Bihar news : पेड़ से लटकी मिली युवती की लाश, पिता ने प्रेमी पर लगाये आरोप, कहा – शरीर पर हैं खरोंच के निशान h3>
{“_id”:”67a8d6dc190b5c6a0a0016b0″,”slug”:”suicide-case-a-girl-dead-body-found-suicide-case-love-affair-purnea-bihar-police-2025-02-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar news : पेड़ से लटकी मिली युवती की लाश, पिता ने प्रेमी पर लगाये आरोप, कहा – शरीर पर हैं खरोंच के निशान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जांच में जुटी पुलिस। – फोटो : NEWS4SOCIALडिजिटल
विस्तार
पूर्णिया में दुपट्टे के सहारे संदेहास्पद परिस्थिति में बेर के पेड़ से लटकती हुई एक युवती की लाश मिली। मृतका की पहचान के. नगर थाना क्षेत्र के परोरा पंचायत के वार्ड 4 बादर चौक निवासी मो इसराफिल की बेटी रूबी खातून (22) के रूप में हुई। घटना के.नगर थाना क्षेत्र के बादर चौक के पास की है। शव मिलने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया।
Trending Videos
पिता ने लगाये गंभीर आरोप
घटना को लेकर परिजनों का कहना है कि लड़की लालू नाम के किसी लड़के से प्यार करती थी। लड़के ने इसे मिलने के लिए बुलाया। दोस्तों के साथ मिलकर गलत किया और फिर उसकी हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिय वहीं फॉरेंसिक टीम ने मौके से कई अहम साक्ष्य इकट्ठा किया है।
गांव के लड़के से करती थी प्रेम
घटना के संबंध में मृतका के पिता मो. इसराफिल और बहन मो साजिदा ने बताया कि रूबी खातून की पिछले 6 महीने पहले से गांव के ही रहने वाले सोनू कुमार नाम के लड़के के दोस्त लालू (24) से मुलाकात हुई थी। लालू ओरिया गांव का रहने वाला है। उन्होंने कहा कि इनदोनों की मुलाकात हुई। फिर दोनों दोस्त बने। धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे। दोनों फोन पर बातचीत करने लगे। कॉल डिटेल के मुताबिक शनिवार देर दोपहर करीब 2 बजे प्रेमी का कॉल कीपैड वाले फोन पर आया था। इसी के कुछ देर बाद वो घर से निकली थी। मगर काफी शाम होने पर भी जब वो घर नहीं लौटी। काफी देर तक वापस घर नहीं लौटने पर घरवालों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी, मगर कहीं कुछ पता नहीं चल सका। इसी क्रम में उन्हें लड़के पर शक हुआ। जिसके बाद वे लोग गांव में रहने वाले उस लड़के के पास गए जो रूबी का प्रेमी लालू का दोस्त था। यहां से वे दोबारा से लड़की को ढूंढने निकले।
शरीर पर थे खरोंच के निशान, कपड़े भी फटे थे
खोजबीन के दौरान ग्रामीणों ने के.नगर थाना से करीब 800 मीटर की दूरी पर रेलवे स्टेशन से लगे झवारी घाट के पास बेर के पेड़ से लटकती किसी लड़की की लाश मिलने की बात बताई। इसके कुछ देर बाद ही वे मौके पर पहुंचे और फिर शव की शिनाख्त की। लड़की का घुटना जमीन को स्पर्श कर रहा है। कपड़े भी फटे हैं और शरीर पर भी हल्के खरोच के निशान हैं। इसे देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि प्रेमी लालू ने इसे मिलने के बहाने बुलाया। दोस्तों के साथ मिलकर उसके साथ गलत किया और फिर हत्या को आत्महत्या में बदलने के लिए शव को दुपट्टे के सहारे बैर के पेश से लटका दिया है और फिर उसकी हत्या कर दी है।
फॉरेंसिक टीम को मिले कई अहम साक्ष्य
घटना की जानकारी देते हुए के.नगर थानाध्यक्ष नवदीप गुप्ता ने बताया कि सूचना मिलते ही के.नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची थी। साथ ही पूर्णिया फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। जांच में कई अहम साक्ष्य इकट्ठा किए गये हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया है। परिजनों की ओर से फिलहाल कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – BiharNews