Bihar News: पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत, शराब के नशे में किया गया था गिरफ्तार; पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

0
Bihar News: पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत, शराब के नशे में किया गया था गिरफ्तार; पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

Bihar News: पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत, शराब के नशे में किया गया था गिरफ्तार; पुलिस पर लगे गंभीर आरोप


मृतक रमेश शर्मा
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


बेतिया में पुलिस कस्टडी में एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। पुलिस ने युवक को शराब के नशे में गिरफ्तार किया था। घटना जिले के कंगली थाना की है। वहीं, युवक की पुलिस कस्टडी में संदिग्ध मौत हो जाने से इलाके में अफरातफरी मच गई है। घटना करीब साढ़े ग्यारह बजे की है।

Trending Videos

 

जानकारी के मुताबिक, मृत युवक की पहचान कंगली थाना के भेडिहरवा गांव निवासी दिवंगत वैद्यनाथ ठाकुर के बेटे रमेश शर्मा (35) के रूप में हुई है। मृतक की पत्नी सीतापति देवी ने बताया कि मैं मायके गई थी। पति की गिरफ्तारी की सूचना पर रात में घर आई थी। मेरे पति को पहले से कोई बीमारी नहीं थी। वह बिल्कुल स्वस्थ थे।

 

वहीं, मृतक के चचेरे भाई दीपक शर्मा, भतीजा मुकेश शर्मा, चाची विद्यावती देवी, भाभो रामावती देवी और ग्रामीण मुस्मात शारदा कुंवर आदि ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने रमेश को शराब के नशे में गिरफ्तार करने के बाद उसकी पिटाई की है। उन्होंने आगे कहा कि रात में उसे कड़ाके की ठंड में उचित मात्रा में कंबल आदि नहीं दिया गया था, जिस वजह से उसकी मौत थाना के हाजत में ही हो गई थी। पुलिस ने उसे हाजत से टांगकर निकाला है, जिसके बाद मृत अवस्था में सिकटा अस्पताल लेकर गई है। वहीं, पुलिस के बचाव में डॉक्टरों ने भी मृत व्यक्ति को जीवित और गंभीर बताते हुए बेतिया के लिए रेफर कर दिया।

 

इधर, एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि सोमवार की शाम एसआई बबन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बॉर्डर पर गश्ती में तैनात थी। इसी बीच सिधवलिया रेलवे क्रॉसिंग के पास से शराब के नशे में रमेश शर्मा (मृतक) समेत बसंतपुर के दिनेश पटेल के बेटे राजकुमार पटेल (26) और शिवचन्द्र पटेल के बेटे मुन्ना पटेल (33) को गिरफ्तार किया गया था। तीनों को सुबह बेतिया न्यायालय में पेशी के लिए भेजने की तैयारी की जा रही थी, जिसे लेकर तीनों को हाजत से निकाला गया। तभी रमेश शर्मा जोर से कांपने लगा और लड़खडाने लगा था। तत्काल उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकटा ले जाया गया। जहां उसकी स्थिति दयनीय देख ओपीडी के डॉक्टर ने तुरंत बेतिया बेहतर इलाज के लिए भेज दिया। वहीं, अन्य दोनों गिरफ्तार शराबियों को न्यायालय में पेशी के लिए बेतिया भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि शराब के नशे गिरफ्तार तीनों का मेडिकल जांच सीएचसी में कराया गया था।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News