Bihar Politics : सीएम नीतीश पर क्यों अभद्र भाषा बोल रहे सम्राट चौधरी? उमेश कुशवाहा ने बताई वजह

20
Bihar Politics : सीएम नीतीश पर क्यों अभद्र भाषा बोल रहे सम्राट चौधरी? उमेश कुशवाहा ने बताई वजह

Bihar Politics : सीएम नीतीश पर क्यों अभद्र भाषा बोल रहे सम्राट चौधरी? उमेश कुशवाहा ने बताई वजह


Umesh Kushwaha Vs Samrat Choudhary: बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने जब से पदभार ग्रहण किया है तभी से महागठबंधन सरकार और नीतीश कुमार पर ताबड़तोड़ हमला कर रहे हैं। अब जेडीयू की ओर से भी सम्राट चौधरी पर पलटवार किया जा रहा। मोर्चा बिहार जेडीयू अध्यक्ष ने संभाला है। जानिए पूरा मामला।

 

नीलकमल, पटना : ‘नीतीश कुमार बूढ़े राजा हैं और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह बूढ़े राजा के सिपाही हैं। नीतीश कुमार मानसिक रूप से बीमार हो चुके हैं उन्हें इलाज की जरूरत है। देश में नीतीश कुमार जैसा पलटू मार कोई नहीं मिलेगा। नीतीश कुमार को अब अपने सिपाही ललन सिंह के साथ राजगीर में आश्रम बनाकर रहना चाहिए। अगर जेडीयू की ओर से आश्रम नहीं बनाया जा रहा तो बीजेपी के कार्यकर्ता अपने पैसे से नीतीश कुमार के लिए राजगीर में कुटिया बनाकर दे देंगे।’ यह सारे बयान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार के लिए दिए हैं। जिसके बाद जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने करारा वार किया। उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी कुसंस्कार के प्रतिबिंब हैं।

‘शीर्ष नेताओं को खुश करने के लिए बोल रहे ऐसी भाषा’

नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर अब पलटवार होना भी शुरू हो चुका है। जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा का कहना है कि सम्राट चौधरी अपने शीर्ष नेतृत्व को खुश करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इलाज कराने वाले जैसा बयान दे रहे। उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी अपनी कार्य-योजना के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अभद्रता भरे लहजे में आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे। उन्होंने कहा कि सच्चाई तो यह है कि सम्राट चौधरी के प्रदेश अध्यक्ष बनने से प्रदेश बीजेपी के भीतर अंतर्कलह बढ़ गया है। जिस पर पर्दा डालने के लिए अनाप-शनाप बयान और गैर-संविधानिक कार्य करने में लगे हुए हैं। सम्राट चौधरी का यह बयान दर्शाता है बीजेपी के लोग अपने खिसकते जनाधार से हताश हो चुके हैं।

सम्राट चौधरी कुसंस्कार के प्रतिबिंब है: उमेश कुशवाहा

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने यह भी कहा कि सम्राट चौधरी का बयान उनके राजनीतिक कुसंस्कार का एक प्रतिबिंब है। यह इस बात को सत्यापित करने के लिए पर्याप्त है कि बीजेपी के लोग बेशर्मी और बदजुबानी की सारी सीमाओं को लांघ चुके हैं। जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी के अंदर राजनीतिक लड़ाई लड़ने की क्षमता नहीं है। जिसका जीता जागता उदाहरण अभी हुए बिहार विधान परिषद के निर्वाचन परिणाम से देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोशी शिक्षक से बीजेपी के प्रत्याशी तीन-तीन निर्दलीय प्रत्याशियों से भी कम मत लाकर मात्र 599 वोट पर सिमट गए। सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से भी उनके पार्टी के वरिष्ठ नेता बुरी तरह से पिट गए। बीजेपी तो महागठबंधन से हारते-हारते किसी तरह द्वितीय वरीयता की गणना में सैकड़ों के अंतर से अपनी इज्जत बचाई।

बीजेपी ने गया में खेला धन-बल का गंदा खेल

जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि बीजेपी ने गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से अपने कार्यकर्ता के स्थान पर एक बड़े कारोबारी को उम्मीदवार बनाया। बीजेपी ने वहां धन-बल का गंदा खेल खेलकर लोकतंत्र को तार-तार करने का काम किया। उमेश कुशवाहा ने कहा कि आने वाले 2024 लोकसभा और 2025 विधानसभा चुनाव में बीजेपी को अपनी हार का डर अभी से सताने लगा है। यही वजह है कि बीजेपी के नेता बौखलाहट में अनाप-शनाप और अनर्गल बयान दे रहे। उमेश सिंह कुशवाहा ने यह भी कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी राजनीतिक रूप से अपरिपक्व हैं इसलिए वे प्रदेश अध्यक्ष जैसे गरिमा वाले पद को भी धूमिल करने का काम कर रहे हैं।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

पढ़ें लेटेस्ट बिहार की ताजा खबरें लोकप्रिय Patna News की हिंदी वेबसाइट नवभारत टाइम्स पर

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News