Bihar News: जदयू विधायक के बयान पर चिराग के जीजा बोले- कुछ लोगों को चर्चा में रहना चाहते हैं

5
Bihar News: जदयू विधायक के बयान पर चिराग के जीजा बोले- कुछ लोगों को चर्चा में रहना चाहते हैं

Bihar News: जदयू विधायक के बयान पर चिराग के जीजा बोले- कुछ लोगों को चर्चा में रहना चाहते हैं


लोजपा (रामविलास) के सांसद अरुण भारती ने नेताओं के साथ बैठक की।
– फोटो : NEWS4SOCIAL

विस्तार


खगड़िया जिले के परबत्ता विधानसभा के जदयू विधायक संजीव कुमार के विवादित बयान पर चिराग के जीजा एवं जमुई सांसद अरुण भारती ने कहा कि कुछ लोग अपने बिगड़ैल बोल के कारण सुर्खियां में रहना चाहते हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि NDA में कोई मतभेद नहीं है। यदि को निर्णय लेना होगा तो वह NDA के अधिकारी लेंगे।

Trending Videos

किसी के लिए को सीट रिजर्व नहीं है

मंत्री अशोक चौधरी द्वारा शेखपुरा जिला के दोनों सीट बरबीघा एवं शेखपुरा में जदयू प्रत्याशी उतारने के सवाल पर सांसद ने कहा कि किसी के लिए को सीट रिजर्व नहीं है। यह तय गठबंधन के पांचों दल बैठकर करेंगे। उसके बाद कौन सीट किसके खाते में जाएंगे उसकी घोषणा कर दी जाएगी।

कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया

अरुण भारती अपने दौरे के तहत बुधवार की सुबह अपने संसदीय क्षेत्र जाने के क्रम शेखपुरा के मेहुस मोड़ के समीप पार्टी कार्यालय में कही। शेखपुरा पहुंचने पर लोजपा (रा.)के जिलाध्यक्ष इमाम ग़ज़ाली के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।

विधायक और सांसद के बीच वाक युद्ध

खगड़िया में जदयू विधायक संजीव कुमार और लोजपा (रामविलास) सांसद राजेश वर्मा के बीच वाक युद्ध का खामियाजा एनडीए गठबंधन को उठाना पड़ सकता है। एक तरफ जदयू विधायक द्वारा सांसद और बनिया समाज पर की गई आपत्तिजनक बात को विरोधियों द्वारा तूल दिया जा रहा है। वहीं सांसद खेमा भी इसके विरोध में पूरी तरह लामबंद दिख रहा है। ऐसे में एनडीए गठबंधन के नेताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में नुकसान पहुंचने का भी आशंका है। 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News