वैशाली जिले के सहदेई थाना क्षेत्र के बाजितपुर चकस्तूरी गांव में एक हृदयविदारक हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। पोखर में स्नान करने के दौरान दो किशोर दोस्तों की डूबकर मौत हो गई, जबकि दो अन्य दोस्तों को समय रहते बचा लिया गया।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को चार किशोर मित्र अपने गांव के पास स्थित चकस्तूरी पोखर में स्नान करने गए थे। लेकिन स्नान के दौरान अचानक चारों गहरे पानी में चले गए। स्थानीय लोगों की तत्परता से परमहंस राय के पुत्र शिवा कुमार और रंजीत चौधरी के पुत्र संजीव कुमार को पानी से सकुशल बाहर निकाल लिया गया। मगर 13 वर्षीय शिवम कुमार और 17 वर्षीय आदित्य कुमार गहरे पानी में समा गए और उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- Bihar News:24 घंटे में भाई-बहन की संदिग्ध मौत, मां बोली- सोने से पहले पैकेट वाला दूध पिया था, फिर उठे ही नहीं
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने पोखर में शवों की तलाश शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद SDRF की टीम को बुलाया गया, जिन्होंने दूसरे दिन दोनों किशोरों के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
मृतक की पहचान मोहन राय के पुत्र शिवम कुमार (13) और सुरेंद्र राय के पुत्र आदित्य कुमार (17) के रूप में हुई है। शिवम अपने दो भाइयों में सबसे छोटा था और देसरी स्थित एक निजी विद्यालय में पढ़ता था। वहीं, आदित्य चार भाई-बहनों में दूसरे स्थान पर था और इसी वर्ष उसने मैट्रिक की परीक्षा दी थी। दोनों किशोर अपने दोस्तों के साथ पशुओं के लिए चारा लाने चौर गए थे, जिसके बाद स्नान के लिए पोखर में उतर गए।
यह भी पढ़ें- Muzaffarpur News:मुजफ्फरपुर में शराबबंदी की पोल खुली, थाने से ही तस्कर को बेची गई जब्त शराब, थानेदार निलंबित
इस हादसे के बाद शिवम की मां रीना देवी और आदित्य की मां प्रियंका देवी समेत पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और हर आंख नम है। गांव के लोग इस हादसे से अभी तक उबर नहीं पा रहे हैं। वहीं, इस हृदयविदारक घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है। साथ ही स्थानीय लोगों ने पोखर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और चेतावनी बोर्ड लगाने की भी अपील की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो।