Bihar News: ‘पलायन रोको नौकरी दो’ यात्रा पहुंची पूर्णिया, कहा- युवाओं में डोमिसाइल नीति को लेकर नाराजगी

36
Bihar News: ‘पलायन रोको नौकरी दो’ यात्रा पहुंची पूर्णिया, कहा- युवाओं में डोमिसाइल नीति को लेकर नाराजगी

Bihar News: ‘पलायन रोको नौकरी दो’ यात्रा पहुंची पूर्णिया, कहा- युवाओं में डोमिसाइल नीति को लेकर नाराजगी

बिहार में एक बार फिर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की ‘पलायन रोको नौकरी दो’ यात्रा दोबारा शुरू हो गई है। गुरुवार को कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार यात्रा में शामिल होने पूर्णिया पहुंचे। कांग्रेस कार्यालय गोकुल कृष्ण आश्रम में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कन्हैया कुमार ने पूर्णिया के किसानों की बदहाल स्थिति, मक्का में बिचौलियों की, रोजगार, सूखा नशा स्मैक जैसे मुद्दों पर अपनी बात रखी।

Trending Videos

कन्हैया ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, यहां मेरी कई लोगों से बातचीत हुई। इससे मैं स्थानीय मुद्दों से वाकिफ हो सका। युवाओं में डोमिसाइल नीति को लेकर नाराजगी है। मांग है कि बिहार में डोमिसाइल नीति लागू होना चाहिए। युवाओं का बिहार से बाहर जाने पर लोग बिहारी कह कर अपमानित करते हैं और अपने राज्य में भी बिहारी होने का कोई लाभ नहीं। पलायन, जुट और चीनी मील के कारखानों के बंद होने, एयरपोर्ट के मुद्दे पर भी अपनी बात खुलकर रखी।

यह भी पढ़ें: मौत के बाद फूटा गुस्सा, लोगों ने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन

किसी जमाने में पूर्णिया सीमांचल और कोसी का सेंटर पॉइंट हुआ करता था। इसी से टूटकर चार जिले बने। लेकिन आज राजनीतिक उपेक्षा और राजनीतिक प्रतिनिधित्व की कमी के कारण पूर्णिया लगातार पिछड़ता जा रहा है। सरकारी इकाई को यहां से उठाकर क्षीण और शिफ्ट कर दिया जाता है। पूर्णिया व्यापार और शिक्षा का केंद्र रहा है, मगर आज ऐसी स्थिति है कि विकास की जो धारा पटना से चलती है, पूर्णिया को काटकर क्षीण और शिफ्ट हो जाती है। पूर्णिया के लोगों को इलाज करने के लिए कोलकाता पर निर्भर रहना पड़ता है। अब जरूरत है पूर्णिया को विकास की धारा से जोड़कर रखने की। पूर्णिया के लोगों ने यात्रा में सहयोग किया, इसके लिए यहां की जनता का आभारी हूं।

यह भी पढ़ें: आपत्तिजनक हालत में शादीशुदा महिला के साथ पकड़ाया युवक, ग्रामीणों ने बेरहमी से पीटा

कन्हैया कुमार ने आगे कहा कि चुनाव से यात्रा का कोई लेना देना नहीं। विधानसभा चुनाव में प्रचार करने या उनके चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि चुनाव आने पर ये निर्णय करेंगे कि उन्हें चुनाव लड़ना है या नहीं। वक्फ बोर्ड पर बोलते हुए कन्हैया कुमार ने कहा, बिल को लेकर बीजेपी की नियत में खोट है। इसके जरिए बीजेपी समाज में मतभेद पैदा करना, बांटना और नफरत फैलाना है। बीजेपी की एक ही मनसा रही है कि संप्रदाय के आधार पर कैसे समाज को विभाजित कर दिया जाए।

सरकार कह रही है हम मुसलमान की जमीन लेकर मुसलमान को अमीर बनाएंगे। जबकि यूपी में बीजेपी ने मुस्लिम भाइयों को कहा कि अपने छत पर आप नमाज नहीं कर सकते। जब सरकार अपने छत से ही नवाज पढ़ने की इजाजत नहीं दे रही तो क्या इस बात पर विश्वास किया जा सकता है कि मुस्लिमों की जमीन लेकर बीजेपी मुसलमानों को ही ये जमीन देगी। इस बिल से समाज में विभाजन और नफरत की स्थिति पैदा होगी। कांग्रेस ने पहले ही अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है। अंग्रेज की फूट डालो राज करो पर भाजपा देश में काम कर रही है।

यह भी पढ़ें: लाल सलाम के नाम पर मांगी जा रही थी रंगदारी, नक्सली मूवमेंट की खबर से दहशत में है व्यवसायी

बता दें कि गुरुवार को कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ‘पलायन रोको नौकरी दो’ यात्रा में शामिल हुए। कन्हैया की ये यात्रा पूर्णिया नेशनल डिग्री कॉलेज कैंपस रामबाग से निकाली गई। जो बिहार टॉकीज रोड, लाइन बाजार, शिव मंदिर रोड, रजनी चौक, लखन चौक, झंडा चौक होती हुई गोकुल कृष्ण आश्रम पहुंची। यहां प्रेस वार्ता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं संग बैठक में शामिल हुए। यहां से कन्हैया की यात्रा दोबारा से शुरू हुई। जो आरएन साह चौक, टैक्सी स्टैंड, आस्था मंदिर रोड, फोर्ड कंपनी चौक, गिरिजा चौक, थाना चौक, मधुबनी होती हुई मंझली चौक पर आकर संपन्न हुई।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News