Bihar Top 10 News: नीतीश के लालकिले वाले पोस्टर पर सियासत, सासाराम में फिर आगजनी की कोशिश

14
Bihar Top 10 News: नीतीश के लालकिले वाले पोस्टर पर सियासत, सासाराम में फिर आगजनी की कोशिश

Bihar Top 10 News: नीतीश के लालकिले वाले पोस्टर पर सियासत, सासाराम में फिर आगजनी की कोशिश


Bihar Top 10 News Today: बिहार में रामनवमी पर शुरू हुई हिंसा की आग अभी पूरी तरह बुझी नहीं है। सासाराम में आज फिर से एक जगह पर आग लगाने की कोशिश की गई। वहीं, बिहारशरीफ में आज से दुकानें खुल रही हैं लेकिन इंटरनेट पर पाबंदी जारी रहेगी। सीएम नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है। नीतीश का लाल किले के साथ वाले पोस्टर पर भी राजनीति गर्म है। अमित शाह की रैली के बाद जेडीयू और बीजेपी नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी हो रही है। छपरा और आरा में शराब पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। मंगलवार 4 अप्रैल 2023 को बिहार की 10 बड़ी खबरें-

बिहार में शराब तस्करों की दबंगई! आरा के बाद छपरा में पुलिस पर हमला

बिहार में शराब तस्करों की दबंगई थमने का नाम नहीं ले रही है। भोजपुर के बाद छपरा में भी उत्पाद पुलिस की टीम पर हमला हुआ है। मशरक थाना इलाके में शराब केस में दो लोगों को पकड़ने पहुंची टीम पर परिजन ने हमला बोल दिया। इसके बाद एक जवान को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। आरा में भी सोमवार को शराब तस्करों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ। पूरी खबर पढ़ें।

बिहारशरीफ में आज से खुलेंगी दुकानें, इंटरनेट पर पाबंदी जारी

बिहारशरीफ में रामनवमी पर हुई हिंसा के बाद स्थिति सामान्य होने लगी है। डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि मंगलवार से सुबह से दोपहर दो बजे तक दुकानें खुलेंगी। शहर में चार अप्रैल तक धारा 144 लागू रहेगी। इंटरनेट सेवा भी मंगलवार तक बंद रहेगी। हालात के आधार पर इसे जारी रखने का निर्णय लिया जाएगा। पूरी खबर पढ़ें।

सासाराम में फिर तनाव बढ़ा

सासाराम में एक बार फिर माहौल तनावपूर्ण हो गया है। शहर में एक जगह पर शरारती तत्वों ने आग लगाने की कोशिश की। स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाई गई। मौके पर डीएम-एसपी पहुंचे हैं। घटनास्थल से केरोसिन लगा कपड़ा बरामद हुआ है।

भागलपुर में भी माहौल खराब करने की कोशिश, नाबालिग लड़कों ने लगाए नारे

भागलपुर में भी माहौल खराब करने की कोशिश की गई है। जिले के बड़ी खंजरपुर में एक धार्मिक स्थल के पास सोमवार रात नाबालिग लड़कों ने कुछ नारेबाजी कर दी। इससे इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। वहां मौजूद लोगों ने उनमें से एक को पकड़ लिया और पुलिस को खबर कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लड़के को पकड़कर ले गई। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पूरी खबर पढ़ें।

दो बच्चों संग मां ने पीया जहर, फिर गला रेता; एक की मौत

सुपौल जिले के नदी थाना क्षेत्र की कदमाहा पंचायत के मझौरा गांव में एक मां ने अपने दो बच्चों के साथ खुदकुशी का प्रयास किया। उसके बाद दरभंगा ले जाने के दौरान चार वर्षीय वैष्णवी कुमारी ने दम तोड़ दिया। जबकि मां-बेटा का इलाज दरभंगा में चल रहा है और दोनों खतरे से बाहर हैं। नदी थाना पुलिस ने अस्पताल में भर्ती महिला की सास प्रमिला देवी को हिरासत में लिया है। पूरी खबर पढ़ें।

तय समय सीमा में परीक्षा लें व रिजल्ट जारी करें, राज्यपाल का बिहार के वाइस चांसलरों को निर्देश

बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को परीक्षा का आयोजन एवं परीक्षाफल का प्रकाशन तय समय-सीमा के भीतर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। सोमवार को राजभवन में उन्होंने बिहार के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में एक ही समय सारण के अनुरूप एक साथ परीक्षाओं के आयोजन एवं परीक्षाफल के प्रकाशन हेतु प्रयास करें। पूरी खबर पढ़ें।

नीतीश के बिना परेशान हैं अमित शाह, जेडीयू के विजय चौधरी का दावा

वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बेचैनी वाली भाषा बोल रहे हैं। बार-बार ये बोलना कि जदयू से गठबंधन नहीं होगा, दरवाज़े बंद हैं, दिखाता है कि नीतीश कुमार के बिना काम नहीं चलने वाला। अमित शाह नीतीश कुमार की जरूरत महसूस कर रहे हैं। पत्रकारों के इस सवाल पर कि क्या जदयू फिर भाजपा के साथ जाएगा, विजय चौधरी ने कहा कि कौन जानता है। नीतीश कुमार जी तो बराबर साफ कर चुके हैं, इस तरह की कोई बात नहीं है। पूरी खबर पढ़ें।

2024 की लड़ाई पोस्टर पर आई: पटना में लालकिले के साथ नीतीश कुमार के पोस्टर

नवादा की रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नीतीश कुमार पर दिए गए बयान का जवाब जेडीयू ने पोस्टर के जरिए दिया है। रविवार को रैली में शाह ने कहा था कि नीतीश कुमार का प्रधानमंत्री बनने का सपना अधूरा रह जाएगा। क्योंकि पीएम पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है। लेकिन अब जदयू ने पटना की सड़कों पर पोस्टर लगाए हैं। जिसमें नीतीश कुमार लालकिले के साथ दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर में लिखा है देश आपका इंतजार कर रहा है। पूरी खबर पढ़ें।

क्या बिहार में लौट रहा है 90 के दशक का दौर? 13 दिन में रंगदारी के 6 बड़े मामले

बिहार की कानून-व्यवस्था सवालों के घेरे में है। रामनवमी और चैती दुर्गा के जुलूस के दौरान पहले सासाराम, फिर बिहारशरीफ और बाद में गया में आगजनी और हिंसा की वारदातों ने बीजेपी को नीतीश कुमार की सरकार और बिहार पुलिस पर सवाल उठाने का भरपूर मौका दिया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार पहुंचे तो इस माहौल को महागठबंधन और नीतीश पर हमले के अवसर में बदलने में कोई रियायत नहीं दी। लेकिन इस बीच एक चौंकाने वाली चीज दिखी है। मार्च के आखिरी दो हफ्ते से अब तक बिहार के अलग-अलग जिलों में रंगदारी मांगने के 6 बड़े मामले दर्ज हुए हैं। पूरी खबर पढ़ें।

ताजिया पर कोई पत्थर नहीं बरसता पर रामनवमी जुलूस पर बरसता है, विजय सिन्हा का आरोप

सासाराम और बिहारशरीफ में हुए उपद्रव को लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि ताजिया पर कोई पत्थर नहीं बरसता पर रामनवमी जुलूस पर बरसता है। विजय सिन्हा ने विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी से मांग की है कि घटनास्थल पर सर्वदलीय टीम भेजें। यह टीम पूरे मामले की समीक्षा करेगी। उन्होंने कहा कि पांच अप्रैल तक सर्वदलीय टीम नहीं भेजने पर निर्णय नहीं होता है तो भाजपा की टीम घटना स्थलों पर जाएगी। पूरी खबर पढ़ें।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News