Bihar Top 10 News: कांग्रेस का दावा, 23 जून के बाद नीतीश कैबिनेट का विस्तार, पूर्णिया में एक्टिव हुआ मॉनसून

6
Bihar Top 10 News: कांग्रेस का दावा, 23 जून के बाद नीतीश कैबिनेट का विस्तार, पूर्णिया में एक्टिव हुआ मॉनसून

Bihar Top 10 News: कांग्रेस का दावा, 23 जून के बाद नीतीश कैबिनेट का विस्तार, पूर्णिया में एक्टिव हुआ मॉनसून

Bihar Top 10 News:  23 जून के बाद नीतीश कैबिनेट का विस्तार होगा। इसमें कांग्रेस पार्टी से 2 मंत्री बनेंगे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने यह दावा किया है। पूर्णिया जिले में मॉनसून सक्रिय हो गया है, जिसे देखते हुए हफ्ते भर बारिश की संभावना जताई गई है। नवादा में शराब माफिया ने पुलिस से मुखबिरी का आरोप लगा एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। गया जिले में एक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की संदिग्ध मौत हो गई।  18 जून 2023 की बिहार की 10 बड़ी खबरें पढ़िए

पूर्णिया में मॉनसून हुआ सक्रिय, हफ्ते भर बारिश की संभावना

भीषण गर्मी से परेशान बिहार वासियों के लिए अच्छी खबर है राज्य में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। संभावना जताई जा रही है कि 1 हफ्ते तक बारिश होगी। सोमवार से पूर्णिया में मॉनसून की गतिविधियां तेज हो जाएंगी जिसका असर पूरे बिहार पर दिखेगा। पूर्णिया और किशनगंज के रास्ते 12 जून को मॉनसून ने बिहार में दस्तक दी थी। पूर्णिया में जमकर बारिश भी हुई थी।पढ़ें पूरी खबर

सुपौल में दोहरा हत्याकांड: बदमाशों ने सात राउंड दागी गोलियां, सरेआम टीचर समेत 2 की हत्या

सुपौल के दीनापट्टा थाना इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब शनिवार की रात दो लोगों की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतकों की पहचान शिक्षक मो नूरुल्ला (42)  और दिव्यांग सिकंदर दास (41)  के तौर पर हुई है। बाइकसवार बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। लेकिन अभी तक हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो सका है। लूट के मकसद से इस वारदात को अंजाम दिया गया या फिर किसी रंजिश में दोनों की हत्या की गई।अब पूरी खबर पढ़िए

3 जून के बाद फिर नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार, कांग्रेस से दो और RJD से भी मंत्री बनेंगे ; अखिलेश सिंह का दावा

बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को विपक्षी एकता की बड़ी बैठक होने वाली है जिसमें कांग्रेस के अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शामिल होंगे। इस बीच पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह कहा है कि विपक्षी एकता की बैठक के बाद नीतीश मंत्रिमंडल का एक बार फिर से विस्तार होगा। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस विस्तार में कांग्रेस को नीतीश मंत्रिमंडल में 2 सीटें मिलेंगी।यह भी कहा है कि राजद से भी मंत्री बनाए जाएंगे। पूरी खबर पढ़ें।

इंजीनियर पिता ने शॉपिंग के लिए नहीं दिए पैसे, तो इकलौते बेटे ने लगा ली फांसी, परिवार में पसरा मातम

भागलपुर में पिता ने ऑनलाइन कपड़े की खरीदारी के लिए पैसे देने से इंकार किया तो इंटर पास 19 वर्षीय युवक अंकित ने खुदकुशी कर ली। मामला बरारी थाने के छोटी खंजरपुर मोहल्ला में परमानंद अपार्टमेंट का है। मृतक अंकित के पिता छबि नाथ राम बाढ़ नियंत्रण विभाग में संविदा आधारित कनीय अभियंता (जेई) हैं। उन्होंने बताया कि दोपहर कुरियर से बेटे का कपड़ा आया था। इसके लिए अंकित ने 2500 रुपए की मांग की। पैसा नहीं रहने पर उसे देने से इंकार किया।अब पूरी खबर पढ़िए

जानलेवा गर्मी से बीते 24 घंटे में 35 लोगों की मौत, 200 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती 

बिहार में भीषण गर्मी और तेज धूप के कहर से जूझ रहा है। पिछले 24 घंटे में 35 मरीजों की मौत पटना के दो बड़े अस्पतालों में हो गई। इनमें से 19 की मौत एनएमसीएच और 16 की मौत पीएमसीएच में हुई। यही नहीं पीएमसीएच में इस दौरान 105 लोग और एनएमसीएच में 110 लोग गर्मी और इससे संबंधित बीमारियों से ग्रसित होकर भर्ती भी कराए गए है। अब पूरी खबर पढ़िए

गर्मी में बना बिजली आपूर्ति का नया रिकॉर्ड, क्या रही पीक आवर डिमांड?

प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी का असर राज्य की बिजली आपूर्ति व्यवस्था पर हो रहा है। शनिवार की रात 8.58 बजे कंपनी ने पहली बार सात हजार मेगावाट से अधिक बिजली आपूर्ति की। जानकारी के अनुसार शनिवार को रात्रि 8.58 बजे राज्य में 7093 मेगावाट के पीक लोड की बिजली आपूर्ति की गई जो अब तक का रिकॉर्ड है।अब पूरी खबर पढ़िए

 

UCC को नीतीश के मंत्री ने बताया केंद्र का चुनावी हथकंडा, कहा- सांप्रदायिकता फैलाने की तैयारी में बीजेपी

बिहार सरकार के वित्तमंत्री व वरिष्ठ जदयू नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा कि हमारी पार्टी या सरकार किसी भी हालत में समान नागरिक संहिता का समर्थन नहीं करेगी। चार साल पहले ही विधि आयोग ने कह दिया कि इसकी कोई आवश्यकता नहीं है। इससे किसी धर्म के लोगों को कोई फायदा नहीं होने वाला है। इसलिए इसके समर्थन का सवाल ही पैदा नहीं होता है। अब पूरी खबर पढ़िए

गर्मी का प्रकोप! बिहार में सूख गई 22 जिलों की 37 नदियां, नालंदा के हालात सबसे खराब, मापने लायक नहीं बचा पानी

बिहार में नदियों का हाल बेहद बुरा है। गर्मी के प्रकोप और बारिश के अभाव में 37 नदियां पूरी तरह सूख चुकी हैं। यही नहीं, 18 नदियों का हाल यह है कि उनका पानी मापने योग्य भी नहीं है। मौसम की यही स्थति रही तो महज कुछ दिनों में ही इन नदियों से भी पानी पूरी तरह गायब हो जाएगा। ऐसा पहली बार है जब 55 नदियां इस कदर गंभीर संकट में आ गयी हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि हालात और बदतर हो सकते हैं।अब पूरी खबर पढ़िए

फेसबुक पर लड़का बनकर लड़की ने की दोस्ती, रचाई समलैंगिक शादी, खुलासे के बाद हुआ ये हाल

फेसबुक पर झांसे में लेकर युवती ने युवक बनकर दिल्ली की युवती प्यार किया। फिर शादी की। पर जब हकीकत पता चली लेकिन तो 15 दिन में ही दोनों एक-दूसरे से जुदा हो गए। दरअसल सारण के एकमा प्रखंड मुख्यालय से सटे एक गांव की मैट्रिक फेल युवती ने फेसबुक पर युवक बन दिल्ली की एक लड़की को पहले दोस्त बनाया था।अब पूरी खबर पढ़िए


पत्नी ने किया अवैध संबंधों का विरोध, पति ने कर दी गला रेतकर हत्या, घर में लाश छोड़कर भागा

मधेपुरा के थाना क्षेत्र गिद्धा पंचायत के हसनपुरा वार्ड पांच में पति ने गला रेतकर पत्नी की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति के साथ ही ससुराल पक्ष के अन्य लोग घर छोड़ कर फरार हो गए। परिवार की एक महिला के साथ पति के अवैध संबंध का विरोध करना घटना का कारण बताया जा रहा है।अब पूरी खबर पढ़िए

 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News