Bihar Top 10 News: नीतीश कैबिनेट की स्पेशल मीटिंग, हो सकता है बड़ा ऐलान, राज्य में चार हाजर के पार डेंगू के केस

16
Bihar Top 10 News: नीतीश कैबिनेट की स्पेशल मीटिंग, हो सकता है बड़ा ऐलान, राज्य में चार हाजर के पार डेंगू के केस

Bihar Top 10 News: नीतीश कैबिनेट की स्पेशल मीटिंग, हो सकता है बड़ा ऐलान, राज्य में चार हाजर के पार डेंगू के केस

Bihar Top 10 News: नीतीश सरकार की आज स्पेशल कैबिनेट मीटिंग होगी। जिसमें कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। बताया जा रहा है नियोजित शिक्षकों राज्यकर्मी का दर्जा देने पर विचार किया जा सकता है। गया में नहाने के दौरान 3 बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। जिसमें दो सगी बहनें थी। कटिहार करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं बिहार में डेंगू के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। मुजफ्फरपुर में डेंगू से दूसरी हो गई। बिहार में झमाझम बारिश का दौर आज थमने वाला है। 25 सितंबर 2023 की बिहार की 10 बड़ी खबरें पढ़िए

नीतीश कैबिनेट की स्पेशल बैठक आज, शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मिलेगा या कुछ और?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कैबिनेट की विशेष बैठक बुलाई है। इसमें कुछ अहम फैसला लिए जाने की चर्चा है। बताया जा रहा है कि नीतीश सरकार कैबिनेट बैठक में शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जी देने पर फैसला ले सकती है। साथ ही इसमें जातीय गणना की रिपोर्ट जारी किए जाने पर भी बात हो सकती है। आमतौर पर कैबिनेट की बैठक मंगलवार को होती है, लेकिन इस बार यह एक दिन पहले आयोजित की जा रही है। इसलिए राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है।अब पूरी खबर पढ़िए


राज्यपाल नहीं बन रहा, आरा से लोकसभा चुनाव लड़ूंगा; मोदी के मंत्री आरके सिंह ने ठोकी ताल

लोकसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है टिकट दावेदारी को लेकर नेताओं के बीच गहमागहमी शुरू हो गई है। बिहार में बीजेपी कुछ सीटों पर पुराने नेताओं का टिकट काटकर नए चेहरे को मौका सकती है। इस बीच केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने बयान दिया है कि वे आरा लोकसभा सीट से ही 2024 का चुनाव लड़ेंगे। साथ ही उन्होंने खुद को राज्यपाल बनाए जाने की अटकलों को भी खारिज कर दिया और कहा कि उनके बारे में फैसला कोई और नहीं ले सकता है।अब पूरी खबर पढ़िए


नियोजित शिक्षकों को मिले राज्यकर्मी का दर्जा, BPSC शिक्षकों के बराबर मिले वेतन: सम्राट चौधरी                                                                                                                                    प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि शिक्षकों के मामले में सरकार को झुकना पड़ेगा। उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा देना होगा तथा उन्हें वही वेतनमान देना होगा जो बीपीएससी से बहाल शिक्षकों को मिलेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार बर्बाद हो रहा है। कानून का राज समाप्त हो गया है। भ्रष्टाचार चरम पर है। सभी मामलों में भाजपा को संघर्ष करना पड़ रहा है। जातीय सर्वेक्षण में भी भाजपा का समर्थन रहा है। मैं मुख्यमंत्री से बार-बार कहना चाहता हूं कि रिपोर्ट जल्द जारी कीजिए। सरकार रिपोर्ट जारी नहीं कर रही है।

गया में नदी में डूबने से 3 बच्चियों की मौत, मृतकों में दो सगी शामिल

 

गया जिले के डोभी प्रखंड के अंतर्गत पिड़ासीन गांव में रविवार को दो बच्चियों समेत एक किशोरी निरंजना नदी में डूब गईं। तीनों डूबने वाली बच्चियों में एक का शव ग्रामीणों ने नदी में खोजकर बरामद कर लिया, जबकि दो अन्य बच्चियों की तलाश जारी है। डूबने वालीं तीन बच्चियों में दो सगी बहने हैं, जबकि एक अन्य उसी गांव की बच्ची है। ये तीनों बच्चियां मोहनपुर थाना क्षेत्र के चौआरी घाट के निकट बने गड्ढे में नहाने गई थी, तभी यह हादसा हुआ। वहीं सीतामढ़ी के लालबकेया नदी में नहाने के दौरान दो किशोर डूब गए। एसडीआरएफ की टीम ने भी मौके पर पहुंच तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।

कटिहार में करंट से 2 की मौत, बहू को बचाने में ससुर और किराएदार छात्र की गई जान

कटिहार जिले के नगर थाना क्षेत्र के बैगना सत्संग मंदिर नहर के समीप बिजली के करंट लगने से मकान मालिक उमाशंकर चौधरी (77) और किराएदार कदवा थाना क्षेत्र के रौनिया मलिकपुर निवासी नीरज कुमार विश्वास (22) की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। नगर थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया इस मामले में आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन प्राप्त होने पर यूडी केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी

अब पूरी खबर पढ़िए

बिहार में महादलित महिला के साथ दरिंदगी, दबंगों ने नंगा कर पीटा; मुंह में किया पेशाब

राजधानी पटना से सटे खुसरुपुर के मौसिमपुर गांव में महादलित महिला के साथ दरिंदगी की घटना सामने आई है। 15 सौ रुपये का ब्याज नहीं चुकाने का आरोप लगाते हुए शनिवार की रात गांव के दबंग महिला को जबरन अपने घर ले गए। वहां दबंग और उसके आदमियों ने 30 वर्षीया महिला को नंगा कर लाठी-डंडे से पीटा। इसके बाद दबंग ने अपने बेटे से महिला के मुंह में पेशाब करवा दिया।अब पूरी खबर पढ़िए


सास-बहू ने एक साथ दी महापरीक्षा, राज्यभर में 4 लाख 66 हजार महिलाएं हुईं शामिल

बिहारशरीफ में महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा जिले के 105 केंद्रों पर रविवार को ली गयी। राणाबिगहा मध्य विद्यालय परीक्षा केन्द्र पर सास-बहू ने एक साथ पोते व बेटे के स्कूल में महापरीक्षा दी। एक परिवार की चार बहुएं परीक्षा देने पहुंची थीं। राज्य में चार लाख 66 हजार नवसाक्षर महिलाओं ने रविवार को बुनियादी साक्षरता परीक्षा दी है। इनमें दलित, महादलित, अल्पसंख्यक और अतिपिछड़ा समुदाय की महिलाएं शामिल हैं। राज्यभर में 6423 परीक्षा केंद्रों पर इनकी परीक्षा हुई। 

नेचर सफारी राजगीर में उमड़ा लालू यादव का प्रकृति प्रेम,  शेर-भालू-हिरण देख  रोमांचित हुए RJD चीफ 

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रविवार को राजगीर पहुंचे। लालू के साथ उनके बड़े बेटे व बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव भी मौजूद थे। लालू ने जू सफारी और नेचर सफारी का भ्रमण किया। सीएम नीतीश कुमार लालू यादव के साथ मुलाकात करने राबड़ी आवास पर गए थे। पर राजगीर का प्रोग्राम होने की वजह से उनकी मुलाकात राजद सुप्रीमो से नहीं हो सकी। लालू प्रसाद ने राजगीर में भगवान बुद्ध की पूजा भी की। अब पूरी खबर पढ़िए

कहीं झमाझम बारिश तो कहीं उमस भरी गर्मी, देखें बिहार में आज का मौसम पूर्वानुमान

बिहार में झमाझम बारिश का दौर सोमवार से थमने वाला है। मौसम विभाग ने सीमांचल में सोमवार को भारी बारिश की चेतावानी जारी की है। इसके अलावा अन्य इलाकों में बारिश की गतिविधियां कम होने लगेंगी। राजधानी पटना समेत अन्य शहरों में मौसम सामान्य होने से तापमान में बढ़ोतरी का अनुमान है। ऐसे में लोगों को गर्मी सता सकती है। सोमवार को राज्य में कहीं तेज बारिश तो कहीं उमस भरी गर्मी का सितम देखने को मिलेगा।

अब पूरी खबर पढ़िए

बिहार में थम नहीं रहा डेंगू का प्रकोप, 24 घंटे में 289 नए मरीज मिले; मुजफ्फरपुर में दूसरी मौत

बिहार में डेंगू मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में राज्य में डेंगू के 289 नए मरीज मिले। इस महीने डेंगू मरीजों के मिलने की संख्या चार हजार पार कर 4182 हो गई। इस साल अब तक 4457 डेंगू मरीज मिल चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पटना में सबसे अधिक 100 मरीज मिले। इसके बाद भागलपुर में 19, मुंगेर में 18, बांका में 17 और बेगूसराय व सारण में 15-15 मरीज मिले। इस बीच मुजफ्फरपुर जिले में डेंगू से दूसरी मौत हो गई।

अब पूरी खबर पढ़िए

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News