Bihar News: बागमती नदी में नहाने गए दो दोस्तों की डूबकर मौत, परिजनों में मचा कोहराम

67
Bihar News: बागमती नदी में नहाने गए दो दोस्तों की डूबकर मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Bihar News: बागमती नदी में नहाने गए दो दोस्तों की डूबकर मौत, परिजनों में मचा कोहराम

मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र में बागमती नदी में नहाने के दौरान दो दोस्तों की डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया। स्थानीय ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों युवकों के शवों को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इस घटना से परिवारवालों में चीत्कार मचा हुआ है और गांव में मातम पसर गया है।

Trending Videos

यह भी पढ़ें- Bihar News:स्कूल वैन और बस की आमने-सामने भीषण टक्कर, आठ बच्चे घायल; स्कूली वाहन के उड़े परखच्चे

 

उपनयन संस्कार में आए थे मेहमान

जानकारी के मुताबिक, घटना कटरा थाना क्षेत्र के गंगिया गांव की बताई जा रही है। यहां के निवासी अशोक मिश्र के पुत्र का आठ अप्रैल को उपनयन संस्कार था, जिसको लेकर रिश्तेदार और मेहमान गांव आए हुए थे। इसी दौरान अशोक मिश्रा का नाती अंकित कुमार अपने दोस्त आकाश कुमार के साथ गांव पहुंचा था। रविवार को दोनों दोस्त गांव के पास बहने वाली बागमती नदी में नहाने के लिए गए। लेकिन गहरे पानी में जाने के कारण डूबने लगे। दोनों को डूबते देख गांव में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग तुरंत नदी की ओर दौड़े और बचाने की कोशिश की। लेकिन जब तक दोनों को बाहर निकाला गया, उनकी मौत हो चुकी थी।

 

सीतामढ़ी और बक्सर के रहने वाले थे मृतक युवक

मृतक अंकित कुमार सीतामढ़ी जिले के मधौल गांव का रहने वाला था, जबकि उसका दोस्त आकाश कुमार बक्सर जिले का निवासी था। दोनों की दोस्ती दिल्ली में पढ़ाई के दौरान हुई थी और दोनों वहीं से एक साथ गांव आए थे।

 

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही कटरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। एसडीएम पूर्वी अमित कुमार ने बताया कि कटरा थाना क्षेत्र के गंगिया गांव में बागमती नदी में नहाने के दौरान दो युवक डूब गए थे। ग्रामीणों की मदद से दोनों के शव बाहर निकाले गए हैं और पोस्टमार्टम के लिए भेजे जा रहे हैं। यह पूरी तरह से एक दुर्घटना थी, लेकिन आगे की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Bihar News:प्रशांत किशोर के करीबी नेता को एसपी ने धक्का देकर निकाला, खुद नेता ने लगाया आरोप; जानें मामला

 

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

इस हादसे के बाद गंगिया गांव में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक युवकों के घरवालों को सांत्वना देने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुटी हुई है। जिस उपनयन संस्कार की तैयारियों से परिवार खुश था, वही घर अब गम में डूब चुका है।

 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News