डॉ. भीमराव आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के शुभारंभ के अवसर पर ‘सरकार आपके द्वारा’ कार्यक्रम के तहत विकास शिविर का आयोजन रहिका प्रखंड के लक्ष्मीपुर ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या-12 में किया गया। इस शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, डीडीसी दीपेश कुमार, एडीएम राजेश कुमार एवं डीपीआरओ परिमल कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। इस अवसर पर पटना में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा ‘डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान’ का औपचारिक शुभारंभ किया गया, साथ ही विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया गया। मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत 600 लाभुकों को एकमुश्त राशि का अंतरण किया गया।
जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में डीएम सहित सभी वरीय अधिकारियों ने वर्चुअल माध्यम से भाग लिया। इसके बाद जिलाधिकारी लक्ष्मीपुर पहुंचे और शिविर का निरीक्षण कर लाभुकों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया। अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने बताया कि इस अभियान की विधिवत शुरुआत जिले में 26 अप्रैल से की जाएगी। इसके लिए रोस्टर तैयार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बुधवार और शनिवार को विभिन्न टोलों में शिविर लगाकर सरकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ लाभुकों तक पहुंचाया जाएगा ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे।
पढ़ें: गोलीबारी कांड का पुलिस ने किया खुलासा, कुख्यात समेत तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार; जानें
शिविर में जिलाधिकारी ने 34 लाभुकों को जन्म प्रमाण पत्र, 3 को दिव्यांग प्रमाण पत्र, 5 को राशन कार्ड, 14 को ई-श्रम कार्ड, 4 को पेंशन योजना, 4 को मनरेगा जॉब कार्ड, 18 को आयुष्मान कार्ड तथा 2 लाभुकों को स्वचालित ट्राईसाइकिल वितरित किया।
इस अवसर पर डीएम ने पौधारोपण कर जल-जीवन-हरियाली का संदेश भी दिया। साथ ही ‘पोषण पखवाड़ा 2025’ का भी औपचारिक शुभारंभ किया गया, जिसमें अन्नप्राशन, गोदभराई और पोषण जागरूकता हेतु हस्ताक्षर अभियान जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। यह पखवाड़ा 22 अप्रैल तक चलेगा, जिसका मुख्य उद्देश्य शिशु जीवन के पहले 1000 दिनों में पोषण पर ध्यान केंद्रित करना और लाभार्थी मॉड्यूल का प्रचार-प्रसार करना है।