Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश ने स्पोर्ट्स कॉन्क्लेव 3.0 का किया उद्घाटन, प्रसिद्ध खिलाड़ियों को किया सम्मानित

2
Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश ने स्पोर्ट्स कॉन्क्लेव 3.0 का किया उद्घाटन, प्रसिद्ध खिलाड़ियों को किया सम्मानित

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश ने स्पोर्ट्स कॉन्क्लेव 3.0 का किया उद्घाटन, प्रसिद्ध खिलाड़ियों को किया सम्मानित


खिलाड़ियों को सम्मानित करते सीएम नीतीश कुमार तथा उपस्थित गणमान्य अतिथि
– फोटो : NEWS4SOCIAL

विस्तार


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 24 जनवरी 2025 को पटना के होटल ताज में स्पोर्ट्स कॉन्क्लेव 3.0 का उद्घाटन किया। इस आयोजन ने खेल क्षेत्र में बिहार की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के साथ-साथ देश के प्रतिष्ठित खिलाड़ियों को सम्मानित कर खेल संस्कृति को प्रोत्साहन देने का काम किया।

Trending Videos

 

खेल विभाग की उपलब्धियों पर वृतचित्र का प्रदर्शन

कार्यक्रम की शुरुआत खेल विभाग द्वारा राज्य में खेलों के विकास और खिलाड़ियों की उपलब्धियों पर आधारित वृतचित्र प्रस्तुत करके की गई। मुख्यमंत्री ने इसे सराहते हुए कहा कि बिहार में खेल प्रतिभाओं को पहचान देने और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है।

 

प्रसिद्ध खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

कॉन्क्लेव में देश-विदेश में अपनी पहचान बनाने वाले प्रतिष्ठित खिलाड़ियों को शाल और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित किए गए खिलाड़ियों में शामिल थे:-

  • डॉ. दीपा मलिक: पैरा ओलंपिक विजेता और प्रेरणा की प्रतीक।
  • विजेंद्र सिंह: ओलंपिक मेडल विजेता बॉक्सर।
  • पी.आर. श्रीजेश: भारतीय हॉकी टीम के प्रसिद्ध पूर्व गोलकीपर।
  • हरेंद्र सिंह: भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच।
  • शिवकेशवन: छह बार शीतकालीन ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी।
  • शरद कुमार: बिहार के पैरा ओलंपिक विजेता।
  • जयप्रकाश सिंह और मो. रेयान: अनसंग चैम्पियंस, जिन्होंने खेल के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया।

मुख्यमंत्री ने इन खिलाड़ियों को प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि उनकी सफलता नई पीढ़ी को खेलों के प्रति उत्साहित करेगी।

 

सम्मानित गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेंदर, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार और कुमार रवि, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण और खेल विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

 

खेलों के विकास पर मुख्यमंत्री का फोकस

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में राज्य में खेलों के विकास को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने कहा कि बिहार में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। हमें उनके लिए बेहतर संसाधन, प्रशिक्षण और प्रोत्साहन देने की जरूरत है। राज्य सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है और खेलों के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ कर रही है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News