Bihar Police: पुलिस अधिकारी के विदाई समारोह मे बालू माफिया पहुंचे, सेल्फी लेने के बाद मंच भी साझा किया

5
Bihar Police: पुलिस अधिकारी के विदाई समारोह मे बालू माफिया पहुंचे, सेल्फी लेने के बाद मंच भी साझा किया

Bihar Police: पुलिस अधिकारी के विदाई समारोह मे बालू माफिया पहुंचे, सेल्फी लेने के बाद मंच भी साझा किया


कई मामलों के आरोपी पंकज यादव के साथ प्रशिक्षु डीएसपी।
– फोटो : सोशल मीडिया।

विस्तार


भागलपुर में पुलिस और बालू माफिया एक साथ दिखे हैं। कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जगदीशपुर थाने में तैनात प्रशिक्षु डीएसपी विशाल आनंद की विदाई समारोह में बालू माफिया के शामिल होने की खबर ने हड़कंप मचा दिया है। यह समारोह थाने परिसर में आयोजित किया गया था, जहां बालू चोरी और अन्य आपराधिक मामलों में आरोपी हीरा यादव और पंकज यादव खुलेआम शामिल हुए।

Trending Videos

माफिया संग मंच साझा और तस्वीरें खिंचवाईं

इस आयोजन के दौरान हीरा यादव ने न केवल डीएसपी के साथ मंच साझा किया बल्कि उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। इन तस्वीरों व वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यशैली और माफिया संग गठजोड़ पर गंभीर सवाल उठे हैं।

डीजीपी ने दिए जांच के आदेश

तस्वीरें वायरल होने के बाद मामला डीजीपी विनय कुमार के संज्ञान में आया। उन्होंने तुरंत भागलपुर के एसएसपी हृदयकांत को मामले की जांच के निर्देश दिए। एसएसपी ने बताया कि पूरे प्रकरण की गहन जांच कराई जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कई मामलों में आरोपी हैं हीरा और पंकज यादव

हीरा यादव और पंकज यादव पर बालू के अवैध खनन और पुलिस पर हमले समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं। इनमें प्रमुख रूप से जगदीशपुर थाने में दर्ज मामले शामिल हैं:

1. कांड संख्या – 223/2023

2. कांड संख्या – 150/2020

3. कांड संख्या – 364/2022

4. कांड संख्या – 422/2023

 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News