Bihar Politics : बिहार में हो रही हत्याएं थाने में चल रही NDA की सर्कस, तेजस्वी ने कसा तंज… जानिए थाने में क्या ‘सर्कस’ दिखा रहे थे केवटी विधायक h3>
एक तरफ बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ता चला जा रहा है वहीं राजधानी में अपराधी हत्याओं का तांडव मचा रहे हैं वहीं दरभंगा के केवटी के विधायक का एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें वो थानेदार से दबंगई दिखाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को ट्वीट करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने तंज कसा है।
पटना : दरभंगा के केवटी विधायक की दबंगई का वायरल वीडियो अब तूल पकड़ता जा रहा है। भाजपा विधायक ने न सिर्फ दबंगई दिखाई बल्कि वो थाना प्रभारी की कुर्सी पर भी बैठ गए। जिसे मर्यादा और पद के खिलाफ समझा जाता है। केवटी विधायक की दबंगई के वीडियो के वायरल होने के बाद नेता प्रतिप्रक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर तंज कसा है। उन्हें अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा कि बिहार की NDA सरकार में सर्कस चल रहा है। भाजपा के विधायक अपराधियों से सांठगांठ का हिसाब मांग रहे हैं। थानेदार की कुर्सी पर बैठकर की दबंगई, थानेदार को हड़काया दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा है कि ‘भाजपा विधायक दबंगई से थानेदार की कुर्सी पर बैठकर मुख्यमंत्री के अधीन गृह विभाग के कारनामों, माफियाओं और अपराधियों से सांठगांठ का हिस्सा लेने के लिए केस डायरी मांग रहे हैं।’ बताते चलें कि एक बिहार में लूट, हत्या और बढ़ते अपराध से जनता परेशान है। राजधानी पटना में ही 4 दिनों में आठ हत्याओं से राजधानी दहली हुई है। वहीं केवटी विधायक मुरारी मोहन झा (Kewati Vidhayak Murari Mohan Jha) का थाने में दबंगई का वीडियो सामने आया है। जिसके बाद विपक्ष को सरकार को घेरने का मौका मिल गया है। बिहार में ऐसी स्थिति बनी हुई है कि लगातार हत्याएं हो रही हैं और बिहार के डीजीपी कहते हैं इक्का दुक्का घटनाएं तो होती रहती हैं। अपराध के आंकड़े कम हो रहे हैं। तेजस्वी ने लिखा ये कहा ये क्या हो रहा है केवटी विधायक के दबंग वाले वीडियो पर तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा बिहार में सर्कस चल रहा है। उन्होंने लिखा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह हस्तक्षेप पसंद है। भाजपा विधायक दबंगई से थानेदार की कुर्सी पर बैठकर मुख्यमंत्री के अधीन गृह विभाग के कारनामों, माफियाओं एवं अपराधियों से सांठगांठ का हिस्सा व हिसाब लेने के लिए केस डायरी की मांग करने लगे। बिहार में NDA का सरकार नहीं सर्कस चल रहा है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह हस्तक्षेप पसंद है। भाजपा विधायक दबंगई से थानेदार की कुर्सी पर बैठकर मुख्यमंत्री के अधीन गृह विभाग के कारनामों, माफियाओं एवं अपराधियों से सांठगांठ का हिस्सा व हिसाब लेने के लिए केस डायरी की मांग करने लगे।बिहार में NDA का सरकार नहीं सर्कस चल रहा है।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, आरजेडी
थानेदार करते रहे इंकार, दबंगई दिखाते रहे बीजेपी विधायक बताते चलें कि केवटी के थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव हैं। उनपर दो युवकों की पिटाई का आरोप था। बात मुरारी मोहन झा तक तक पहुंची। विधायक महोदय थाने पहुंच गए और दबंगई दिखाने लगे। हालांकि केवटी थानाध्यक्ष (kewati Thana) शिव कुमार यादव (Shiv kumar yadav) युवकों की पिटाई से झंकार करते रहे।
अगला लेखBihar Weather Live : कहीं बारिश तो कहीं चढ़ता पारा करेगा बेहाल, जान लीजिए… अगले चार दिन कैसा रहेगा बिहार का मौसम
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें
Web Title : the nda’s circus is going on in the police station, tejashwi took a jibe at bihar’s police station, know what ‘circus’ was showing in the police station. Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – DelhiNews