Bihar news : मेले से लापता बच्ची का मिला कंकाल, संदिग्ध के निशानदेही पर हुई बरामदगी

5
Bihar news : मेले से लापता बच्ची का मिला कंकाल, संदिग्ध के निशानदेही पर हुई बरामदगी

Bihar news : मेले से लापता बच्ची का मिला कंकाल, संदिग्ध के निशानदेही पर हुई बरामदगी


घटनास्थल पर जांच करती पुलिस।
– फोटो : NEWS4SOCIALडिजिटल

विस्तार


4 दिसंबर की शाम मेला देखने गई 5 वर्षीय बच्ची अचानक गायब हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं कोई अता-पता नहीं चल पाया। अब झाड़ी से उसका कंकाल मिला है। मामला पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत बेतिया के मनुआपुल थाना क्षेत्र का है। मृत बच्ची की पहचान मनुआपुल के आसिया खातून 5 वर्षीय के रूप में हुई है।

Trending Videos

लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के मेले से हुई थी लापता 

परिजनों का कहना है कि आसिया खातून 4 दिसंबर की शाम लगभग 8 बजे घर के बगल मे हो रहे लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के मेले में गई थी। वहीं से वह लापता हो गई। काफी खोजबीन करने के बाद भी आसिया का कहीं कोई पता नहीं चला। परिजन सभी रिश्तेदारों के यहां भी खोजबीन कर लिए, लेकिन उसका कहीं कोई अता-पता नही चल पाया। मृतका की मां रखेगा खातून ने बताया कि उनकी बेटी आसिया गांव के अन्य बच्चों के साथ मेला देखने गई थी। बच्ची आसमानी रंग का फ्रॉक पहनी हुई थी। काफी खोजबीन के बाद भी जब बच्ची का कोई पता नहीं चला, तब परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराया।

डेढ़ महीना के बाद मिला कंकाल 

 पुलिस अधीक्षक बेतिया के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 के नेतृत्व में विशेष जांच टीम ने एसआईटी का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध को हिरासत में लिया। गिरफ्तार शख्स की निशानदेही पर पुलिस ने बच्ची का शव बरामद कर लिया है। वही घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौके पर फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया। पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। थाना में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस हरेक बिंदुओं पर गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News