Bihar News : नीतीश ने किया दो मेगा प्रोजेक्‍ट मीठापुर- महुली एलिवेटेड रोड और पटना-गया-डोभी NH का दौरा, जल्‍द मिलेगा सुविधाओं का तोहफा

196
Bihar News : नीतीश ने किया दो मेगा प्रोजेक्‍ट मीठापुर- महुली एलिवेटेड रोड और पटना-गया-डोभी NH का दौरा, जल्‍द मिलेगा सुविधाओं का तोहफा

Bihar News : नीतीश ने किया दो मेगा प्रोजेक्‍ट मीठापुर- महुली एलिवेटेड रोड और पटना-गया-डोभी NH का दौरा, जल्‍द मिलेगा सुविधाओं का तोहफा

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार का खास फोकस बिहार की सड़कों पर रहा है। इसी चरण में नीतीश कुमार ने दो मेगा प्रोजेक्‍ट मीठापुर- महुली एलिवेटेड रोड और पटना-गया-डोभी राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया। मीठापुर फ्लाईओवर के दक्षिण-पश्चिमी किनारे को रामगोविंदसिंह माहुली हॉल्ट से जोड़ने वाली 8.86 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड सड़क बनाई जा रही है।

 

नीतीश कुमार, मुख्‍यमंत्री बिहार फाइल फोटो
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बुधवार को सड़क के माध्यम से पटना जिले के क्षेत्र में विभिन्न स्थानों का दौरा किया। नीतीश कुमार ने दो मेगा परियोजनाओं, मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड और पटना-गया-डोभी राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान नीतीश ने अधिकारियों से दोनों परियोजनाओं पर चल रहे निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री सचिवालय और सड़क निर्माण विभाग (RCD) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ, नीतीश ने सबसे पहले मीठापुर फ्लाईओवर चौराहे का रुख किया, जहां अधिकारियों ने उन्हें विभिन्न मॉडल्‍स के माध्यम से मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड पर चल रहे काम के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। बताते चलें कि, मीठापुर फ्लाईओवर के दक्षिण-पश्चिमी किनारे को रामगोविंदसिंह माहुली हॉल्ट से जोड़ने वाली 8.86 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड सड़क 668 करोड़ रुपए की लागत से बनाई जा रही है।

Purnia News : ‘पीने क्यों गया था..पीया तो मर गया’, समाज सुधार यात्रा के दौरान पूर्णिया में बरसे सीएम नीतीश

पटना-गया-डोभी हाईवे पर चल रहे निर्माण का लिया जायजा
इसके बाद सीएम ने पटना-गया-डोभी एनएच के चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के लिए करबिगहिया और सिपारा होते हुए माहुली का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान आरसीडी अधिकारियों ने नीतीश कुमार को डायग्राम के जरिए उन्हें एनएच के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया।

Madhepura News : पहले काला जैकेट उतारो फिर एंट्री, मधेपुरा में था नीतीश का कार्यक्रम, Watch Video

कोर्ट ने दिया था 4 से 6 लेन करने का आदेश
लगभग एक महीने पहले, पटना उच्च न्यायालय ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को पटना-गया-डोभी सड़क को चार से छह लेन तक विस्तारित करने पर विचार करने का निर्देश दिया था। सीएम ने कहा, ‘हर साल बड़ी संख्या में लोग अपने पूर्वजों और माताओं को पिंडदान करने के लिए गया में आते हैं। पटना-गया-डोभी एनएच निर्माण पूरा होने के बाद पटना से गया जाना अधिक सुविधाजनक होगा। इससे यहां आने वाले पर्यटकों को लाभ होगा।’

Nitish Kumar : बाबा सिंहेश्वर के दरबार में सीएम नीतीश ने लगाई हाजिरी, समाज सुधार अभियान के तहत पहुंचे थे मधेपुरा

स्‍थानीय लोगों से मिले नीतीश कुमार
माहुली में, नीतीश ने कुछ निवासियों से भी बात की और उनकी चिंताओं के बारे में जानकारी ली। स्‍थानीय लोगों ने मुख्‍यमंत्री से‍ मिलकर अधिकारियों से उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करवाने की गुहार लगाई। सीएम एनएच का निरीक्षण कर मसौढ़ी-पितवास-नौबतपुर मार्ग से दानापुर पहुंचे। उन्होंने प्रस्तावित दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड के विभिन्न पहलुओं के बारे में पूछताछ की और पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि इसके निर्माण के संबंध में रेलवे के साथ बातचीत समाप्त हो गई है। उन्होंने कहा, ‘सड़क बिहटा जाने वाले लोगों के लिए अधिक सुविधा प्रदान करेगी।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : bihar news, nitish kumar visited, two mega projects mithapur-mahuli elevated road, will get the gift of facilities
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News