Bihar Top 10 News: नई भर्ती नियमावली के खिलाफ शिक्षकों का विधानसभा घेराव, सदन में आज भी हंगामे के आसार

5
Bihar Top 10 News: नई भर्ती नियमावली के खिलाफ शिक्षकों का विधानसभा घेराव, सदन में आज भी हंगामे के आसार

Bihar Top 10 News: नई भर्ती नियमावली के खिलाफ शिक्षकों का विधानसभा घेराव, सदन में आज भी हंगामे के आसार

Bihar Top 10 News Today: बिहार के नियोजित शिक्षक नई भर्ती नियमावली के विरोध में आज पटना में विधानसभा घेराव करेंगे। विधानमंडल के मॉनसून सत्र का आज दूसरा दिन है, जिसके हंगामेदार रहने के आसार हैं। गया में स्कूल वैन और पिकअप की टक्कर में 10 बच्चे घायल हो गए हैं। मौसम विभाग ने आज सीमांचल और उत्तर बिहार के 9 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। उत्तर भारत में भारी बारिश की वजह से बिहार से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द की गई हैं। मंगलवार 11 जुलाई 2023 को बिहार की 10 बड़ी खबरें यहां पढ़ें-

मॉनसून सत्र का दूसरा दिन भी हंगामेदार होने के आसार, BJP का ये है प्लान

आज बिहार विधान मंडल का दूसरा दिन है। संभावना जताई जा रही है कि सदन का दूसरा दिन भी हंगामेदार होगा। विपक्षी दल भाजपा की ओर से कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी की गई है। इनमें तेजस्वी यादव का इस्तीफा एक इंपॉर्टेंट पॉइंट्स है। बीजेपी ने पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को इसके लिए हथियार बनाया है।  लैंड फॉर जॉब मामले में तेजस्वी यादव को आरोपी करार देते हुए सीबीआई ने राउज एवेन्यूज कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दिया है। पूरी खबर पढ़ें।

शिक्षकों का पटना में आज प्रदर्शन, विधानसभा घेराव करेंगे

नीतीश सरकार द्वारा लाई गई नई शिक्षक भर्ती नियमावली के खिलाफ टीचर्स आज बड़ा प्रदर्शन करेंगे। राज्यभर से नियोजित शिक्षक पटना में जुट रहे हैं, जो विधानसभा घेराव करेंगे। पिछले हफ्ते राजभवन घेराव के दौरान डोमिसाइल नीति हटाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच झड़प हुई थी।

विपक्षी दलों की बेंगलुरु मीटिंग के बाद पटना में भोज देंगे लालू यादव

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बेंगलुरु में प्रस्तावित विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं की बैठक के बाद भोज का आयोजन करेंगे। यह भोज पटना में होने की संभावना है। इसकी वजह भी बहुत खास है। बताया जा रहा है कि लालू यादव अपनी पोती एवं डिप्टी सीएम तेजस्वी की बेटी कात्यायनी के जन्म के उपलक्ष्य में इस भोज का आयोजन करेंगे। इसमें आरजेडी के सभी विधायक और विधान पार्षद शामिल होंगे। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत महागठबंधन के शीर्ष नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ें।

तीन दिन होगी अति भारी बारिश, मौसम विभाग का 9 जिलों में अलर्ट

बिहार में मॉनसून के धीमे पड़ने से दक्षिण बिहार के कुछ इलाकों में गर्मी बढ़ी है। वहीं, मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक सीमांचल और उत्तर बिहार के कुछ हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र उत्तर पूर्व राजस्थान व इसके आसपास बना हुआ है। इससे जुड़ी एक मानसून ट्रफ रेखा बीकानेर से लखनऊ, पटना होते हुए मणिपुर तक होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव से सूबे के नौ जिलों में अतिभारी बारिश और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पूरी खबर पढ़ें।

नीतीश बोले- विपक्षी दलों की बैठक के बाद बीजेपी घबराई, जेडीयू विधायक एकजुट रहें 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक को संबोधित करते हुए सोमवार की शाम को कहा कि विपक्षी दलों की एकजुटता के बाद बीजेपी घबरा गई है। वह बेचैनी में है। संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी के आवास पर हुई इस बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार इतिहास बदलना चाहती है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नामोनिशान मिटाना चाहती है। सीएम ने जेडीयू विधायकों को मॉनसून सत्र के दौरान सदन में उपस्थित रहने के साथ ही एकजुट रहने का संदेश दिया है। पूरी खबर पढ़ें।

उत्तर भारत में भारी बारिश की वजह से बिहार से चलने वालीं कई ट्रेनें रद्द

दिल्ली, पंजाब समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में हो रही भारी बारिश से रेल परिचालन पर खासा प्रभाव पड़ा है। बिहार से जाने और आने वालीं कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। जननायक, गंगा सतलुज, शहीद एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का परिचालन रद्द 12 जुलाई तक रद्द कर दिया गया है।  वहीं, कुछ का परिचालन सीमित किया गया है। इससे रेल यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। पूरी लिस्ट देखें।

गया : स्कूल वाहन की पिकअप से टक्कर, 10 बच्चे जख्मी

गया जिले के एमयू थाना इलाके में मटिहानी गांव के पास आज सुबह एक स्कूल वाहन की पिकअप से आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में 10 बच्चे घायल हुए हैं, जिन्हें मगथ मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। पिकअप चालक भी जख्मी हुआ है। स्कूल वैन का चालक मौके से फरार हो गया।

जमुई: ट्रक ने बाइक को कुचला, दो की मौत

गिद्धौर जमुई मुख्य राजमार्ग पर बीती देर रात थाना के समीप तेज रफ्तार से आ रहे मालवाहक ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के कानन पंचायत के सुरजबा तरी गांव निवासी मनीर अंसारी, कासिम अंसारी के रूप में हुई है। ये बारात में शामिल होने जा रहे थे।

विधायकों के फोन टैप करा रहे नीतीश, BJP के सुशील मोदी का आरोप

आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह को लेकर महागठबंधन में मची खलबली के बीच बीजेपी ने बड़ा दावा किया है। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम एवं बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर विधायकों के फोन टैप कराने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सुनील सिंह से सीएम नीतीश की तीखी बहस से साफ है कि जेडीयू और आरजेडी के बीच अविश्वास गहरा गया है। पूरी खबर पढ़ें।

सीवान: 7वीं के छात्र ने सहपाठी का सिर फोड़ा, मौत के बाद स्कूल में बवाल

जिले में 7वीं के छात्र द्वारा अपने सहपाठी की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक जामो पुलिस थाना इलाके के रामपुर गांव में हाई स्कूल में सोमवार को यह घटना घटी। छात्र की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने स्कूल में जमकर बवाल काटा। दोनों छात्र अलग-अलग समुदाय के थे, इसलिए गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। लोगों ने हेडमास्टर की पकड़कर पिटाई भी कर दी। पुलिस ने आरोपी छात्र और हेडमास्टर को हिरासत में ले लिया है। पूरी खबर पढ़ें।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News