Bihar Politics: बयानों पर रोक लगना गठबंधन और आपके लिए अच्छा… सुधाकर सिंह के ‘शिखंडी’ कमेंट पर भड़के कुशवाहा, तेजस्वी को दी चेतावनी

69
Bihar Politics: बयानों पर रोक लगना गठबंधन और आपके लिए अच्छा… सुधाकर सिंह के ‘शिखंडी’ कमेंट पर भड़के कुशवाहा, तेजस्वी को दी चेतावनी

Bihar Politics: बयानों पर रोक लगना गठबंधन और आपके लिए अच्छा… सुधाकर सिंह के ‘शिखंडी’ कमेंट पर भड़के कुशवाहा, तेजस्वी को दी चेतावनी


​​​Bihar Politics: बिहार की सियायत में राज्य के पूर्व कृषि मंत्री और राजद विधायक सुधाकर सिंह के सीएम नीतीश कुमार को लेकर दिए गए बयान को लेकर बवाल मचा हुआ है। इस बीच जेडीयू ने विधायक सुधाकर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए तेजस्वी यादव को चेतावनी दे दी। राजद विधायक ने नीतीश कुमार को ‘शिखंडी’ बताया था।

 

हाइलाइट्स

  • राजद विधायक सुधाकर सिंह के बयान को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने खोला मोर्चा, तेजस्वी से की शिकायत
  • ऐसे बयानों पर जितनी जल्दी रोक लगे उतना गठबंधन और शायद आपके लिए भी अच्छा: कुशवाहा
  • राजद विधायक सुधाकर सिंह ने नीतीश कुमार को बताया था ‘शिखंडी’ और ‘नाइट वॉचमैन’
पटना: बिहार के पूर्व कृषि मंत्री और राजद विधायक सुधाकर सिंह लगातार नीतीश कुमार के खिलाफ बयान दे रहे हैं। अब उनके बयानों को लेकर जदयू पार्लियामेंट्री बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मोर्चा खोल दिया है। उपेंद्र कुशवाहा ने सुधाकर सिंह के बयान को लेकर तेजस्वी यादव को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे बयानों पर जितनी जल्दी रोक लगे उतना श्रेयस्कर होगा। गठबंधन के लिए और शायद आपके लिए भी। बता दें, महागठबंधन की पार्टी राजद के विधायक सुधाकर सिंह ने नीतीश कुमार को ‘शिखंडी’ और ‘नाइट वॉचमैन’ बताते हुए कहा था कि तेजस्वी यादव को दो महीने बाद सीएम बनाने का वादा करते हुए नीतीश कुमार ने सरकार बनाई थी। लेकिन अब वो कुर्सी के लालच में तेजस्वी को सीएम नहीं बनने दे रहे हैं।

‘बिहार को खौफनाक मंजर से मुक्ति दिलाने की नीतीश ने ‘मर्दानगी’ दिखाई थी’

सुधाकर सिंह के बयान को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने नाराजगी जाहिर करते हुए फेसबुक पेज पर लिखा- ‘तेजस्वी यादव जी, जरा गौर से देखिए-सुनिए अपने एक माननीय विधायक के बयान को और उन्हें बताइए कि राजनीति में भाषाई मर्यादा की बड़ी अहमियत होती है। वे उस शख्सियत को ‘शिखंडी’ कह रहे हैं, जिन्होंने बिहार को उस खौफनाक मंजर से मुक्ति दिलाने की ‘मर्दानगी’ दिखाई थी, वह भी तब जब उसके खिलाफ कुछ भी बोलने के पहले लोग दाएं-बाएं झांक लेते थे।
ऐसे बयानों से प्रदेश की लाखों-करोड़ों जनता एवं वर्तमान जदयू और तत्कालीन समता पार्टी के उन हजारों कार्यकर्ताओं की भावना को चोट पहुंचती है, जिन्होंने उस दौर में नीतीश कुमार का साथ-सहयोग दिया, कुर्बानी दी।’

बयानों पर जितनी जल्दी रोक लगे उतना गठबंधन के लिए अच्छा: कुशवाहा

उपेंद्र कुशवाहा ने आगे लिखा, ‘सुधाकर सिंह को बताइए, कम से कम बिहार को उस खौफनाक मंजर से बाहर निकालने जैसे मर्दानगी भरे कार्यों के लिए तो‌ नीतीश कुमार को बिहार का इतिहास निश्चित ही याद करेगा। अब आप ही बताइए, अबतक जनता के आशीर्वाद से राज्य में सबसे अधिक बार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने का रिकॉर्ड कायम करने वाले इतने बड़े नेता को कोई ‘नाइट गॉर्ड’ कहे, यह बिहार की समस्त जनता का अपमान नहीं तो और क्या है ? ऐसे बयानों पर जितनी जल्दी रोक लगे उतना श्रेयस्कर होगा, गठबंधन के लिए और शायद आपके लिए भी।’

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News