Bihar News: यहां चल रही थी हथियार बनाने की फैक्ट्री, गुप्त सूचना के आधार पुलिस ने हथियारों के साथ चार को पकड़ा

1
Bihar News: यहां चल रही थी हथियार बनाने की फैक्ट्री, गुप्त सूचना के आधार पुलिस ने हथियारों के साथ चार को पकड़ा

Bihar News: यहां चल रही थी हथियार बनाने की फैक्ट्री, गुप्त सूचना के आधार पुलिस ने हथियारों के साथ चार को पकड़ा

मोतिहारी में मोतिहारी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है।मौके से भारी मात्रा में हथियार, कारतूस अर्धनिर्मित हथियार, हथियार बनाने का सामान और मशीनरी के साथ चार अपराधी को गिरफ्तार किया है।

Trending Videos

दरअसल, मोतिहारी पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि जिले के पालनवा थाना क्षेत्र में एक गन फैक्ट्री चल रही है। फिर मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने रक्सौल एसडीपीओ धीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया। एसआईटी की टीम ने सुनियोजित तरीके से लगातार 12 घंटे छापेमारी कर उक्त गन फैक्ट्री को खोज निकाला एवं मौके से भारी मात्रा हथियार एवं अर्धनिर्मित हथियार सहित गन बनाने वाले कई उपकरण को जब्त किया है। साथ ही इस फैक्ट्री का संचालन कर रहे पंकज सिंह और राजेश्वर सिंह को गिरफ्तार कर विशेष पूछताछ किया।

यह भी पढ़ें: माफियाओं ने बेटे को अधिक शराब पिलाकर मार डाला, लेकिन पुलिस कर रही इनकार, जानें पूरा मामला

पूछताछ के आधार पर पता चला कि इस गन निर्माण फैक्ट्री में दो लोग और शामिल हैं, जो छपरा जिला और मुंगेर जिला के रहने वाला है। फिर मोतिहारी से एक विशेष टीम को वहां रवाना किया गया। जहां से इसके मास्टरमाइंड अमिताभ शर्मा और नैयर आलम को गिरफ्तार किया गया है।छापेमारी के दौरान पुलिस को यह पता चला कि राजेश्वर सिंह और पंकज सिंह पोल्ट्री फार्म चलाने के आड़ में इस गन फैक्ट्री को चलाता था। जबकि छपरा जिला से गिरफ्तार अमिताभ शर्मा इसका मास्टर ट्रेनर और मुंगेर से गिरफ्तार नैयर आलम इसका मुख्य टेक्नीशियन था। मोतिहारी पुलिस गिरफ्तार सभी अपराधियों से फॉरवर्ड बैकवर्ड लिंक की तलाश कर रही है। छापेमारी दल में रक्सौल एसडीपीओ के अलावा पालनवा थानाध्यक्ष सीता केवट, भेलाही थानाध्यक्ष मो शाहरुख और रामगढ़वा थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: नशे का कारोबार करने वाले चार बड़े सौदागर गिरफ्तार, 26.87 लाख का ब्राउन सुगर बरामद

इस संबंध में मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक गन फैक्ट्री का सफल उद्यभेदन हुआ है। चार अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ कर इसमें शामिल सभी अपराधियों की सूची तैयार कर रही है। इसके अलावा छापेमारी टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News