Bihar News : शराब निर्माण के लिए बनाये गये ड्रम में डूबने से मासूम की मौत, एसपी ने दिए जांच के आदेश h3>
{“_id”:”67a454295fed7fe40c0d04c9″,”slug”:”bihar-news-child-died-drowning-in-drum-made-for-liquor-manufacturing-jamui-bihar-police-2025-02-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News : शराब निर्माण के लिए बनाये गये ड्रम में डूबने से मासूम की मौत, एसपी ने दिए जांच के आदेश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
इसी ड्रम में गिरने से मासूम की हुई मौत। – फोटो : NEWS4SOCIALडिजिटल
विस्तार
शराबबंदी वाले बिहार में शराब निर्माण के लिए खोदे गये ड्रम में गिरने से एक मासूम की मौत हो गई। घटना मोतिहारी के सुगौली थाना क्षेत्र अंतर्गत दक्षिणी मानसिंघा पंचायत के वार्ड नंबर 5 की है। मृतक बच्चे की पहचान उसी गांव के रहने वाले होरिल सहनी के पुत्र मोरेलाल सहनी (4) के रूप में की गई है। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि दक्षिणी मनसिघा पंचायत के वार्ड नंबर 5 में नदी के समीप लोग मां सरस्वती का विसर्जन कर रहे थे। इस दौरान शराब बनाने वाले ड्रम को नदी के किनारे गड्ढा खोदकर रखा गया था, जिसके ऊपर पुआल डालकर ड्रम को छुपा दिया गया था। पुआल के कारण नीचे ड्रम के होने की जानकारी मूर्ति विसर्जन में शामिल लोगों को नही हुई। इस बीच नदी के किनारे जमीन के अंदर गाड़ी हुई शराब बनाने वाली ड्रम के अंदर मोरेलाल सहनी गिर पड़ा जिससे उसकी मौत हो गई।
Trending Videos
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की पड़ताल में जुट गई। मामले की जानकारी मिलते ही मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए 24घंटे के अंदर सदर एसडीपीओ से जांच रिपोर्ट की मांग कर दी है। साथ ही साथ थानाध्यक्ष को भी यह निर्देश दिया है कि शराब तस्कर की पहचान कर उस पर हत्या का मुकदमा दर्ज करे। मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को चेतावनी देते हुए कहा है कि शराब के विरुद्ध लापरवाही बरतना थानेदारों को बहुत महंगी पड़ने वाली है। जिले के सभी थानों की समीक्षा की जा रही है।
घटना के संबंध में सुगौली के थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि शव की बरामद घर से हुई है। बालक के मौत की जांच कराई जाएगी। परिजन के द्वारा आवेदन मिलने पर विस्तृत जांच होगी। बच्चे की मौत बाद मूर्ति विसर्जन करने गए लोगों का उत्साह मातम में बदल गया।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – BiharNews