Bihar Police : बिहार में फिर पुलिस पर हुआ हमला, सरकारी पिस्टल छीनने का लगा है आरोप; सीसीटीवी वायरल

13
Bihar Police : बिहार में फिर पुलिस पर हुआ हमला, सरकारी पिस्टल छीनने का लगा है आरोप; सीसीटीवी वायरल

Bihar Police : बिहार में फिर पुलिस पर हुआ हमला, सरकारी पिस्टल छीनने का लगा है आरोप; सीसीटीवी वायरल

बिहार पुलिस पर हमले की घटनाएँ लगातार हो रही हैं। बिहार के दो जिलों में आज यह घटना हुई हैं। पहली घटना सीवान जिला अंतर्गत जीरादेई थाना क्षेत्र के अकोल्ही गांव की है, जबकि दूसरी घटना पूर्णिया जिले की है। पहले मामले में सीवान की पुलिस शराबियों को पकड़ने गई थी। इस दौरान पुलिस ने शराबी को गिरफ्तार कर गाड़ी से ला रही थी। तभी अचानक ग्रामीणों ने पुलिस गाड़ी को घेर लिया। जब पुलिस ने इसका विरोध किया तब ग्रामीण उन वर्दी वालों पर टूट पड़े। ग्रामीणों ने आरोपी शराबी को वहां से भगा दिया। अब यह सब घटना सीसीटीवी में कैद है। 

Trending Videos

यह खबर भी पढ़िए -Bihar News: तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी समेत तीन को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश; जानिए, क्या आरोप है तीनों पर

दूसरा मामला पूर्णिया जिले का है, जहां वाहन चेकिंग के दौरान कुछ युवकों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। आरोप है कि युवकों ने एएसआई के साथ धक्कामुक्की करते हुए सरकारी हथियार छीनने की कोशिश की। हालांकि इसी दौरान कुकू और पुलिसकर्मी वहां पहुँच गये, जिसे देखकर आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में एक  आरोपी को नामजद करते हुए 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। मामला पूर्णिया शहर के खीरू चौक के पास की है। गिरफ्तार अभियुक्त बिहारी गंज मस्जिद टोला निवासी इस्तेखार अहमद के पुत्र इस्तियाक अहमद (35 वर्ष) और बनमनखी हनुमान नगर निवासी गजेंद्र झा के पुत्र रीतेश कुमार झा उर्फ सोनू कुमार झा हैं।

यह खबर भी पढ़िए –BPSC 70th Mains Exam: बीपीएससी ने 70वीं मुख्य परीक्षा को लेकर दिया अपडेट, इस तारीख से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

घटना के संदर्भ में भट्ठा बाजार टीओपी प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि भट्ठा बाजार टीओपी में पदस्थापित एएसआई गुड्डू कुमार के द्वारा एसपी कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। वाहन जांच के लिए बाइक सवार दो युवकों को रोकने का इशारा किया गया। पुलिस के इशारा को देखकर युवकों ने अपनी बाइक रोक दी। इसके बाद दो दर्जन से अधिक लोगों को बुलाकर एएसआई गुड्डू कुमार के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज करने लगे, साथ ही कमर से सरकारी पिस्टल छीनने का प्रयास किया।

घटना की सूचना पर भट्ठा बाजार टीओपी प्रभारी राहुल कुमार सहित अन्य पुलिस बल पहुंचकर मामले को शांत कराया और किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से एएसआई गुड्डू कुमार की जान बचाई। भट्ठा बाजार टीओपी प्रभारी राहुल कुमार ने कहा कि पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में एक नामजद सहित 25 से अधिक लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद नामजद आरोपी मो. इस्तियाक सहित दो युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा। साथ ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

                           

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News