Bihar News: जदयू नेता के घर पर चढ़कर फायरिंग, बाल-बाल बचे; सीसीटीवी में दिखे बदमाश

1
Bihar News: जदयू नेता के घर पर चढ़कर फायरिंग, बाल-बाल बचे; सीसीटीवी में दिखे बदमाश

Bihar News: जदयू नेता के घर पर चढ़कर फायरिंग, बाल-बाल बचे; सीसीटीवी में दिखे बदमाश

मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र में बाइक सवार हथियार से लैस हो कर पहुंचे दो अपराधियों ने जनता दल यूनाइटेड के महानगर उपाध्यक्ष और अखिल भारतीय क्षत्रिय महा सभा के जिला अध्यक्ष पप्पू सिंह के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। अपराधियों ने इस दौरान में करीब आधा दर्जन फायरिंग किया, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया।घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से लगभग आधा दर्जन खोखा बरामद किया है। घटना मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग चौड़ी मोहल्ले की है।

Trending Videos

यह खबर भी पढ़ें –Bihar Weather: पटना समेत इन जिलों में आंधी, बारिश और वज्रपात का रेड अलर्ट, मौसम विभाग ने कहा- सावधान रहें

 घटना के संबंध में लोगों का कहना है कि जदयू नेता पप्पू सिंह अपने एक रिश्तेदार के साथ कार से घर पर पहुंचे थे। वह जैसे ही अपने घर के गेस्ट रूम में प्रवेश करने लगे, उसी समय एक बाइक पर सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। लगातार हो रही गोली की आवाज सुन कर जदयू नेता पप्पू सिंह दूसरे घर में जा छिपे। अपराधी इस दौरान उनके घर के खिड़की, बुलेट बाइक और दरवाजे पर फायरिंग की है।

जदयू नेता पप्पू सिंह ने बताया कि देर शाम को हम अपने घर पर आए हुए थे इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी आए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी है।इस घटना से हम और हमारा परिवार सहम गया है। बाइक से दो अपराधी पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि मैं खुद सामाजिक स्तर पर सक्रिय व्यक्ति हूं और आम व्यक्तियों की दुख और परेशानी में शामिल रहता हूं। उन्होंने कहा कि मेरा किसी भी व्यक्ति विशेष से कोई शिकायत नहीं है। पुलिस इस मामले में अपराधी को पकड़ कर कार्रवाई करे। घटना से क्षेत्र में दहशत बना हुआ है।

यह खबर भी पढ़ें -Bihar : मुख्यमंत्री के गृह जिले में प्रशांत किशोर बोले- बिहार का नेतृत्व करने की हालत नहीं दिख रहे सीएम नीतीश

घटना के संबंध में मिठनपुरा थाना के थानाध्यक्ष राम इकबाल प्रसाद ने बताया कि घर पर फायरिंग किये जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। मौके से करीब आधा दर्जन गोली का खोखा बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। बयान लिया जा रहा है। पास में लगे हुए एक सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है कि एक बाइक पर सवार दो बदमाश भागते हुए नजर आए हैं। पहचान की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News