Bihar Politics : तेजस्वी यादव को आखिरकार क्यों कहना पड़ा, महागठबंधन में सबकुछ ठीक-ठाक है ! h3>
जहानाबाद : बिहार में महागठबंधन सरकार में सहयोगी और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के एक बयान ने बिहार में सियासी तूफान खड़ा कर दिया था। जीतन राम माँझी ने कहा था कि ‘जनहित में पाला बदलना अच्छी बात’। उसके बाद से बिहार की सियासी फिजां में महागठबंधन के भीतर सबकुछ ठीक नहीं होने को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई थी। आज जहानाबाद में तेजस्वी ने इस बयानबाजी पर विराम लगा दिया।
तेजस्वी का बड़ा बयान
सोमवार को जहानाबाद के नौरू गांव पहुंचे तेजस्वी यादव ने महागठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया। नौरू गांव में मुन्द्रिका सिंह यादव की पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा कि जीतन राम मांझी आपके सामने मेरे साथ बैठे हैं। कुछ दिनों पहले इन्होंने कहा था कि अगर नीतीश कुमार देशहीत में भाजपा में फिर से जाते हैं, तो हम उनके साथ हैं।
सरकार में सबकुछ ठीक है-तेजस्वी
तेजस्वी एक पत्रकार के उस सवाल का जवाब दे रहे थे, जिसमें पूछा गया कि जीतन राम मांझी के बयान के क्या मायने हैं। इसपर तेजस्वी यादव ने साफ किया कि महागठबंधन में सब कुछ सही है। किसी भी तरह की परेशानी नहीं है। महागठबंधन ने उल्टा भाजपा को करारा जवाब दिया है। तेजस्वी ने कहा कि जीतनराम मांझी हमारे अभिभावक हैं, हम उनके नेतृत्व में साथ आगे बढ़ रहे हैं। तेजस्वी इस दौरान ड्यूटी से गायब रहने वाले डॉक्टरों पर जमकर बरसे। तेजस्वी ने कहा कि राज्य में कई ऐसे स्वास्थ्य केंद्र हैं, जहां कागज पर चिकित्सकों की तैनाती की गयी है।
लापरवाह डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई
तेजस्वी ने लापरवाह डॉक्टरों को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि कई डॉक्टर महीने में एक या दो बार अस्पताल में हाजिरी लगाते हैं। गायब रहते हैं। ऐसे डॉक्टरों की हम सूची बना रहे हैं। ऐसे लोगों पर कार्रवाई होगी। ऐसे डॉक्टरों के अनुपस्थित होने के लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। हमने अस्पतालों को टास्क दिया है। उन्हें कहा है कि आप बेहतर काम करें, नहीं तो कार्रवाई सुनिश्चित है। तेजस्वी ने महागठबंधन के नेतृत्व में बिहार के विकास करने की बात कही।
महागठबंधन में एकता
तेजस्वी ने इस दौरान जनता को भरोसा दिलाया कि जो विश्वास आपने जताया है। उसे टूटने नहीं दिया जाएगा। महागठबंधन पूरी तरह एक है। किसी के बहकावे में नहीं आना है। महागठबंधन के सभी नेता और सभी लोग साथ हैं। कार्यक्रम में तेजस्वी के अलावा पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और स्थानीय राजद नेता मौजूद रहे। इस मौके पर हजारों की संख्या में लोगों ने तेजस्वी की बातों को सुना।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
तेजस्वी का बड़ा बयान
सोमवार को जहानाबाद के नौरू गांव पहुंचे तेजस्वी यादव ने महागठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया। नौरू गांव में मुन्द्रिका सिंह यादव की पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा कि जीतन राम मांझी आपके सामने मेरे साथ बैठे हैं। कुछ दिनों पहले इन्होंने कहा था कि अगर नीतीश कुमार देशहीत में भाजपा में फिर से जाते हैं, तो हम उनके साथ हैं।
सरकार में सबकुछ ठीक है-तेजस्वी
तेजस्वी एक पत्रकार के उस सवाल का जवाब दे रहे थे, जिसमें पूछा गया कि जीतन राम मांझी के बयान के क्या मायने हैं। इसपर तेजस्वी यादव ने साफ किया कि महागठबंधन में सब कुछ सही है। किसी भी तरह की परेशानी नहीं है। महागठबंधन ने उल्टा भाजपा को करारा जवाब दिया है। तेजस्वी ने कहा कि जीतनराम मांझी हमारे अभिभावक हैं, हम उनके नेतृत्व में साथ आगे बढ़ रहे हैं। तेजस्वी इस दौरान ड्यूटी से गायब रहने वाले डॉक्टरों पर जमकर बरसे। तेजस्वी ने कहा कि राज्य में कई ऐसे स्वास्थ्य केंद्र हैं, जहां कागज पर चिकित्सकों की तैनाती की गयी है।
लापरवाह डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई
तेजस्वी ने लापरवाह डॉक्टरों को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि कई डॉक्टर महीने में एक या दो बार अस्पताल में हाजिरी लगाते हैं। गायब रहते हैं। ऐसे डॉक्टरों की हम सूची बना रहे हैं। ऐसे लोगों पर कार्रवाई होगी। ऐसे डॉक्टरों के अनुपस्थित होने के लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। हमने अस्पतालों को टास्क दिया है। उन्हें कहा है कि आप बेहतर काम करें, नहीं तो कार्रवाई सुनिश्चित है। तेजस्वी ने महागठबंधन के नेतृत्व में बिहार के विकास करने की बात कही।
महागठबंधन में एकता
तेजस्वी ने इस दौरान जनता को भरोसा दिलाया कि जो विश्वास आपने जताया है। उसे टूटने नहीं दिया जाएगा। महागठबंधन पूरी तरह एक है। किसी के बहकावे में नहीं आना है। महागठबंधन के सभी नेता और सभी लोग साथ हैं। कार्यक्रम में तेजस्वी के अलावा पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और स्थानीय राजद नेता मौजूद रहे। इस मौके पर हजारों की संख्या में लोगों ने तेजस्वी की बातों को सुना।