Bihar Politics: ‘बिहार में अब खेला नहीं, मेला होगा’- NDA की बैठक में INDIA पर निशाना, RJD की स्थिति पर कसा तंज h3>
{“_id”:”6783e7e2c8267e1ca30f5faf”,”slug”:”muzaffarpur-now-there-will-be-no-khela-in-bihar-there-will-be-mela-india-targeted-in-nda-meeting-rjd-news-2025-01-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar Politics: ‘बिहार में अब खेला नहीं, मेला होगा’- NDA की बैठक में INDIA पर निशाना, RJD की स्थिति पर कसा तंज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बैठक के दौरान एनडीए के घटक दलों के नेता – फोटो : NEWS4SOCIAL
विस्तार
बिहार की राजनीतिक हलचल के बीच राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कमर कस ली है। मुजफ्फरपुर में आयोजित NDA की बैठक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), जनता दल यूनाइटेड (जदयू) समेत अन्य घटक दलों ने यह साफ कर दिया कि अब राज्य की राजनीति में ‘खेला’ नहीं, बल्कि ‘मेला’ होगा। बैठक में नेताओं ने इंडिया गठबंधन और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर तीखे हमले किए।
Trending Videos
‘NDA का मतलब उन्नति और विकास’
बैठक के दौरान जदयू के प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने जोर देकर कहा कि अब पार्टियां अपने-अपने नाम से नहीं, बल्कि गठबंधन के नाम से जानी जाएंगी। उन्होंने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को उन्नति और विकास का प्रतीक बताया। नीरज ने कहा कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव में NDA की सरकार बनेगी। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास की गति और तेज होगी।
‘घोटाले के सरदार का असर’
NDA नेताओं ने राजद और लालू यादव परिवार पर जमकर हमला बोला। नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी की स्थिति को लेकर तंज कसा कि घोटाले के सरदार लालू यादव के पाप का असर है कि अब राजद को अपने उम्मीदवार भी नहीं मिल रहे। उन्होंने यह भी कहा कि CBI, ED और आयकर विभाग की कार्रवाइयों ने लालू परिवार की करतूतों को बेनकाब कर दिया है।
नीरज ने आगे कहा कि जो सक्षम और सम्मानित उम्मीदवार हैं, वे अब राजद के टिकट पर चुनाव लड़ने से बच रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि राजद के भीतर अंतर्कलह और भ्रष्टाचार के आरोपों ने पार्टी को बुरी स्थिति में पहुंचा दिया है।
‘2025 में NDA की सरकार और RJD का सूपड़ा साफ’
बैठक में यह दावा किया गया कि बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव के बाद NDA की सरकार बनेगी। नीरज कुमार ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार का गठन होगा। राजद का भविष्य अब धूमिल हो चुका है। पार्टी के नेताओं की हालत इतनी खराब हो गई है कि उनके पास अब अच्छे उम्मीदवार भी नहीं बचे।
NDA के नेताओं ने इंडिया गठबंधन को भी निशाने पर लिया। उन्होंने इसे एक अस्थायी और दिशाहीन गठबंधन करार दिया। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन केवल सत्ता के लिए बना है और इसमें शामिल दलों के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं है।
इंडिया गठबंधन पर NDA का हमला
बैठक में यह भी कहा गया कि इंडिया गठबंधन में आपसी तालमेल की कमी है। यह गठबंधन चुनावों में जनता का भरोसा जीतने में असफल रहेगा। नीरज कुमार ने इंडिया गठबंधन को ‘स्वार्थ का जमावड़ा’ बताते हुए कहा कि इनका उद्देश्य केवल सत्ता हासिल करना है, जबकि NDA बिहार के विकास के लिए काम कर रहा है।
RJD के कमजोर पड़ने के संकेत
बैठक में यह भी चर्चा की गई कि राजद अपने ही नेताओं के समर्थन को खो रहा है। लालू यादव के करीबी रहे कई नेता अब उनसे दूर हो रहे हैं। नीरज कुमार ने दावा किया कि राजद के लिए उम्मीदवार खड़ा करना भी मुश्किल हो गया है।
‘बिहार में केवल नीतीश मॉडल’
बैठक के अंत में NDA के नेताओं ने एक स्वर में कहा कि बिहार में नीतीश कुमार का विकास मॉडल ही सबसे प्रभावी है। उन्होंने यह विश्वास जताया कि जनता अगले चुनाव में NDA को एक बार फिर सत्ता में लाएगी।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – BiharNews