Bihar News : पार्षद प्रतिनिधि को अपराधियों ने मारी गोली, जमीनी विवाद में हुई घटना

11
Bihar News : पार्षद प्रतिनिधि को अपराधियों ने मारी गोली, जमीनी विवाद में हुई घटना

Bihar News : पार्षद प्रतिनिधि को अपराधियों ने मारी गोली, जमीनी विवाद में हुई घटना

भागलपुर जिले के नवगछिया पुलिस जिला में एक बार फिर अपराधियों ने गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया। मामला नवगछिया नगर परिषद के सिमरा गांव का है, जहां वार्ड संख्या-6 की पार्षद पूनम देवी के प्रतिनिधि बबलू झा (40) को बदमाशों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

Trending Videos

यह खबर भी पढ़ें-Election: गया टाउन विधानसभा सीट का ‘चक्का जाम’ बना मुद्दा; सत्ता का संग्राम में कहां फंसे मंत्री प्रेम कुमार?

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया घटनाक्रम 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने बबलू झा पर पीछे से गोलियां चलाईं, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़े। घटना के तुरंत बाद परिजनों ने उन्हें नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर उपचार के लिए भागलपुर के एक निजी क्लीनिक रेफर कर दिया गया। वहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताते हुए सिटी स्कैन कराने की सलाह दी।

लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद

घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि घायल बबलू झा का भागलपुर निवासी चंदन झा के साथ लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। परिजनों ने आशंका जताई है कि इसी जमीनी विवाद के कारण उन पर हमला किया गया। घायल की पत्नी खुशबू झा ने बताया, “पति ने चाय मांगी, हमने बनाकर दे दी। फिर जब वह घर से कुछ ही दूरी पर निकले तो पीछे से किसी ने गोली मार दी। जैसे ही हम मौके पर पहुंचे, हमलावर फरार हो चुके थे।”

यह खबर भी पढ़िए -Bihar Board Result : कल निकलेगा इंटर का रिजल्ट, ऐसे जानिए अपने परीक्षा परिणाम

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में जमीनी विवाद की बात सामने आ रही है, हालांकि सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। नवगछिया में बढ़ती आपराधिक घटनाओं से स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है। पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है और जल्द ही इस मामले में कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News