बेगूसराय के सोना मंडी में सोमवार को एक अजीब सन्नाटा पसरा हुआ था। यहां के ज्वेलर्स एसोसिएशन ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विरोध जताने के लिए एक दिवसीय बंदी का आयोजन किया। यह बंदी बेगूसराय में आक्रोशित लोगों की ओर से किए गए विरोध का हिस्सा था, जिसमें स्थानीय ज्वेलर्स और स्वर्णकारों ने अपनी दुकानों को बंद रखकर हमले के प्रति अपनी निंदा और गुस्से का इजहार किया।
350 ज्वेलर्स की दुकानों पर लटका ताला
बेगूसराय शहर के मुख्य बाजार में स्थित लगभग 350 स्वर्ण आभूषण दुकानों और कारीगरों ने इस बंदी में भाग लिया। दुकानों के बंद होने के कारण कारोबार पर असर पड़ा और लाखों रुपए के आभूषणों की बिक्री नहीं हो पाई। यह बंदी विशेष रूप से तब प्रभावी रही, जब लगन के समय में यह फैसला लिया गया, जिससे सैकड़ों ग्राहक मायूस होकर वापस लौट गए। दुकानों पर इस बंदी को लेकर पोस्टर भी लगाए गए थे, जिसमें बांग्लादेशी नागरिकों को भारत से बाहर करने की मांग भी की गई थी।
यह भी पढ़ें- Bihar News: नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के प्रयास मामले में 10 साल बाद कोर्ट ने सुनाई सजा; जानें पूरा मामला
आतंकी हमले की कड़ी निंदा
बेगूसराय ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, राजेश सोनी ने इस हमले की कड़ी निंदा कर कहा कि जिस तरह से आतंकवादियों ने पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या की, वह अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने बताया कि यह विरोध पूरे देश में एकजुट होकर किया जा रहा है। उन्होंने पाकिस्तान द्वारा लगातार किए जा रहे हमलों पर भी चिंता जताई और कहा कि पाकिस्तान को इस बार कड़ा जवाब मिलना चाहिए।
हमले के विरोध में जागरूकता और राष्ट्रप्रेम का संदेश
यह बंदी न केवल आतंकवाद के खिलाफ विरोध का प्रतीक थी, बल्कि यह राष्ट्रीय एकता और सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने की भी कोशिश थी। बेगूसराय के बाजार में दुकानें बंद होने के कारण पूरी सड़क पर एक शोक और गुस्से का माहौल था। इस बीच, व्यापारी समुदाय ने सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग की।
बंग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ भी आवाज उठाई गई
बंदी के दौरान दुकानों पर पोस्टर लगाए गए थे, जिसमें बांग्लादेशी नागरिकों को भारत से बाहर करने की मांग की गई थी। यह मांग विशेष रूप से तब की गई जब कई लोग मानते हैं कि देश की सुरक्षा में बाहरी ताकतों का हस्तक्षेप गंभीर खतरे का कारण बन सकता है।
यह भी पढ़ें- Bihar: ‘बेटी को जेल भेज दो मंजूर है, पर गैर धर्म के युवक से शादी नहीं’, अंतरधार्मिक रिश्ते से नाराज मां बोली
आम जनजीवन पर पड़ा असर
ज्वेलर्स एसोसिएशन द्वारा किए गए इस विरोध के कारण बेगूसराय बाजार में एक अजीब सा सन्नाटा था। जहां आमतौर पर दिनभर की हलचल होती है, वहीं इस दिन बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ था। दुकानों के बंद होने से न केवल व्यापार प्रभावित हुआ, बल्कि आम जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया।