Bihar News: भीषण आग लगने से आठ घर जले, चार मवेशियों की मौत; लाखों की संपत्ति स्वाहा और दो लोग भी झुलसे

15
Bihar News: भीषण आग लगने से आठ घर जले, चार मवेशियों की मौत; लाखों की संपत्ति स्वाहा और दो लोग भी झुलसे

Bihar News: भीषण आग लगने से आठ घर जले, चार मवेशियों की मौत; लाखों की संपत्ति स्वाहा और दो लोग भी झुलसे

मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के अरेर थाना क्षेत्र के डुमरा गांव में रविवार को अचानक लगी आग ने भीषण तबाही मचा दी। पासवान टोला में लगी इस आग में आठ घर जलकर राख हो गए, जबकि चार मवेशियों की मौत हो गई। आग से सोना-चांदी के जेवरात, नकदी, साइकिल, बाइक और घर का अन्य सामान जलकर स्वाहा हो गया। आग बुझाने के प्रयास के दौरान दो लोग झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Trending Videos

यह भी पढ़ें- Bihar:रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म-1 के पास लगी आग, अफरा-तफरी के बीच Rpf और रेलवे कर्मियों ने ऐसे संभाला मोर्चा

 

देखते ही देखते आग से जल गए आठ घर

चश्मदीदों के अनुसार, आग की शुरुआत रेशमा देवी के घर से हुई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस आग ने रामजी पासवान, रामाशीष पासवान, भरोसी पासवान, सरोज पासवान, सुरेंद्र पासवान, राजू पासवान और रामप्रवेश पासवान के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि स्थानीय लोग आग पर काबू पाने में असमर्थ रहे। लोग बाल्टी और अन्य साधनों से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन आग लगातार बढ़ती रही।

 

घंटों की मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू

आग की सूचना मिलते ही अरेर थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया। मौके पर दो बड़ी और एक छोटी दमकल गाड़ी पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक लाखों की संपत्ति जलकर राख हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें- Bihar:झूठे दुष्कर्म केस में 20 साल की सजा से आरोपी बरी, तत्कालीन डीएसपी समेत तीन अधिकारियों पर गिरेगी गाज

 

नकदी, जेवर और मवेशी भी आग की चपेट में

इस अगलगी में आठ घरों के साथ-साथ घर में रखे गए करीब एक लाख रुपये नकदी, सोना-चांदी के जेवरात, चार साइकिल, एक बाइक, अनाज, कपड़े और फर्नीचर भी जलकर स्वाहा हो गए। इस दर्दनाक घटना में चार गायों की जलकर मौत हो गई। वहीं, आग बुझाने के दौरान चपेट में आने से रामफल पासवान और अजीत राम झुलस गए, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News