Bihar News: सुरभि राज मर्डर केस में पांच गिरफ्तार, अस्पताल के स्टाफ से ही चल रहा था संचालिका के पति का अफेयर

24
Bihar News: सुरभि राज मर्डर केस में पांच गिरफ्तार, अस्पताल के स्टाफ से ही चल रहा था संचालिका के पति का अफेयर

Bihar News: सुरभि राज मर्डर केस में पांच गिरफ्तार, अस्पताल के स्टाफ से ही चल रहा था संचालिका के पति का अफेयर

पटना के एशिया अस्पताल की संचालिका सुरभि राज के हत्याकांड में एक नया मोड़ आया है। पुलिस ने इस मामले में सुरभि के पति और अस्पताल में काम करने वाली महिला स्टाफ सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी सुरभि राज की हत्या की जांच के सिलसिले में की गई है, जो पिछले दिनों रहस्यमय परिस्थितियों में हुई थी।

Trending Videos

सुरभि के पति का चल रहा था अफेयर

सूत्रों के अनुसार, मृतका के पति राकेश रौशन का अस्पताल की महिला स्टाफ के साथ लव अफेयर चल रहा था, जिसे पुलिस जांच के दौरान उजागर किया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस संबंध में विवाद के चलते सुरभि की हत्या की आशंका जताई जा रही है। पटना सिटी एसपी अतुलित झा ने बताया कि पूरे मामले की विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है। कई गंभीर साक्ष्य मिले हैं। अस्पताल के सभी कर्मियों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिस

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी व्यक्तियों से गहन पूछताछ की जा रही है, और जल्द ही इस मामले में महत्वपूर्ण खुलासे होने की संभावना है। इससे पहले, सुरभि राज की हत्या के पीछे के कारणों को जानने के लिए पुलिस ने कई साक्ष्यों की जांच की और संभावित संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई की।

 

चैंबर से खून के दाग मिटाए गए

सूत्रों के अनुसार, यह हत्या बेहद करीबी व्यक्ति द्वारा की गई है, जो पूरी तरह से योजनाबद्ध थी। सुरभी का चैंबर तीसरे फ्लोर पर था, और वहां बिना अनुमति किसी के घुसने की इजाजत नहीं थी। हत्या दोपहर दो बजे की गई, जबकि उस वक्त मरीज और स्टाफ भी मौजूद थे। सूत्र यह भी बता रहे हैं कि राकेश रौशन (सुरभी के पति), ने अपने ससुर को कॉल करते समय गोली लगने की बात छिपाई। वह अस्पताल में सुरभी के साथ काम करते थे, लेकिन घटना के बाद खुद को संदेह के घेरे में डालते रहे। चौंकाने वाली बात यह है कि चैंबर से खून के दाग ऐसे साफ किए गए जैसे वहां कुछ हुआ ही न हो। सुरभी को गोली लगने के 2 घंटे बाद पुलिस को सूचना दी गई, और घटना के कुछ दिन पहले ही अस्पताल के CCTV कैमरों को बदला गया था।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News