Bihar Politics: ‘पुलिस ने घेरकर बरसाया कहर’, सांसद सिग्रीवाल ने बीजेपी जांच टीम को सुनाई पूरी दास्तां h3>
Police Lathicharge in Patna: 13 जुलाई को बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं की पटना के डाकबंगला चौराहे पर जमकर पिटाई हुई। इस पिटाई में सम्राट चौधरी को छोड़कर मौके पर पहुंचा कोई ऐसा नेता नहीं था जिसे पुलिस की लाठी नहीं पड़ी हो। इस पूरे मामले की जांच करने के लिए आज 4 सदस्य टीम पटना पहुंची है।
हाइलाइट्स
जांच टीम ने सांसद जर्नादन सिग्रीवाल से मुलाकात की
जेपी नड्डा ने गठित की है जांच टीम
पटना में सम्राट चौधरी ने किया स्वागत
पटनाः नेताओं और कार्यकर्ताओं पर पुलिस की तरफ से किए गए लाठीचार्ज का मामला अभी थमा नहीं है। 2 दिन पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री सीएम तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग को लेकर बीजेपी ने पटना के गांधी मैदान से विधानसभा तक के विरोध मार्च का ऐलान किया था। इस विरोध मार्च को पटना के डाकबंगला चौराहे पर रोक दिया गया। आंदोलित बीजेपी कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने यहां जमकर बल प्रयोग किया। जिसमें बीजेपी के 40 से अधिक कार्यकर्ता घायल हुए। वहीं जहानाबाद के एक नेता विजय सिंह की मौत हो गई। अब इस बात का आरोप बीजेपी बिहार सरकार पर लगा रही है। इस पूरे मामले की जांच करने आज बीजेपी की 4 सदस्य समिति पटना पहुंची। समिति के चारों सदस्यों ने पटना के डाकबंगला चौराहे पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। उस स्थिति को समझने की कोशिश की जिसमें बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस को लाठी चार्ज करने का फैसला लेना पड़ा।
जांच टीम ने सांसद जर्नादन सिग्रीवाल से मुलाकात की
बीजेपी जांच टीम ने आईजीआईएमएस पहुंचकर घायल सांसद जर्नादन सिग्रीवाल से मिलकर उनका हाल जाना। चार सदस्यीय टीम में शामिल सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि ऐसी क्या परिस्थिति हुई, कि जो पार्टी कार्यकर्ताओं को बर्बरतापूर्ण तरीके से पीटा गया। जांच टीम ने पार्टी के अन्य कई नेताओं-कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। पूरे मामले की जांच रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपा जाएगा।
जेपी नड्डा ने गठित की है जांच टीम
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पुलिस के बर्बर लाठीचार्ज के बाद उच्च स्तरीय जांच टीम का गठन किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जांच समिति में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी, सांसद विष्णु दयाल राम और सांसद सुनीता दुग्गल को शामिल किया है। आज सुबह पटना पहुंचे चारों सदस्यों ने 13 जुलाई को पटना के डाकबंगला चौराहे पर बीजेपी कार्यकर्ता और नेताओं की पिटाई का जायजा लिया।
पटना में सम्राट चौधरी ने किया स्वागत
पटना पहुंचे मनोज तिवारी रघुवर दास, विष्णु दयाल राम और सुनीता दुग्गल का बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने स्वागत किया। बीजेपी दफ्तर में उनके साथ मुलाकात की। इसके बाद जेपी नड्डा की तरफ से गठित की गई जांच समिति की टीम ने पटना के डाकबंगला चौराहे पर जाकर स्थिति का आकलन किया।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – DelhiNews