Bihar News: युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका, तीन युवकों से पूछताछ जारी; घर से बुलाकर ले गए, सुबह मिला शव

14
Bihar News: युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका, तीन युवकों से पूछताछ जारी; घर से बुलाकर ले गए, सुबह मिला शव

Bihar News: युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका, तीन युवकों से पूछताछ जारी; घर से बुलाकर ले गए, सुबह मिला शव

पूर्णिया जिले के बनमनखी थाना क्षेत्र में एक 19 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक का शव सरकारी स्कूल के पास सड़क किनारे मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों ने इस मौत को हत्या करार देते हुए गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया। फिलहाल डीजे संचालक सहित तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Trending Videos

यह भी पढ़ें- Bihar Crime:विधवा महिला को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा, ससुराल वालों पर लगाया प्रताड़ना और मारपीट का आरोप

 

घर से फोन कर बुलाया, सुबह मिली लाश

जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक की पहचान अंकित कुमार (19) निवासी पूर्वी टोला मोहनियां बनमनखी के रूप में हुई है। अंकित डीजे संचालक सुमन कुमार के लिए गाड़ी चलाने का काम करता था। परिजनों के अनुसार, रविवार रात करीब आठ बजे अंकित अपने परिवार के साथ खाना खाकर सोने जा रहा था, तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर उसे घर से बुलाया। बिना किसी को कुछ बताए वह घर से निकल गया। सुबह जब बच्चे कोचिंग के लिए जा रहे थे, तो उन्होंने स्कूल के पास अंकित का शव देखा और शोर मचाया। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर देखा कि अंकित का मुंह कपड़े से ढका हुआ था और उसके गले पर गला दबाने के निशान थे।

 

‘कर्ज को लेकर हुई हत्या’

मृतक के नाना चंद्रशेवरी साह ने आरोप लगाया कि अंकित को किसी ने साजिश के तहत घर से बुलाया और फिर उसकी हत्या कर दी। अंकित के पिता ने भी हत्या की आशंका जताते हुए बताया कि डीजे संचालक सुमन कुमार पर उनके डेढ़ लाख रुपये बकाया थे, जिसे वह कई बार मांग चुके थे। उन्होंने आरोप लगाया कि रुपये की लेन-देन को लेकर ही सुमन और उसके साथियों ने उनके बेटे की हत्या की है।

 

पुलिस जांच में जुटी, तीन संदिग्ध हिरासत में

घटना के बाद बनमनखी पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है। बनमनखी एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि हमें सोमवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध स्थिति में मिलने की सूचना मिली। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया गया है। फिलहाल तीन युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। परिजनों ने अभी कोई लिखित शिकायत नहीं दी है, लेकिन उनकी शिकायत के आधार पर आगे की जांच की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Bihar News: ईदगाह की दीवार पर धार्मिक नारा लिखे जाने से तनाव, RJD को भी लपेटा; पुलिस बल तैनात, जानें मामला

 

गांव में दहशत, न्याय की मांग

घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने अंकित की हत्या की गहराई से जांच की मांग की है। लोग आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस तीन संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।

 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News