Bihar News: होली का जश्न हादसे में बदला, रील्स बनाने के दौरान पेट्रोल की आग से झुलसा युवक; डीएमसीएच में भर्ती

1
Bihar News: होली का जश्न हादसे में बदला, रील्स बनाने के दौरान पेट्रोल की आग से झुलसा युवक; डीएमसीएच में भर्ती

Bihar News: होली का जश्न हादसे में बदला, रील्स बनाने के दौरान पेट्रोल की आग से झुलसा युवक; डीएमसीएच में भर्ती

दरभंगा जिले से होली के उल्लास के बीच एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जहां रील्स बनाने के दौरान पेट्रोल से झुलसकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना सिमरी थाना क्षेत्र के सिमरी चौक की है, जहां तेज आवाज में डीजे पर डांस करते हुए रील्स बनाने का चलन युवाओं के लिए भारी पड़ गया।

Trending Videos

 

घटना में झुलसे युवक की पहचान सिमरी निवासी प्रिंस कुमार के रूप में हुई है। उसे पहले सिंहवाड़ा पीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) रेफर किया गया। फिलहाल उसका इलाज वहीं चल रहा है।

यह भी पढ़ें- Bihar Crime:पत्नी ने काटा पति का प्राइवेट पार्ट, इलाज के दौरान मौत; आखिर क्या थी वारदात की वजह

 

गुलाल लेने जा रहा था युवक

घायल युवक प्रिंस कुमार ने बताया कि वह होली के दिन घर से चौक पर गुलाल लाने के लिए निकला था। उसी समय वहां पहले से मौजूद 30-40 युवक डीजे की धुन पर डांस कर रहे थे और रील्स बनाने के लिए पेट्रोल छिड़ककर आग का प्रदर्शन कर रहे थे। उसी दौरान रामदयाल महतो के पुत्र रितेश ने प्रिंस के ऊपर पेट्रोल छिड़क दिया और आग लग गई, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। आग लगते ही मौके पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की और प्रिंस को इलाज के लिए सिंहवाड़ा अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

 

‘प्रथम दृष्टया जानबूझकर की गई घटना नहीं’

इस पूरी घटना को लेकर सिमरी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में यह प्रतीत हो रहा है कि यह घटना जानबूझकर नहीं की गई। उन्होंने बताया कि घायल युवक भी वहां मौजूद युवकों के साथ डांस कर रहा था। जैसे ही पेट्रोल का ढक्कन खोला गया, गलती से पेट्रोल प्रिंस के शरीर पर गिर गया, जिससे वह आग की चपेट में आ गया।

यह भी पढ़ें- Crime:अपराधियों ने दिनदहाड़े युवक को मारी तीन गोलियां, जमीन कारोबार से जुड़ा है घायल युवक; इलाके में दहशत

 

थानाध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि अब तक इस मामले में किसी पक्ष से कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलते ही कानूनी प्रक्रिया के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी।

 

होली की खुशियां दर्द में बदलीं

एक ओर जहां पूरे जिले में होली का जश्न मनाया जा रहा था, वहीं यह हादसा प्रिंस और उसके परिवार के लिए एक कड़वा अनुभव बन गया। घटना के बाद इलाके में चर्चा है कि युवाओं में सोशल मीडिया रील्स बनाने का बढ़ता चलन अब जानलेवा साबित हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि त्योहार के नाम पर ऐसे खतरनाक प्रयोग रोकने के लिए प्रशासन को सख्त कदम उठाने की जरूरत है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News