Bihar Politics : समान नागरिक संहिता के बाद CBSE पाठ्यक्रम में भारतीय इतिहास पढ़ाने पर बीजेपी-जेडीयू आमने सामने… जानिए वजह

132
Bihar Politics : समान नागरिक संहिता के बाद CBSE पाठ्यक्रम में भारतीय इतिहास पढ़ाने पर बीजेपी-जेडीयू आमने सामने… जानिए वजह

Bihar Politics : समान नागरिक संहिता के बाद CBSE पाठ्यक्रम में भारतीय इतिहास पढ़ाने पर बीजेपी-जेडीयू आमने सामने… जानिए वजह

बीजेपी और जेडीयू दोनों ही अपनी पार्टी के राजनीतिक मुद्दों पर कायम हैं। एक तरफ बीजेपी अपने हिंंदू वोट बैंक को साध रही वहीं जेडीयू अपने मुसलिम तुष्टीकरण की राजनीति कर मुसलिम वोट बैंकों को साधने की कोशिश में लगी है। जहां बीजेपी हिंदू शासकों राजाओं के गौरवशाली इतिहास को उजागर करना चाहती है तो वहीं जेडीयू मुसलिम वोटरों की खातिर उन तथ्यों का पक्ष ले रही है जिससे उनके मुसलिम वोटरों को संतुष्ट किया जा सके।

 

विजय चौधरी और मंगल पांडे फाइल फोटो
पटना : बीजेपी अपने हिंदू और राष्‍ट्रवादी वोटरों को साधने की कोशिश कर रही है तो जेडीयू मुसलिम और वामपंथी वोटरों को साधने की कोशिश में लगी है। बिहार की सत्‍ता के साझीदार जेडीयू और बीजेपी के वैचारिक मतभेद अक्‍सर सामने आते रहे हैं। दोनों पार्टी अपने अपने राजनीतिक मुद्दों को लेकर एक दूसरे के खिलाफ नजर आई है। दोनों पार्टियों ने अपने अपने राजनीतिक मुद्दों पर कायम हैं। इसके लिए दोनों ही पार्टियां समझौता करने को तैयार नहीं हैं। अब बीजेपी और जेडीयू कॉमन सिविल कोड और सीबीएसई की ओर से पाठ्यक्रम में किए गए बदलाव को लेकर दोनों पार्टियां आमने-सामने हैं। दोनों ही मुद्दों पर जहां बीजेपी सहमत है वहीं जेडीयू इसका विरोध कर रही है। उल्‍टे विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव जेडीयू की तरह दोनों ही मुद्दों का विरोध कर रहे हैं।
सुशील मोदी ने बिहार में छेड़ा कॉमन सिविल कोड का राग तो BJP और JDU में हो हुई रार, RJD ने कही ये बातबिहार में नहीं लागू होगा बदलाव वाला पाठ्यक्रम
राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी का कहना है कि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से 10वीं, 11वीं और 12वीं के पाठ्यक्रम में बदलाव को बिहार में नहीं अपनाया जाएगा। मीडिया से बातचीत करते हुए विजय कुमार चौधरी ने में सीबीएसई पाठ्यक्रम में बदलाव पर आपत्ति जताते हुए कहा कि जो बदलाव किया गया है उसका कोई औचित्य नहीं है। इस बदलाव को बिहार सरकार अपने पाठ्यक्रम में लागू नहीं करेगी।
सीबीएसई ने पाठ्यक्रम से इस्लामी साम्राज्य, शीतयुद्ध पर अध्याय हटाया, फैज की नज्में भी बाहर
मुगल शासन भारतीय इतिहास का हिस्‍सा
शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि मुगल शासन भारतीय इतिहास का अविभाज्य हिस्सा है। इसे नहीं निकाला नहीं जा सकता है, साथ ही इसे निकालने का कोई मतलब भी नहीं है। इसकी जानकारी सभी लोगों को दी जानी चाहिए। चौधरी का कहना है कि यदि इतिहास को हम दरकिनार कर देंगे तो आगे के लिए हम पुरानी सीख का फायदा नहीं उठा पाएंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि गुट निरपेक्ष आंदोलन को भी निकालना उचित नहीं है।
‘नीतीश के रहते बिहार में कॉमन सिविल कोड नहीं…’ जातीय जनगनणा और विशेष राज्‍य के दर्जा के बाद बीजेपी-जेडीयू आमने-सामने
भारतीय शासकों की महानता को छिपाया गया
वहीं बीजेपी के मंत्री नितिन नवीन ने सीबीएसई पाठ्यक्रम में हुए बदलाव का स्वागत किया है। उनका कहना है कि कहा कि भारतीय शिक्षा में वामपंथी विचारधारा के आधार पर इतिहास लिखे गए हैं। इतिहास को भारतीयों के संदर्भ नहीं लिखा गया। भारतीयों के गौरवशाली इतिहास को दबाया गया है। तात्या टोपे, रानी लक्ष्मीबाई, चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस जैसे महान नायकों के इतिहास को आधे पन्ने में समेट दिया गया है। इस वजह से भारतीय इतिहास सही रूप में परिभाषित नहीं किया जा सका है। नितिन नवीन ने कहा की बीजेपी भारतीयों के इतिहास को सही रूप में भारतीयों के सामने लाने का प्रयास कर रही है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : bjp-jdu face to face on teaching history of indian rulers in cbse syllabus after uniform civil code know the reason
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News