Bihar News : पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला बठिंडा कैंट से गिरफ्तार, जानिए क्या है आरोपी का बिहार कनेक्शन

2
Bihar News : पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला बठिंडा कैंट से गिरफ्तार, जानिए क्या है आरोपी का बिहार कनेक्शन

Bihar News : पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला बठिंडा कैंट से गिरफ्तार, जानिए क्या है आरोपी का बिहार कनेक्शन

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में बठिंडा कैंट से गिरफ्तार किया गया सुनील राम का संबंध बिहार के समस्तीपुर जिले का है। वह सिहमा गांव का रहने वाला है। गांव के लोग सुनील की गिरफ्तारी की सूचना के साथ स्तब्ध हैं। 

Trending Videos

यह खबर भी पढ़ें –Explainer : मेदांता पटना में फ्री इलाज मिलना क्यों मुश्किल, सदन में उठा सवाल तो सरकार ने अब क्या किया?

अचानक बदल गया था रहन-सहन

सुनील राम के संबंध मे लोगों का कहना है कि उसके पिता इंग्लिश राम की मौत हो चुकी है। गांव में मां और भाई का परिवार रहता है। गांव के लोगों को पहले से ही उसके रुतबे को देखकर शक होता था। गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद से गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है, लेकिन उसके भय से कोई कुछ बताने को तैयार नहीं है। नाम नहीं छापने की शर्त पर गांव के लोगों ने बताया कि स्व. इंगिलश राम के दो पुत्र हैं सुनील राम व अनिल राम। दोनों के पास गांव में घर की जमीन के अलावा कुछ भी नहीं है। फिर भी उसका परिवार ऐशो आराम की जिंदगी जी रहा है।

लग्जरी गाड़ी से आता था, साथ में बड़ी-बड़ी दाढ़ी वाले भी रहते थे 

ग्रामीणों ने बताया कि जब भी सुनील राम अपने गांव आता था तो लग्जरी गाड़ी से आता था। उसके साथ एक दो बाहरी लोग रहते थे। सभी के चेहरे पर बड़ी-बड़ी दाढ़ी रहती थी। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि इस बार होली के दौरान एक दिन के लिए घर आया था। लग्जरी कार में उसके अलावा दो लोग थे। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि उसके पास पिस्टल भी थी। पंजाब के बठिंडा में अपनी जमीन खरीद कर बड़ा घर बनाया हुआ है। गांव में भी घर किसी से कम नहीं है। दोनों भाई ऐशो आराम की जिंदगी जीता था।

यह खबर भी पढ़ें –Bihar: भाजपा ने कांग्रेस के ‘गायब पोस्टर’ पर कसा तंज, कहा- यह ओछी, राष्ट्रविरोधी और घटिया राजनीति की पराकाष्ठा

गिरफ्तारी की सूचना के बाद घर में लगा ताला

सुनील की गिरफ्तारी की सूचना के बाद अचानक ही परिवार के लोग घर में ताला लगाकर कहीं गायब हो गए हैं। देर शाम अचानक ही गांव में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। फिलहाल गांव में सुनील राम और उसके परिवार की गांव में खूब चर्चा हो रही है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News