Bihar Politics : तेजस्‍वी ने इशारे कहा कांग्रेस के साथ जाते तो हार जाते! ‘नया बिहार है नया जमाना है फासले मिट रहे हैं’… जानिए और क्‍या कहा

247
Bihar Politics : तेजस्‍वी ने इशारे कहा कांग्रेस के साथ जाते तो हार जाते! ‘नया बिहार है नया जमाना है फासले मिट रहे हैं’… जानिए और क्‍या कहा

Bihar Politics : तेजस्‍वी ने इशारे कहा कांग्रेस के साथ जाते तो हार जाते! ‘नया बिहार है नया जमाना है फासले मिट रहे हैं’… जानिए और क्‍या कहा

परिषद चुनाव में शानदार प्रदर्शन से उत्साहित तेजस्वी यादव ने सभी 11 MLC के साथ राबड़ी आवास पर मुलाकात की। इस दौरान राबड़ी देवी भी मौजूद रहींं। तेजस्वी यादव ने कहा हम महागठबंधन के साथ लड़े तो 4 चार सीटें आई केवल लेफ्ट के साथ लड़े तो 6 जीते, MLC चुनाव जीतने वालों में 3 RJD के बगावती शामिल हैं।

 

राबड़ी आवास पर सभी एमएलसी से मुलाकात करते तेजस्‍वी यादव
पटना : बिहार MLC चुनाव के नतीजों से उत्साहित तेजस्वी यादव ने आज अपने आवास पर सभी जीते हुए उम्मीदवारों साथ बैठक की। इस दौरान तेजस्‍वी यादव ने कहा कांग्रेस के बिना चुनाव लड़ने को अपनी राजनीतिक जीत बताई। तेजस्वी यादव ने कहा कि पिछली बार हमने महागठबंधन के साथ चुनाव लड़ा था, जिसमें हमने चार सीट जीतीं। लेकिन इस बार हमने लेफ्ट के साथ चुनाव लड़ा और हम 6 सीटें जीत कर आए। उन्‍होंने इशारों इशारों में कहा बिहार में कांग्रेस अपना वजूद खो चुकी है। वो अब गठबंधन कर चुनाव लड़ने और जीतने लायक नहीं रही। कहा कि इसके अलावा चुनाव जीतने वालों में हमारे तीन बागी हैं। केवल लेफ्ट के साथ चुनाव लड़ने के फैसले को सही बताते हुए उन्‍होंने कहा कि यह फैसला सही रहा। उन्‍होंने कहा कि हम लगातार बढ़ रहे हैं। हमारी कोशिश लोगों को साथ लेकर चलने की है। हम सभी को साथ लेकर आगे बढ़ना चाहते हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि फासला तेजी मिट रहा है। तेजस्‍वी यादव ने कहा ये नया बिहार है, नया जमाना है और हम भी नई सोच के हैं।

मधुबनी MLC सीट पर पत्नी की जीत पर खुश हुए RJD के बागी गुलाब यादव, कहा- जबतक भोला हैं, तेजस्वी नहीं बन सकते सीएम

राबड़ी देवी भी रही साथ, सभी MLC से की मुलाकात
परिषद की नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी भी इस मौके पर मौजूद थी। ये बैठक राबड़ी आवास पर हुई। इस दौरान सभी 11 MLC मौजूद रहे। यहां मौजूद सभी सदस्यों ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि अब परिषद में आरजेडी की संख्‍या बढ़ गई। जिससे आरजेडी परिषद में नेता विरोधी दल की कुर्सी छिन गई थी। जीते हुए सदस्‍यों ने कहा कि जनता की अब आवाज को परिषद में भी मजबूती से उठाया जा सकेगा।

Tejashwi Yadav News : कानून व्यवस्था पर तेजस्वी ने उठाए सवाल, नीतीश के राज्यसभा जाने की खबरों पर क्या कहा देखिए

हत्‍या , बलात्‍कार हो रहे मुख्‍यमंत्री घुस के मार रहा ये छिटपुट घटनाएं हैं?
तेजस्‍वी यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान नीतीश कुमार को पता था कि हम जीते हुए हैं। इसलिए वो तीन दिनों तक जनता के सामने नहीं आए थे। तेजस्‍वी यादव ने बिहार सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि शिक्षा बेरोजगारी का सवाल अभी सवाल ही है। लॉ एंड ऑर्डर की बात करते हैं। उन्‍होंने कहा, देखिए मुख्‍यमंंत्री को आकर कोई घूंसा मार दे रहा है ये कोई छिटपुट घटना है? नीतीश कुमार सरेंडर कर चुके हैं। कभी ऐसा हुआ है? उन्‍होंने पूछा कि किसी पर कार्रवाई हुई? बिहार में कि हर 4 घंटे में बलात्‍कार हो रहे हैं, ये छिटपुर घटना है, महिलाएं सवाल लेकर आ रही हैं उन्‍हें उठाकर फेंक दिया गया। मुख्‍यमंत्री को ये छिटपुर घटना लगती है? नीतीश कुमार अपराधियों के आगे सरेंडर कर चुके हैं।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : bihar politics: tejashwi said that if he had gone with congress, he would have lost! ‘new bihar is new era, the gaps are getting erased’
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News