Bihar News: तेज रफ्तार बस ने बाइक सवारों को कुचला, हादसे में एक व्यक्ति की मौत; एक गंभीर घायल

4
Bihar News: तेज रफ्तार बस ने बाइक सवारों को कुचला, हादसे में एक व्यक्ति की मौत; एक गंभीर घायल

Bihar News: तेज रफ्तार बस ने बाइक सवारों को कुचला, हादसे में एक व्यक्ति की मौत; एक गंभीर घायल

रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के देवराढ़ छावनी के पास रविवार की दोपहर एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज सासाराम सदर अस्पताल में चल रहा है। इस दुर्घटना के बाद से पूरे उभांव गांव में शोक छा गया है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Trending Videos

यह भी पढ़ें- Bihar Police:मुंगेर में एएसआई की हत्या के बाद अब पुलिस टीम पर हमला, एक जवान घायल; जानें पूरा मामला

 

पत्नी को बस पर चढ़ाकर लौट रहे थे घर

जानकारी के अनुसार, उभांव गांव निवासी विपुल तिवारी अपनी पत्नी को बस पर चढ़ाने के बाद एक अन्य व्यक्ति चितरंजन कुमार के साथ बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान देवराढ़ छावनी के पास एक अनियंत्रित बस ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विपुल तिवारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ बैठे चितरंजन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

इलाज के लिए सासाराम रेफर

घायल चितरंजन कुमार को स्थानीय लोगों की मदद से पहले चेनारी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं, सीएससी के चिकित्सक डॉ. योगेश तिवारी ने पुष्टि की कि सड़क हादसे में लाए गए दो व्यक्तियों में से एक विपुल तिवारी की पहले ही मौत हो चुकी थी। जबकि दूसरे घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें- Bihar News:भैया के ससुराल होली खेलने आए युवक की ग्रामीणों ने करा दी शादी, पूरा गांव बना गवाह; देखें तस्वीरें

 

चार बच्चों के पिता थे विपुल

मृतक विपुल तिवारी की उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है। वह अपने पीछे तीन बेटियां और एक बेटा छोड़ गए हैं। जैसे ही इस दुखद समाचार की सूचना गांव पहुंची, पूरे उभांव गांव में मातम फैल गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

 

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही चेनारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News