Bihar News : बिहार में पांच साल के बच्चे ने खा ली सेक्स पावर बढ़ाने वाली गोलियां, इसके बाद जो हुआ वो जानकर हिल जाएंगे आप h3>
Bihar Latest News and Updates : बिहार के एक गांव में ऐसा कुछ हुआ जिसके चर्चे अब पूरे प्रदेश में हो रहे हैं। यहां पांच साल के एक बच्चे ने सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवा के चार टैबलेट खा लिए। इसके बाद जब उसके घरवाले इलाज के लिए डॉक्टर के पास पहुंचे तो मेडिकल साइंस में भी इसका तोड़ नहीं मिला।
हाइलाइट्स
- बिहार के एक गांव से सामने आया अजब मामला
- पांच साल के बच्चे ने खाई सेक्स पावर बढ़ाने वाली चार गोलियां
- सेक्स पावर वाली गोलियां खाने के बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ी
- पटना एम्स के डॉक्टर भी इस अजब मामले से रह गए हैरान
खगड़िया: बिहार (Bihar News) में खगड़िया जिले (Khagria News) के सदर अस्पताल में गुरुवार को अजब केस सामने आया। यहां एक बच्चे के माता-पिता लगभग बदहवासी की हालत में अपने पांच साल के बेटे को लेकर अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने मर्ज पूछा तो घरवालों ने जो बताया उसके बाद डॉक्टर भी हैरान परेशान हो गए क्योंकि भारत के मेडिकल साइंस में ऐसे किसी मामले पर आज तक कोई रिसर्च ही नहीं हुआ था। दरअसल पांच साल के उस बच्चे ने चॉकलेट समझकर सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवा (Manforce Tablet Side Effect) की चार गोलियां खा ली थीं।
पांच साल के बच्चे ने खा ली थी मैनफोर्स की चार टैबलेट
बच्चे के घरवालों ने खगड़िया के सदर अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर बरकत अली को सारी बात बताई। घरवालों के मुताबिक उनके पांच साल के बेटे ने घर में रखी सेक्स की ताकत बढ़ाने वाली दवा को चॉकलेट समझ कर खा लिया। वो भी एक या दो नहीं बल्कि पूरे चार टैबलेट। इसके बाद बच्चा परेशान हो उठा, उसे काफी पसीना आने लगा और उसके अंग विशेष में दिक्कत सामने आने लगी। इसके बाद बच्चे की तबीयत और बिगड़ गई। तब घरवाले फौरन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे।
पटना एम्स के डॉक्टरों से संपर्क किया गया
सदर अस्पताल के डॉक्टर इस अजब मामले से हैरान-परेशान थे। इसी दौरान उन्हें अपने एक मित्र की याद आई जो पटना एम्स में शिशु रोग विशेषज्ञ हैं। माजरा जान पटना एम्स के डॉक्टर भी हिल गए। उनके मुताबिक अभी तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया था इसलिए इलाज को लेकर भी ना तो कोई रिसर्च थी और ना ही कोई दवा। अब क्या किया जाए इसी उधेड़बुन में डॉक्टर फंसे हुए थे।
Bihar Top 5 News : बिहार इंटर परीक्षा में ‘मूनलाइट कुमार’ का खेल, उधर बिहार की कमांडो बेटियों के जलवे
आखिर में काम आया देसी तरीका
इसके बाद डॉक्टरों को एक देसी आइडिया सूझा। पटना एम्स के डॉक्टर ने खगड़िया सदर अस्पताल के डॉक्टर बरकत अली को देसी नुस्खा अपनाने की सलाह दी। वो ये कि किसी तरह से बच्चे को उल्टी कराई जाए ताकि पेट में गई सेक्स पावर वाली दवा का ज्यादा से ज्यादा अंश बाहर आ सके। आखिर में बच्चे को नमक का घोल पिलाया गया और उसने खूब उल्टी की। करीब एक घंटे के बाद बच्चा थोड़ा आराम महसूस करने लगा और उसके अंग विशेष में आई दिक्कत भी कम होने लगी। हालांकि इसके बाद भी बच्चे को चिकित्सकों ने काफी देर तक अपनी निगरानी में रखा।
क्या हो सकता है सेक्स पावर वाली दवाओं के ओवरडोज से… पढ़ लीजिए
डॉक्टरों के मुताबिक सेक्स पावर बढ़ाने वाली चार गोलियां एक सामान्य इंसान के दिल की रफ्तार को बढ़ा देती हैं, ब्लड प्रेशर भी तेजी से ऊपर जाने लगता है और इसके अलावा बेचैनी भी बढ़ जाती है। अगर इलाज न मिले तो मरीज की मौत तक हो सकती है। आखिर में डॉक्टरों ने बच्चे के घरवालों के साथ लोगों को भी यही सलाह दी कि बच्चों की पहुंच से ऐसी दवाओं को बिल्कुल ही दूर रखा करें।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
अगला लेखबिहार में होमगार्ड ने जज पर ही तान दी रायफल और की अभद्र भाषा, मामला दर्ज
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें
Web Title : five year old kid ate four pills of manforce sex power tablet and then admitted in hospital bihar
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
Bihar Latest News and Updates : बिहार के एक गांव में ऐसा कुछ हुआ जिसके चर्चे अब पूरे प्रदेश में हो रहे हैं। यहां पांच साल के एक बच्चे ने सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवा के चार टैबलेट खा लिए। इसके बाद जब उसके घरवाले इलाज के लिए डॉक्टर के पास पहुंचे तो मेडिकल साइंस में भी इसका तोड़ नहीं मिला।
हाइलाइट्स
- बिहार के एक गांव से सामने आया अजब मामला
- पांच साल के बच्चे ने खाई सेक्स पावर बढ़ाने वाली चार गोलियां
- सेक्स पावर वाली गोलियां खाने के बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ी
- पटना एम्स के डॉक्टर भी इस अजब मामले से रह गए हैरान
पांच साल के बच्चे ने खा ली थी मैनफोर्स की चार टैबलेट
बच्चे के घरवालों ने खगड़िया के सदर अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर बरकत अली को सारी बात बताई। घरवालों के मुताबिक उनके पांच साल के बेटे ने घर में रखी सेक्स की ताकत बढ़ाने वाली दवा को चॉकलेट समझ कर खा लिया। वो भी एक या दो नहीं बल्कि पूरे चार टैबलेट। इसके बाद बच्चा परेशान हो उठा, उसे काफी पसीना आने लगा और उसके अंग विशेष में दिक्कत सामने आने लगी। इसके बाद बच्चे की तबीयत और बिगड़ गई। तब घरवाले फौरन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे।
पटना एम्स के डॉक्टरों से संपर्क किया गया
सदर अस्पताल के डॉक्टर इस अजब मामले से हैरान-परेशान थे। इसी दौरान उन्हें अपने एक मित्र की याद आई जो पटना एम्स में शिशु रोग विशेषज्ञ हैं। माजरा जान पटना एम्स के डॉक्टर भी हिल गए। उनके मुताबिक अभी तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया था इसलिए इलाज को लेकर भी ना तो कोई रिसर्च थी और ना ही कोई दवा। अब क्या किया जाए इसी उधेड़बुन में डॉक्टर फंसे हुए थे।
Bihar Top 5 News : बिहार इंटर परीक्षा में ‘मूनलाइट कुमार’ का खेल, उधर बिहार की कमांडो बेटियों के जलवे
आखिर में काम आया देसी तरीका
इसके बाद डॉक्टरों को एक देसी आइडिया सूझा। पटना एम्स के डॉक्टर ने खगड़िया सदर अस्पताल के डॉक्टर बरकत अली को देसी नुस्खा अपनाने की सलाह दी। वो ये कि किसी तरह से बच्चे को उल्टी कराई जाए ताकि पेट में गई सेक्स पावर वाली दवा का ज्यादा से ज्यादा अंश बाहर आ सके। आखिर में बच्चे को नमक का घोल पिलाया गया और उसने खूब उल्टी की। करीब एक घंटे के बाद बच्चा थोड़ा आराम महसूस करने लगा और उसके अंग विशेष में आई दिक्कत भी कम होने लगी। हालांकि इसके बाद भी बच्चे को चिकित्सकों ने काफी देर तक अपनी निगरानी में रखा।
क्या हो सकता है सेक्स पावर वाली दवाओं के ओवरडोज से… पढ़ लीजिए
डॉक्टरों के मुताबिक सेक्स पावर बढ़ाने वाली चार गोलियां एक सामान्य इंसान के दिल की रफ्तार को बढ़ा देती हैं, ब्लड प्रेशर भी तेजी से ऊपर जाने लगता है और इसके अलावा बेचैनी भी बढ़ जाती है। अगर इलाज न मिले तो मरीज की मौत तक हो सकती है। आखिर में डॉक्टरों ने बच्चे के घरवालों के साथ लोगों को भी यही सलाह दी कि बच्चों की पहुंच से ऐसी दवाओं को बिल्कुल ही दूर रखा करें।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network