं बीजेपी MLA राजू सिंह? गिरफ्तारी एक्शन तेज; भाजपा विधायकों ने सरकार पर लगाया यह आरोप

राजद नेता तुलसी राय के अपहरण के मामले में फरार चल रहे साहेबगंज के विधायक डॉ. राजू सिंह के भाजपा शासित राज्य में होने की पुलिस को आशंका है। इसके लिए उत्तर प्रदेश व हरियाणा पुलिस से संपर्क साधा गया है। विधायक का मोबाइल लगातार बंद रहने के कारण पुलिस की सर्विलांस टीम लोकेशन नहीं ले पा रही है। उनका अंतिम लोकेशन उत्तर प्रदेश बताया गया है। इधर, भाजपा विधायक अशोक सिंह के नेतृत्व में भाजपा नेताओं का शिष्टमंडल आईजी, डीएम व एसएसपी से मिला। अब पूरी खबर पढ़ें।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News