Bihar Politics : अब बीजेपी के 'सम्राट' ने कह दिया 'अतीक अहमद जी', इसी पर तो गिरिराज ने तेजस्वी को घेरा था h3>
Bihar Politics : यूपी में अतीक अहमद और अशरफ अहमद की ऑन कैमरा लाइव हत्या के बाद बिहार में भी सियासत गरम हो गई थी। उसी दौरान तेजस्वी यादव ने अतीक अहमद को अतीक जी कह कर एक बयान दिया था। इस बयान को बीजेपी ने आड़े हाथों लिया था।
पटना:कुछ दिन पहले ही बिहार के उपमुख्यमंत्रीतेजस्वी यादवने प्रयागराज में बाहुबली अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या के बारे में बयान दिया था। इस दौरान तेजस्वी यादव ने अतीक अहमद को अतीक जी कह कर संबोधित किया था। इसके बाद बीजेपी से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा तक ने तेजस्वी यादव पर हमला बोल दिया था। तेजस्वी ने अपने बयान में कहा था कि ‘अपराध और अपराधी से हमलोगों को कोई सहानुभूति नहीं है। देश में कानून है, अपराध का खात्मा होना चाहिए, उसके लिए कानून और संविधान है और कोर्ट है। इसके जरिए होता है। हमने इस देश में देखा है कि प्रधानमंत्री के हत्यारों का ट्रायल हुआ और सजा मिली। यूपी में जो हुआ, अगर आप देखें तो ये अतीक जी का जनाजा नहीं बल्कि कानून का जनाजा निकला है।’ लेकिन जिस बयान पर बीजेपी ने इतनी हायतौबा मचाई, वैसा ही बयान उनके बिहार के टॉप लीडर दे गए।
सम्राट चौधरी ने भी कहा ‘अतीक जी’
बिहार में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी कुछ ऐसा ही बयान दे गए। उन्होंने अपने एक बयान में माफिया और मारे गए बाहुबली अतीक अहमद को ‘अतीक जी’ कह कर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ‘देखिए अतीक अहमद जी की हत्या अपराधियों ने किया।’ आप उनका ये बयान नीचे हूबहू सुन सकते हैं।
Bihar News : क्या आप जानते हैं, अतीक के बेटे का आतंक खत्म करने वाले अफसर हैं बिहारी, ददुआ-ठोकिया तक को ठोक चुके
जेडीयू ने सम्राट चौधरी को लपेट लिया
मौका भी था और ‘अतीक जी’ पर सियासत भी, लेकिन उम्मीद के उलट इसके बाद पहला हमला आरजेडी से नहीं बल्कि जेडीयू से हुआ। जेडीयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने इसी बयान को ट्वीट किया और लिखा कि ‘अतीक अहमद जैसे दुर्दांत अपराधी को जी कह कर संबोधित करने वाले कौन लोग हैं, जरा देख लें। दूसरों पर दोषारोपण बहुत आसान है अब जरा खुद की सफाई दे दीजिए सम्राट चौधरी जी।’
अब क्या करेगी बिहार बीजेपी?
ये तो तय है कि इस बयान को देकर बीजेपी ने बैठे-बिठाए महागठबंधन को एक मुद्दा दे दिया है। खासतौर पर सम्राट चौधरी के लिए JDU और RJD के सियासी हमले से अपना बचाव करना काफी मुश्किल होगा। क्योंकि जिस ‘जी’ नाम वाला सियासी हथियार लेकर बीजेपी RJD पर हमलावर हुई थी, अब वही तलवार उल्टे बीजेपी की तरफ घूम गई है।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरेंडाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिएNBT फेसबुकपेज लाइक करें
पढ़ें लेटेस्टबिहारकी ताजा खबरें लोकप्रियPatnaNewsकी हिंदी वेबसाइट नवभारत टाइम्स पर
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – DelhiNews