Bihar News : यूपीएससी टॉपर शुभम का एक और सपना हुआ सच, बिहार में ही की जाएगी पोस्टिंग h3>
पटना: कटिहार के मूल निवासी और सिविल सेवा परीक्षा UPSC-2020 के टॉपर शुभम कुमार (Shubham Kumar UPSC Topper) को बिहार कैडर (Bihar News) आवंटित किया गया है । लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA), मसूरी में अपने पहले चरण के प्रशिक्षण के पूरा होने के बाद अब उन्हें बिहार (Bihar Upsc Toppers) में तैनात किया जाएगा । 2021 बैच के आईएएस अधिकारी शुभम आमिर सुबहानी (1987 बैच) और सुनील कुमार बरनवाल (1997 बैच) के बाद तीसरे बिहारी टॉपर होंगे, जिन्हें अपने गृह राज्य की सेवा करने का अवसर मिला है।
इससे पहले दो और अफसरों को मिला था मौका
आमिर सुबहानी वर्तमान में बिहार के मुख्य सचिव के रूप में कार्यरत हैं। वहीं बरनवाल ने नवंबर 2000 में नए राज्य के निर्माण के बाद झारखंड कैडर का विकल्प चुना। गृह कैडर के आवंटन पर उनकी प्रतिक्रिया के लिए जब टाइम्स न्यूज नेटवर्क ने शुभम से संपर्क किया तो उन्होंने फोन पर अपनी खुशी जाहिर की।
मुझे बहुत खुशी है कि मुझे अपने क्षेत्र की सेवा करने और अपने राज्य के विकास के लिए काम करने का मौका मिलेगा।
शुभम कुमार, यूपीएससी टॉपर
शुभम वर्तमान में मसूरी स्थित एलबीएसएनएए में पहले चरण का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। शुभम ने कहा ‘मेरs पहले चरण का प्रशिक्षण 19 अगस्त तक पूरा हो जाएगा। उसके बाद मुझे जिला प्रशिक्षण के लिए बिहार में तैनात किया जाएगा।’
UPSC Topper Shubham Kumar Interview: IAS परीक्षा टॉप करने वाले शुभम का दोस्तों के साथ जश्न, देखिए सफलता पर क्या कहा
बिहार रहा है यूपीएससी के ‘रत्नों की खदान’
सुबहानी, बरनवाल और शुभम के अलावा, बिहार के एक और मूल निवासी, सेंट माइकल हाई स्कूल, पटना के पूर्व छात्र आलोक रंजन झा ने 2001 में सिविल सर्विसेज में टॉप किया था। लेकिन झा आईएएस कैडर में शामिल नहीं हुए और भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) का विकल्प चुना। इस साल टॉपर शुभम समेत 2021 बैच के कुल 10 आईएएस अधिकारियों को बिहार कैडर आवंटित किया गया है. जबकि 11 अन्य आईएएस अधिकारी, जिन्होंने बिहार को अपना गृह राज्य घोषित किया है, उन्हें अन्य कैडर आवंटित किए गए हैं। राज्य के मुख्य सचिव, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय) की निदेशक नीला मोहनन ने बिहार के तीन आईएएस अधिकारियों शुभम, प्रवीण कुमार (7वीं रैंक) और अनिल बसाक (45वीं रैंक) को इस साल उनका गृह कैडर आवंटित किया गया है।
Purnea News : जब यूपीएससी टॉपर पहुंचे पूर्णिया के अपने स्कूल, सुनिए शिखर की कहानी शुभम की जुबानी
शुभम के अलावा ये आईएएस भी बिहार कैडर में
बिहार कैडर आवंटित किए गए बाकी सात आईएएस अधिकारियों में निशा (51वीं रैंक, हरियाणा), शैलजा पांडे (61वीं रैंक, उत्तराखंड), शिवकाशी दीक्षित (64वीं रैंक, उत्तर प्रदेश), अपूर्व त्रिपाठी (68वीं रैंक, उत्तर प्रदेश), सूर्य प्रताप शामिल हैं। सिंह (258वीं रैंक, उत्तर प्रदेश), सारा अशरफ (316वीं रैंक, उत्तर प्रदेश) और आकाश चौधरी (322वीं रैंक, राजस्थान) शामिल हैं।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
आमिर सुबहानी वर्तमान में बिहार के मुख्य सचिव के रूप में कार्यरत हैं। वहीं बरनवाल ने नवंबर 2000 में नए राज्य के निर्माण के बाद झारखंड कैडर का विकल्प चुना। गृह कैडर के आवंटन पर उनकी प्रतिक्रिया के लिए जब टाइम्स न्यूज नेटवर्क ने शुभम से संपर्क किया तो उन्होंने फोन पर अपनी खुशी जाहिर की।
मुझे बहुत खुशी है कि मुझे अपने क्षेत्र की सेवा करने और अपने राज्य के विकास के लिए काम करने का मौका मिलेगा।
शुभम कुमार, यूपीएससी टॉपर
शुभम वर्तमान में मसूरी स्थित एलबीएसएनएए में पहले चरण का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। शुभम ने कहा ‘मेरs पहले चरण का प्रशिक्षण 19 अगस्त तक पूरा हो जाएगा। उसके बाद मुझे जिला प्रशिक्षण के लिए बिहार में तैनात किया जाएगा।’
UPSC Topper Shubham Kumar Interview: IAS परीक्षा टॉप करने वाले शुभम का दोस्तों के साथ जश्न, देखिए सफलता पर क्या कहा
बिहार रहा है यूपीएससी के ‘रत्नों की खदान’
सुबहानी, बरनवाल और शुभम के अलावा, बिहार के एक और मूल निवासी, सेंट माइकल हाई स्कूल, पटना के पूर्व छात्र आलोक रंजन झा ने 2001 में सिविल सर्विसेज में टॉप किया था। लेकिन झा आईएएस कैडर में शामिल नहीं हुए और भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) का विकल्प चुना। इस साल टॉपर शुभम समेत 2021 बैच के कुल 10 आईएएस अधिकारियों को बिहार कैडर आवंटित किया गया है. जबकि 11 अन्य आईएएस अधिकारी, जिन्होंने बिहार को अपना गृह राज्य घोषित किया है, उन्हें अन्य कैडर आवंटित किए गए हैं। राज्य के मुख्य सचिव, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय) की निदेशक नीला मोहनन ने बिहार के तीन आईएएस अधिकारियों शुभम, प्रवीण कुमार (7वीं रैंक) और अनिल बसाक (45वीं रैंक) को इस साल उनका गृह कैडर आवंटित किया गया है।
Purnea News : जब यूपीएससी टॉपर पहुंचे पूर्णिया के अपने स्कूल, सुनिए शिखर की कहानी शुभम की जुबानी
शुभम के अलावा ये आईएएस भी बिहार कैडर में
बिहार कैडर आवंटित किए गए बाकी सात आईएएस अधिकारियों में निशा (51वीं रैंक, हरियाणा), शैलजा पांडे (61वीं रैंक, उत्तराखंड), शिवकाशी दीक्षित (64वीं रैंक, उत्तर प्रदेश), अपूर्व त्रिपाठी (68वीं रैंक, उत्तर प्रदेश), सूर्य प्रताप शामिल हैं। सिंह (258वीं रैंक, उत्तर प्रदेश), सारा अशरफ (316वीं रैंक, उत्तर प्रदेश) और आकाश चौधरी (322वीं रैंक, राजस्थान) शामिल हैं।