Bihar News: विश्व धरोहर दिवस पर निबंध और लोगो डिजाइन प्रतियोगिता, विजेताओं को मिलेगा सम्मान

40
Bihar News: विश्व धरोहर दिवस पर निबंध और लोगो डिजाइन प्रतियोगिता, विजेताओं को मिलेगा सम्मान

Bihar News: विश्व धरोहर दिवस पर निबंध और लोगो डिजाइन प्रतियोगिता, विजेताओं को मिलेगा सम्मान

विश्व धरोहर दिवस (18 अप्रैल) के अवसर पर कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा राज्य स्तरीय निबंध लेखन और लोगो डिजाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को बिहार की सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ना और उनकी रचनात्मक अभिव्यक्ति को मंच देना है।

Trending Videos

 

प्रतियोगिता में कौन-कौन ले सकता है भाग?

निबंध लेखन प्रतियोगिता में कक्षा नौ से स्नातक स्तर तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। जबकि लोगो (चिन्ह) डिजाइन प्रतियोगिता में केवल कक्षा नौ से 12 तक के विद्यार्थी ही हिस्सा ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Bihar Crime: लोन की किस्त नहीं चुका पाए किसान ने जहर खाकर दी जान, फाइनेंस कर्मी पर अभद्र व्यवहार का आरोप

 

निबंध लेखन प्रतियोगिता के नियम और विषय

प्रतिभागियों को पीडीएफ फॉर्मेट में अपना निबंध ईमेल आईडी heritageofbihar@gmail.com पर भेजना होगा। इसके लिए अंतिम तिथि 12 अप्रैल निर्धारित की गई है। निबंध केवल हिंदी भाषा में लिखा जा सकता है और अधिकतम शब्द सीमा 700 शब्द रखी गई है। प्रतियोगिता के लिए दो विषय तय किए गए हैं, जिनमें बिहार की सांस्कृतिक धरोहर और प्राचीन स्थापत्य कला में मौलिकता की विरासत शामिल हैं।

 

लोगो डिजाइन प्रतियोगिता के नियम और थीम

लोगो डिजाइन प्रतियोगिता में शामिल होने वाले विद्यार्थी अपनी प्रविष्टि जेपीजी या पीडीएफ फॉर्मेट में 14 अप्रैल तक भेज सकते हैं। इस प्रतियोगिता का विषय ‘विरासत एवं उसका संरक्षण’ रखा गया है, जो बिहार की ऐतिहासिक धरोहरों के महत्व और उनके संरक्षण की आवश्यकता को दर्शाने पर केंद्रित होगा।

यह भी पढ़ें- Bihar Crime: बदमाशों ने पांच लाख की रंगदारी न देने पर बुलेट बाइक में लगाई आग, गांव में पुलिस तैनात

 

प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ निबंध और लोगो डिजाइन के लिए पहले, दूसरे और तीसरे स्थान के विजेताओं को विशेष समारोह में सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार वितरण 18 अप्रैल को विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के माध्यम से बिहार के युवाओं को अपनी रचनात्मकता दिखाने और राज्य की ऐतिहासिक विरासत को समझने का एक सुनहरा अवसर मिलेगा।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News