Bihar News : 50 हजार के इनामी को पुलिस ने दबोचा, घटना के बाद भाग जाता था नेपाल; ऐसे हुई गिरफ्तारी

1
Bihar News : 50 हजार के इनामी को पुलिस ने दबोचा, घटना के बाद भाग जाता था नेपाल; ऐसे हुई गिरफ्तारी

Bihar News : 50 हजार के इनामी को पुलिस ने दबोचा, घटना के बाद भाग जाता था नेपाल; ऐसे हुई गिरफ्तारी

मधेपुरा जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वर्षों से फरार चल रहे टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात बदमाश गुमेश सरदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। यह कार्रवाई मधेपुरा एसपी संदीप सिंह के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में की गई। गुरुवार को एएसपी प्रवेंद्र भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि शंकरपुर थानाध्यक्ष रौशन कुमार और भतनी थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश कुमार के नेतृत्व में दोनों थाना के सशस्त्र बलों के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया गया।

Trending Videos

यह खबर भी पढ़ें -http://Bihar News : आईएएस अधिकारी संजीव हंस की मुश्किलें बढ़ीं, ईडी के बाद अब मनी लॉन्ड्रिंग का मामला हुआ दर्ज

9 आपराधिक मामले हैं दर्ज 

इस संबंध में पुलिस का कहना है कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शंकरपुर थाना क्षेत्र के बरियाही वार्ड संख्या-12 निवासी कुख्यात अपराधी गुमेश सरदार (50) को भतनी थाना क्षेत्र के बलुआहा से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी गुमेश सरदार पर शंकरपुर एवं मधेपुरा थानों में डकैती, लूट, गृहभेदन, चोरी, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, संगठित गिरोह संचालन जैसे गंभीर आरोपों में कुल 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह एक सक्रिय अपराध गिरोह का संचालन करता था। गिरोह के सदस्य ताला काटने की मशीन और अन्य औजारों का प्रयोग कर घरों में घुसते थे और नकदी, जेवरात समेत कीमती सामान चोरी कर लेते थे।

गिरफ्तारी से अपराध नियंत्रण में मिलेगी मदद 

पुलिस के अनुसार घटना को अंजाम देने के बाद गुमेश सरदार अक्सर सीमावर्ती जिलों या नेपाल जाकर छिप जाते थे, जिससे उनकी गिरफ्तारी कठिन हो जाती थी। लेकिन इस बार लगातार निगरानी के चलते पुलिस को यह सफलता मिली। छापेमारी टीम में शंकरपुर थानाध्यक्ष रौशन कुमार, भतनी थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश कुमार एवं दोनों थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। एएसपी ने बताया कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण पाने में पुलिस को बड़ी मदद मिलेगी।

यह खबर भी पढ़ें –Bihar News : पति के सामने महिला नर्तकी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, विरोध करने पर जान से मारने की दी धमकी

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News