Bihar News : बाइक से पीछा कर युवक को गोलियों से किया छलनी, गैंगवार में हुई हत्या; कई मामलों में था संलिप्त h3>
जांच करती पुलिस।
– फोटो : NEWS4SOCIALडिजिटल
विस्तार
बिहार के आरा में सकडडी-नासरीगंज स्टेट हाइवे पर कुल्हड़िया फ्लाई ओवरब्रिज पर रविवार की शाम हथियारबंद अपराधियो ने बाइक सवार युवक को गोली मार हत्या कर दी। गोली पैर और गर्दन में लगी है। इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोईलवर से पटना ले जाने के क्रम में उसने दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया है। मृतक की पहचान पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी निवासी राम अयोध्या राय के पुत्र धर्मेन्द्र कुमार (28) के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही चांदी थानाध्यक्ष राकेश रौशन दलबल के साथ मौके पर पहुँचे और घटनास्थल के पास जाम में खड़े ट्रक वालो से वस्तुस्थिति की जानकारी ली। दूसरी तरफ कोइलवर सीएचसी में पहुंचे कोईलवर थानाध्यक्ष नरोतम चन्द्र ने जख्मी का बयान लिया। युवक के रेफर होने के बाद कोइलवर और चांदी थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गये। जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल से तीन खोखा बरामद हुआ है।