Bihar News: नालंदा में महिला की हत्या, इनलोगों ने घर घुसकर मारी गोली; पति दिल्ली में नौकरी करता है h3>
{“_id”:”67ac2c7f665a05291a006cd7″,”slug”:”bihar-news-woman-murdered-in-nalanda-these-people-entered-the-house-and-shot-her-husband-works-in-delhi-2025-02-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News: नालंदा में महिला की हत्या, इनलोगों ने घर घुसकर मारी गोली; पति दिल्ली में नौकरी करता है”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
घटना के बाद लगी भीड़। – फोटो : NEWS4SOCIAL
विस्तार
नालंदा में महिला की गोलीमार हत्या कर दी गई। घटना नूरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत मेंयार गांव की है। अपराधियों मंगलवार मध्य रात्रि घर घुसकर महिला को गोली मार दी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मृत महिला की पहचान मेयार गांव निवासी भूषण यादव की पत्नी अनीता देवी (35) के रूप में की गई।
Trending Videos
गोली छाती के दाहिने तरफ लगी
मृत महिला की बहन की बेटी ने बताया कि मंगलवार मध्य रात में मौसरे भाई से फोन पर सूचना मिली की मौसी की गोली मार हत्या कर दी गई है। इसके बाद आननफानन में सुबह गांव पहुंचे। जहां पुलिस पहले से मौजूद थी। इसके बाद शव के पोस्टमार्टम को लेकर बिहार शरीफ सदर अस्पताल पहुंचे। गोली छाती के दाहिने तरफ लगी है। इधर, ग्रामीणों का कहना है कि भूषण यादव दिल्ली में नौकरी करता है। यहां पर अनीता देवी अपने 13 साल के बेटे के साथ रहती थी। आशंका है कि किसी जान पहचान के युवक ने ही अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अनिता देवी की हत्या की है।
हत्यारों की तलाश में छापेमारी चल रही
इस मामले में सदर एसडीपीओ टू संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि रात्रि करीब 1:30 बजे नूरसराय थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि मेयार गांव में एक महिला की गोली मार हत्या कर दी गई है। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं एफएसएल की टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओ पर जांच पड़ताल कर रही है। हत्यारों की तलाश में छापेमारी चल रही है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – BiharNews