Bihar Top 10 News: जातीय गणना पर पटना हाईकोर्ट का फैसला दोपहर एक बजे, नीतीश कैबिनेट की बैठक

11
Bihar Top 10 News: जातीय गणना पर पटना हाईकोर्ट का फैसला दोपहर एक बजे, नीतीश कैबिनेट की बैठक

Bihar Top 10 News: जातीय गणना पर पटना हाईकोर्ट का फैसला दोपहर एक बजे, नीतीश कैबिनेट की बैठक

Bihar Top 10 News Today: पटना हाईकोर्ट जातीय गणना के मुद्दे पर आज दोपहर एक बजे बाद अपना फैसला सुनाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होने वाली है। जेडीयू की कारवाने इत्तेहाद और भाईचारा यात्रा की शुरुआत आज पश्चिम चंपारण से होगी। छपरा के भगवांबाजार थाना इलाके में एक जेल सिपाही को बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। रोहतास जिले के दरीगांव थाना इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। लालू परिवार की संपत्ति ईडी द्वारा अटैच किए जाने पर बिहार की सियासत गर्माई हुई है। मौसम विभाग ने दक्षिण बिहार और सीमांचल के 6 जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मंगलवार 1 अगस्त 2023 को बिहार की 10 बड़ी खबरें यहां पढ़ें-

बिहार में जातीय गणना होगी या लगेगी रोक? पटना हाईकोर्ट आज सुनाएगा फैसला

पटना हाईकोर्ट जातीय गणना पर अपना फैसला मंगलवार को सुनाएगा। सात जुलाई को हाईकोर्ट ने जाति आधारित गणना पर पांच दिन सुनवाई करने के बाद अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति के विनोद चंद्रन और न्यायमूर्ति पार्थ सारथी की खंडपीठ ने मामले पर सुनवाई की थी। पूरी खबर पढ़ें।

जेडीयू की कारवाने इत्तेहाद और भाईचारा यात्रा आज से

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू आज से बिहार में कारवाने इत्तेहाद और भाईचारा यात्रा निकालने जा रही है। पश्चिमी चंपारण जिले से इसकी शुरुआत होगी। 6 सितंबर तक चलने वाली यह यात्रा 26 जिलों से होकर चलेगी। 

छपरा: ड्यूटी से लौट रहे जेल सिपाही को बदमाशों ने गोली मारी

सारण जिले के भगवांबाजार थाना क्षेत्र के पुराना पोस्टमार्टम हाउस के पास बाइक सवार अपराधियों ने जेल के सिपाही को गोली मारकर जख्मी कर दिया है। घायल सिपाही को बेहतर इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच रेफर किया गया है। सिपाही जब ड्यूटी से घर लौट रहा था तब यह वारदात हुई। डॉक्टर्स ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है। वारदात की वजह अभी सामने नहीं आई है।

नवादा के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में हंगामा, स्टूडेंट्स ने जड़ा ताला

नवादा जिला मुख्यालय स्थित सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने भारी हंगामा करते हुए प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की है। स्टूडेंट्स कॉलेज में भोजन, आवास, चिकित्सा व्यवस्था समेत खेलकूद की फैसिलिटी के अभाव को लेकर अपना आक्रोश जता रहे हैं। छात्र-छात्राओं ने कॉलेज के मुख्य गेट पर ताला जड़कर विरोध प्रदर्शन किया और प्राचार्य के खिलाफ  अपना विरोध जाहिर किया है। स्टूडेंट्स का कहना है कि वे बीते 6 महीने से कॉलेज में बुनियादी व्यवस्थाओं के दुरुस्त होने का इंतजार कर रहे हैं।

रोहतास : गोली मारकर युवक की हत्या, रास्ते से शव बरामद

जिले के दरीगांव थाना क्षेत्र फोरलेन किनारे स्थित कबीर कुटिया के पास सोमवार शाम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक लखनुसराय के जगजीवन सिंह का 36 वर्षीय पुत्र विकास कुमार बताया जा रहा है। सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची जांच शुरू की है। युवक विकास कुमार अपने खेत तरफ गया था। जहां तीन लोग उससे बात कर रहे थे। बातचीत के दौरान किसी बात को लेकर हुए विवाद में उसकी गोली मार हत्या कर दी गई। 

नीतीश सरकार ने सरपंचों के अधिकार पर चलाई कैंची, अब नहीं कर सकेंगे यह काम

बिहार सरकार ने कहा है कि सरपंच और ग्राम कचहरी द्वारा बनाई गई वंशावली मान्य नहीं होगी। इस संबंध में पंचायती राज विभाग ने सभी डीएम को पत्र जारी किया है। साथ ही निर्देश दिया है कि सूबे में जहां कहीं ग्राम कचहरी और सरपंच द्वारा वंशावली बन रही है, उसपर तत्काल रोक लगाएं। सरकार की ओर से इस आशय का पत्र सभी जिलों के डीएम को भेज दिया गया है। नीतीश सरकार के इस कदम से भूमि विवादों की संख्या में कमी आएगी। पूरी खबर पढ़ें।

लालू फैमिली की संपत्ति अटैच होने पर सियासत तेज, आरजेडी-बीजेपी के बीच वार-पलटवार

जमीन के बदले नौकरी घोटाले में लालू यादव और उनके परिजनों के नाम की संपत्ति जब्त किए जाने पर बिहार में राजनीति तेज हो गई है। सोमवार को ईडी ने इस मामले में लालू यादव, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी समेत उनके परिवार के अन्य सदस्यों और संबंधियों के नाम से अर्जित कई संपत्तियों को जब्त किया।  इस पर आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने बीजेपी के खिलाफ जमकर हमला बोला। उधर बीजेपी के वरीय लीडर और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर लालू यादव को भ्रष्टाचार का कर्णधार बताया। पूरी खबर पढ़ें।

6 जिलों में मंगलवार को होगी भारी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान में बताया कि मंगलवार को छह जिलों कैमूर, नवादा, रोहतास, किशनगंज, औरंगाबाद व गया जिले के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है। जबकि पटना समेत शेष जिलों में आंशिक बादल छाए रहेंगे। कुछ जगहों पर हल्की वर्षा की संभावना है। मॉनसून की पश्चिमी सीमा हिमालय की तलहटी से व पूर्वी सीमा दरभंगा, देवघर होते हुए पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर से गुजर रही है। इनके प्रभाव से दक्षिणी बिहार में वर्षा की प्रबल संभावना है। पूरी खबर पढ़ें।

भागलपुर स्टेशन पर ट्रेन के नीचे फंसा युवक, गाड़ी को पीछे कर बचायी गई जान

भागलपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक युवक रामपुरहाट-गया पैसेंजर ट्रेन पर चढ़ने के दौरान फिसल कर नीचे आ गया। ट्रेन के नीचे आने पर वह दो पहियों के बीच ट्रैक पर फंस गया। बोगी के नीचे लोहे के एंगल में उसका पिछला हिस्सा फंसा हुआ था। इस दौरान प्लेटफार्म और ट्रेन पर सवार लोग युवक की मदद के लिए चिल्लाने लगे। यह देख ड्राइवर और गार्ड को शोर सुनाई दिया। उन लोगों ने ट्रेन रोक दी। तब ट्रेन स्टेशन से खुल चुकी थी। ट्रेन रूक जाने के बाद तत्काल ड्यूटी में तैनात जवान ट्रैक पर कूदे। पूरी खबर पढ़ें।

सहरसा में दर्दनाक हादसा, शौचालय टैंक में घुसे 4 मजदूरों की दम घुटने से मौत

जिले के महिषी प्रखंड क्षेत्र के महिसरहो गांव में सोमवार शाम करीब पांच बजे नवनिर्मित शौचालय टैंक में सेंटरिंग खोलने घुसे 4 मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी है। पूरी खबर पढ़ें।

 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News