Bihar Politics: बेटे के बहाने जीतनराम मांझी के निशाने पर तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार के लिए क्या संदेश?

17
Bihar Politics: बेटे के बहाने जीतनराम मांझी के निशाने पर तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार के लिए क्या संदेश?

Bihar Politics: बेटे के बहाने जीतनराम मांझी के निशाने पर तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार के लिए क्या संदेश?


ऐप पर पढ़ें

Bihar Politics: बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने अपने बेटे संतोष कुमार सुमन को मुख्यमंत्री बनाने की मांग करके सूबे की राजनीति में भूचाल ला दिया है। मांझी अपने बेटे के बहाने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर निशाना साध रहे हैं। इशारों ही इशारों में उन्होंने तेजस्वी को मुख्यमंत्री पद के लिए अयोग्य करार दिया, तो अपने बेटे को उनसे ज्यादा लायक सीएम कैंडिडेट बता दिया। इसके साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की और उन्हें महागठबंधन का सबसे अच्छा नेता बताया। मांझी के बीते दो दिनों में आए इन बयानों से नई राजनीतिक चर्चा शुरू हो गई है, आइए जानते हैं कि इसके मायने क्या हैं।

बिहार महागठबंधन में शामिल हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) के मुखिया जीतनराम मांझी गरीब संपर्क यात्रा निकाल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने शुक्रवार को अरवल में अपने बेटे एवं नीतीश सरकार में मंत्री संतोष सुमन को सीएम बनाने की मांग कर दी। उन्होंने कहा कि उनका बेटा पढ़ा-लिखा और दूसरों से ज्यादा योग्य नेता है। इसके बाद शनिवार को भी मांझी ने जहानाबाद में अपनी बात दोहराई और अपने बेटे को सीएम पद के लिए तेजस्वी यादव से ज्यादा लायक बताया।

बेटे के बहाने मांझी के निशाने पर तेजस्वी?

इस बयान के बाद बिहार के राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है कि मांझी अपने बेटे के बहाने तेजस्वी यादव को आड़े हाथों ले रहे हैं। नीतीश कुमार पहले ही तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर चुके हैं और कह चुके हैं कि 2025 का चुनाव उनके नेतृत्व में लड़ा जाएगा। यानी कि नीतीश के बाद महागठबंधन से सीएम पद का उम्मीदवार तेजस्वी ही होंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि जीतनराम मांझी इससे नाखुश हैं और इसलिए उन्होंने अब अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर दी है। वे इस बहाने नीतीश कुमार को संदेश देना चाहते हैं कि तेजस्वी को उत्तराधिकारी बनाने के फैसले पर वे पुनर्विचार करें।

नीतीश के बाद बिहार का सीएम कौन? मांझी ने अपने बेटे को बताया तेजस्वी से ज्यादा लायक

नीतीश की तारीफ भी कर रहे और उनपर हमला भी बोल रहे मांझी

 

इन दिनों जीतनराम मांझी शराबबंदी, कानून व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों पर नीतीश सरकार पर निशाना साध रहे हैं। दूसरी ओर, वे सीएम नीतीश की तारीफ भी कर रहे हैं। शनिवार को उन्होंने जहानाबाद के मखदुमपुर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में अच्छा काम हो रहा है। कुछ भी हो जाए वे उनका साथ नहीं छोड़ेंगे। मगर गरीबों के पास बहुत समस्याएं हैं। वे यात्रा निकालकर उन समस्याओं को इकट्ठा कर रहे हैं और फिर सीएम के सामने रखेंगे। इससे पहले भी मांझी शराबबंदी जैसे मुद्दों पर बेबाक होकर नीतीश कुमार की नीतियों पर सवाल खड़े कर चुके हैं।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News