Bihar Politics: बीजेपी का मास्टरप्लान तैयार? 6 घंटे में दो बार मिले तारकिशोर और संजय जायसवाल

85
Bihar Politics: बीजेपी का मास्टरप्लान तैयार? 6 घंटे में दो बार मिले तारकिशोर और संजय जायसवाल

Bihar Politics: बीजेपी का मास्टरप्लान तैयार? 6 घंटे में दो बार मिले तारकिशोर और संजय जायसवाल

Bihar BJP Meeting: बिहार में सियासी उथलपुथल की सुगबुगाहट के बीच बीजेपी भी एक्टिव हो गई है। सोमवार को उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के आवास पर एक अहम बैठक हुई। इस बैठक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के अलावा बिहार बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

 

पटना: बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है। जेडीयू और आरजेडी की बैठक से पहले बीजेपी ने एक अहम बैठक की। यह बैठक तारकिशोर प्रसाद के आवास पर हुई। इस बैठक में बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल भी शामिल हुए। बता दें कि संजय जायसवाल रविवार देर शाम दिल्ली गए थे। आनन-फानन में वे सोमवार को दिल्ली से वापस लौटे। पटना पहुंचते ही अगली रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया।

Bihar Politics : ‘एनडीए में अभी कुछ गड़बड़ नहीं’, सियासी घमासान के बीच नीतीश के करीबी नेता का बड़ा बयान

दरअसल, जब से खबर आयी है कि जेडीयू एनडीए से अलग होकर महागठबंधन के साथ जा सकती है, तब से बीजेपी नेतृत्व एक्शन मोड में है। लगातार बीजेपी के नेता बैठक कर रहे हैं। सोमवार को बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल और उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद की मीटिंग हुई। 6 घंटे के अंतराल पर दोनों नेताओं के बीच दो बार मीटिंग हुई। हालांकि मीटिंग में किसी विषय पर चर्चा हुई, इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच बिहार की वर्तमान राजनीतिक हालत पर चर्चा हुई।

JDU-BJP Alliance: टूटा नीतीश-बीजेपी गठबंधन तो नीतीश कैसे संभालेंगे अपना राजपाट, समझिए

मंगलवार को जेडीयू और आरजेडी की बैठक
गौरतलब है कि मंगलवार को जेडीयू और आरजेडी ने विधानमंडल दल की बैठक बुलाई है। आरजेडी विधानमंडलदल की बैठक सुबह 9 बजे होगी। वहीं, 11 बजे जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक होगी। हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल सका है कि किस विषय पर बैठक बुलाई गई है। कयास लगाया जा रहा है कि बिहार के बदलते सियासी समीकरण पर चर्चा हो सकती है। माना जा रहा है कि बिहार की सियासत के लिए कल का दिन अहम माना जा रहा है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News