Bihar News : मोकामा के पूर्व विधायक बाहुबली अनंत सिंह को मिली राहत, कोर्ट ने किया बरी; जानिए क्या है मामला

2
Bihar News : मोकामा के पूर्व विधायक बाहुबली अनंत सिंह को मिली राहत, कोर्ट ने किया बरी; जानिए क्या है मामला

Bihar News : मोकामा के पूर्व विधायक बाहुबली अनंत सिंह को मिली राहत, कोर्ट ने किया बरी; जानिए क्या है मामला

मोकामा के पूर्व विधायक बाहुबली अनंत कुमार सिंह के लिए एक अच्छी खबर है। उन्हें एक पुराने मामले में कानूनी राहत मिली है। मुंगेर के एमपी-एमएलए कोर्ट ने 2019 के लोकसभा चुनाव से जुड़े एक मामले में उन्हें साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है।

Trending Videos

यह खबर भी पढ़ें -Bihar news: केंद्रीय मंत्री बोले- आतंकवादी और उनके आका को मिलेगी बड़ी सजा, पीएम मोदी ने दी सेना को खुली छूट

बताया जाता है कि यह मामला उस वक्त का है जब अनंत सिंह ने अपनी पत्नी और कांग्रेस प्रत्याशी नीलम देवी के समर्थन में धरहरा प्रखंड क्षेत्र में बिना अनुमति के 16 गाड़ियों के साथ प्रचार करने पहुंचे थे। यह आरोप तत्कालीन फ्लाइंग स्क्वॉड की रिपोर्ट पर आधारित था, जिसमें प्रशासन ने अनंत सिंह और उनके साथ मौजूद 80 से 100 समर्थकों पर केस दर्ज किया था।

यह खबर भी पढ़िए -Bihar Teacher: अब शिक्षकों की सैलरी सबसे पहले, फिर अफसरों का वेतन आएगा; तीन दिनों में टीचर पोस्टिंग भी

इस संबंध में बताया जाता भाई कि चूंकि अनंत सिंह फिलहाल फायरिंग करने के मामले में पटना के बेऊर जेल में बंद हैं। इस सुनवाई के दौरान वे सुरक्षा कारणों से कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हो सके, इसलिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूरी कार्यवाही संपन्न हुई। सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष आरोपों को सिद्ध करने में असमर्थ रहा इस वजह से विशेष न्यायाधीश पंकज कुमार ने अनंत सिंह को निर्दोष करार देते हुए रिहा कर दिया।

यह खबर भी पढ़िए -Bihar News : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नये हाईटेक PMCH का किया लोकार्पण, पहले फेज में 1117 बेड से हुई शुरुआत

अनंत सिंह एक दिन के लिए जेल से बाहर निकले थे। उन्हें एमपी/एमएलए कोर्ट ने एक दिन की पैरोल दी थी। उनके घर में पारिवारिक विवाह समारोह था, जिसके लिए उन्होंने कोर्ट से अपील की थी, जिसके बाद उन्हें एमपी/एमएलए कोर्ट ने एक दिन की पैरोल दी। जेल से निकलते ही बाहुबली अनंत सिंह बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत अपने पैतृक गांव लदमा पहुंचे। अनंत सिंह के लदमा पहुंचते ही उनके समर्थकों की बड़ी भीड़ जमा हो गई। उनके समर्थकों ने अनंत सिंह के समर्थन में जमकर नारे लगाये और उनका स्वागत किया।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News