पटना हाईकोर्ट के जज सह निरीक्षी न्यायाधीश राजीव राय ने शनिवार को सुपौल व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई को लेकर विशेष ख्याल रखने के निर्देश दिए। वही इजलास पर बैठ कर कई जिरह का भी हिस्सा बने। उन्होंने न्यायालय कर्मियों को केस रिकॉर्ड के साथ ही रजिस्टर भी अपडेट रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा व्यवहार न्यायालय से सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। इस दौरान उन्होंने विशेष तौर पर निर्माण कार्य से संबंधित पहलुओं की जानकारी ली। जस्टिस राय ने कोर्ट परिसर में दो सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन दान किए। वही जिला विधिज्ञ संघ के कार्यक्रम में भी शामिल हुए। जहां अधिवक्ताओं ने उनका स्वागत किया। बता दें कि जस्टिस राय तीन दिनों के सुपौल दौरे पर हैं। इससे पहले वह शुक्रवार को सुपौल के वीरपुर में थे। जहां उन्होंने वीरपुर उपकारा का भी निरीक्षण किया।
बैठक में निर्माण कार्यों की हुई गहन समीक्षा, जरूरी निर्देश भी दिए
जस्टिस राय ने शनिवार को सुपौल व्यवहार न्यायालय सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उनका विशेष फोकस न्यायिक भवनों से जुड़े निर्माण कार्य पर रहा। उन्होंने त्रिवेणीगंज में अनुमंडल न्यायालय के भवन के बाबत जानकारी ली। साथ ही सुपौल व्यवहार न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के लिए स्वीकृत मल्टी लेवल भवन का निर्माण जल्द शुरू कराने का निर्देश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि भवन निर्माण से जुड़ी सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। जस्टिस राय ने कोर्ट परिसर में एक दर्जन अतिरिक्त लाइट की भी आवश्यकता जताई। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। वही अन्य संबंधित बिंदुओं पर भी जरूरी निर्देश दिए गए। बैठक में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनंत कुमार सिंह, एसपी शैशव यादव सहित अन्य मौजूद थे।
इजलास पर बैठे निरीक्षी न्यायाधीश, नौजवान अधिवक्ता के जिरह को सराहा
बैठक से पूर्व जस्टिस राय ने अलग-अलग कोर्ट रुम का निरीक्षण किया। इस क्रम में वह इजलास पर भी बैठे। विशेष कोर्ट उत्पाद 01 में उन्होंने नौजवान अधिवक्ता नितेश कुमार सिंह के जिरह को सुना। नितेश एसटी उत्पाद वाद संख्या 586/17 में बचाव पक्ष की ओर से दलील पेश कर रहे थे। बाद में विधिज्ञ संघ के कार्यक्रम के दौरान जस्टिस राय ने नितेश के जिरह को सराहा। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
वकील और मुवक्किलों के लिए किया यह बड़ा एलान
इधर, विधिज्ञ संघ के कार्यक्रम के दौरान संघ के अध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर ने जस्टिस राय के समक्ष चार मांगें रखी। इस पर उन्होंने त्वरित पहल का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बैठक में पांच मंजिला अधिवक्ता भवन के निर्माण पर चर्चा हुई है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। वही पॉक्सो या उत्पाद के विशेष कोर्ट की तर्ज पर एनडीपीस के विशेष कोर्ट गठन का अधिकार उच्च न्यायालय के पास है। उन्होंने विधिज्ञ संघ की ओर से हाई कोर्ट को एक ज्ञापन देने का अनुरोध किया। वही अधिवक्ताओं की मांग पर उन्होंने कहा कि ईमेल से अनुमंडल कोर्ट से रिकॉर्ड मंगवाना अथवा आदेश भेजना, जिला एवं सत्र न्यायाधीश के अधिकार क्षेत्र में है। इस दिशा में जल्द काम होगा। वही सुरक्षा पास के मुद्दे पर कहा कि यह सुरक्षा की दृष्टि से अनिवार्य किया गया है। सलाह के अनुरूप अब आधार कार्ड भी चेक होगा। हमारा उद्देश्य अधिवक्ताओं या उनके मुवक्किलों को परेशान करना नहीं है। अगर कोई समस्या आती है तो अधिवक्ताओं के सलाह से जिला एवं सत्र न्यायाधीश उसका समाधान निकालेंगे।
बाइक से कोर्ट पहुंच गए निरीक्षी न्यायाधीश, कोर्ट कर्मी तैयारी में जुटे थे
शुक्रवार की देर शाम जिला मुख्यालय पहुंचे पटना हाई कोर्ट के जज राजीव राय देर रात व्यवहार न्यायालय पहुंचे। हालांकि कुछ देर कोर्ट परिसर में रुकने के बाद वह रात्रि विश्राम के लिए जिला अतिथि गृह चले गए। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार की सुबह 9 बजे उन्हें निरीक्षण के लिए कोर्ट पहुंचना था। हालांकि इससे पहले सुबह करीब 7:30 बजे जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनंत कुमार सिंह उनसे मिलने अपनी बाइक से अतिथि गृह पहुंचे। कुछ मिनटों के बाद जस्टिस राय जिला एवं सत्र न्यायाधीश की बाइक पर ही पर सवार होकर व्यवहार न्यायालय पहुंच गए। उस वक्त कोर्ट परिसर में उनके आगमन से पहले की तैयारी चल रही थी। जस्टिस राय ने निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर गंदगी को लेकर नाराजगी जताई। साथ ही कर्मियों को नियमित सफाई मेंटेन रखने की सलाह दी।
यह भी पढ़ें: बिहार में भीषण सड़क हादसा; बारात से लौट रही गाड़ी का टायर फटा