Bihar News: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, घर लौट रहे थे दोनों, आपस में टकराई बाइक तो हुए ऐसा h3>
औरंगाबाद में दो बाइकों के बीच हुई आमने-सामने की जोरदार टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना सोमवार को देर रात औरंगाबाद के रफीगंज प्रखंड में रफीगंज-दनई-बराही पथ पर कोटवारा गांव के पास हुई। मरने वालों की पहचान रफीगंज के ललिता सिनेमा हॉल के पास के रहने वाले दिलीप चंद्रवंशी के पुत्र रौशन कुमार(30) एवं नुनिया टिल्हा निवासी मो. फारूक के पुत्र नौशाद (22) के रूप में की गई है। दोनों एक ही बाइक से बराही बाजार से रफीगंज आ रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक की विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बाइक से जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें रौशन और नौशाद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी बाइक का चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
Trending Videos
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News
औरंगाबाद में दो बाइकों के बीच हुई आमने-सामने की जोरदार टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना सोमवार को देर रात औरंगाबाद के रफीगंज प्रखंड में रफीगंज-दनई-बराही पथ पर कोटवारा गांव के पास हुई। मरने वालों की पहचान रफीगंज के ललिता सिनेमा हॉल के पास के रहने वाले दिलीप चंद्रवंशी के पुत्र रौशन कुमार(30) एवं नुनिया टिल्हा निवासी मो. फारूक के पुत्र नौशाद (22) के रूप में की गई है। दोनों एक ही बाइक से बराही बाजार से रफीगंज आ रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक की विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बाइक से जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें रौशन और नौशाद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी बाइक का चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
Trending Videos